हालात

दिल्ली चुनाव: 'तो BJP की जीत में इसने की मदद?', अब बिहार में होगा खेला!

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, ‘आप’ को इससे सबक सीखना चाहिए। उसे 10 प्रतिशत से अधिक वोटों का नुकसान हुआ है। उसे इस बात पर विचार करना चाहिए कि उसने आम आदमी का विश्वास कैसे खो दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि दिल्ली में सत्ता विरोधी भावना ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ काम किया और ऐसी ही भावना बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (आरजेडी) को भी नुकसान पहुंचाएगी। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

वामपंथी नेता ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस बात को खारिज कर दिया कि कांग्रेस ने ‘आप’ के वोट काटे, जिसके कारण अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा।

Published: undefined

भट्टाचार्य ने कहा, "दिल्ली में देखा गया है कि लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, लेकिन विधानसभा चुनाव में ‘आप’ का समर्थन किया। इस बार, ऐसे मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के पक्ष में वोट दिया।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और ‘आप’ के बीच बेहतर समझ होती, तो बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलती।

Published: undefined

भट्टाचार्य ने कहा, "लेकिन ‘आप’ को इससे सबक सीखना चाहिए। उसे 10 प्रतिशत से अधिक वोटों का नुकसान हुआ है। उसे इस बात पर विचार करना चाहिए कि उसने आम आदमी का विश्वास कैसे खो दिया।"

भाकपा (माले) लिबरेशन के नेता ने हालांकि आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव "स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से नहीं हुए" और निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को डराने-धमकाने और मतदाता सूची में हेराफेरी की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया।

Published: undefined

वामपंथी नेता ने कहा, "महाराष्ट्र में इन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया, जहां बीजेपी और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत हासिल की थी। ​​दिल्ली में भी यही कहानी दोहराई गई। अगर चीजें इसी तरह चलती रहीं, तो चुनाव एक तमाशा बनकर रह जाएंगे।"

आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव ने हाल में कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन "लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए" किया गया था, जिसे मीडिया के एक वर्ग ने क्षेत्रीय दलों द्वारा कांग्रेस को समायोजित करने की अनिच्छा का संकेत बताया।

Published: undefined

तेजस्वी यादव के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर वाम नेता ने कहा, "वह बयान दिल्ली में कांग्रेस और ‘आप’ के अलग-अलग चुनाव लड़ने के संदर्भ में दिया गया था, लेकिन बिहार में महागठबंधन बहुत पुराना है। हमने 2020 में एक साथ चुनाव लड़ा और 2025 में फिर से साथ लडेंगे। हम यहां बीजेपी को हराएंगे, जैसा हमने पड़ोसी राज्य झारखंड में किया। दिल्ली में 10 साल के शासन के खिलाफ विरोध की लहर ‘आप’ पर भारी पड़ी। बिहार के लोग 20 साल से बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशासन को झेल रहे हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined