हालात

दिल्ली में 3 मई से शुरु होगा 18-44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान, बिना अपाइंटमेंट नहीं लगेगा टीका

दिल्ली में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान सोमवार 3 मई से शुरु होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए दिल्ली को 4.5 लाख वैक्सीन मिल गई हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपाइंटमेंट लिए बिना वैक्सीनेशन सेंटर न जाएं।

दिल्ली : Getty Images
दिल्ली : Getty Images sumit dayal

दिल्ली में सोमवार 3 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरु होगा। दिल्ली को इसके लिए 4.5 लाख वैक्सीन मिलीं हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील कि है की ऑनलाइन पंजीकरण में मिले समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं। 18 साल से उपर के लोगों के लिए शनिवार से वैक्सीन लगाने की सांकेतिक शुरूआत हो चुकी है। दिल्ली को मिली 4.5 लाख वैक्सीन दिल्ली के सभी जिलों में वैक्सीन वितरित की जा रही है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से उपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की एक तरह से सांकेतिक शुरूआत की गई है। अभी दिल्ली में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक ही सेंटर चालू हुआ है। हमारे पास 4.50 लाख वैक्सीन आ गई हैं। हम प्राप्त वैक्सीन को सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 मई से बड़े स्तर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, गोल्डी बराड़ के चार शार्पशूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सात पिस्तौल बरामद

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1,022 अंक चढ़ा, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर के करीब और सोना-चांदी भी चमके

  • ,
  • बिहार: बेटे को मंत्री बनाते ही उपेंद्र कुशवाहा को झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई नेताओं का पार्टी से इस्तीफा

  • ,
  • खेल: WTC तालिका में पांचवें स्थान पर खिसका भारत और गंभीर ने बताया कौन करेगा उनके भविष्य का फैसला

  • ,
  • प्रदूषण के कारण डिजिटल सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस ने हालात को गंभीर बताते हुए दिया संकेत