हालात

एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें! ट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर का सौदा तोड़ने पर मस्क पर ठोका मुकदमा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कहा कि 44 अरब अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने के फैसले पर मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के खिलाफ उनकी तरफ से सोशल मीडिया फर्म खरीदने के सौदे को खत्म करने के लिए मुकदमा दायर किया है। यह कदम टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा 44 अरब अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने के बाद उठाया गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कहा कि 44 अरब अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने के फैसले पर मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्विटर ने डेलवेयर कोर्ट से गुजारिश की है कि वह मस्क को आदेश दे कि ट्विटर डील उसी कीमत (54.20 डॉलर प्रति शेयर) पर पूरी की जाए।

Published: 13 Jul 2022, 10:45 AM IST

कोर्ट ने एलन मस्क के खिलाफ फैसला दिया तो कितना जुर्माना देना होगा?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के मुताबिक, अगर कोई भी पार्टी इसे रद्द करती है, तो उसे 1 बिलियन डॉलर यानि लगभग 7,904 करोड़ रुपये की टर्मिनेशन फी भरनी होगी।

Published: 13 Jul 2022, 10:45 AM IST

एलन मस्क ने क्यों रद्द किया था ट्विटर को खरीदने का सौदा?

स्पूतनिक के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फर्जी (बॉट) अकाउंट्स की सही संख्या छिपाने और इस बारे में मांगी गई पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया और उन्होंने इसी आधार पर डील कैंसल करने का ऐलान किया।

बीते 9 जुलाई को खबर आई थी कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त कर दिया है। मस्क की कानूनी टीम ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि वह सौदे को समाप्त कर रहा है, क्योंकि ट्विटर उनके समझौते के भौतिक उल्लंघन में था और बातचीत के दौरान झूठे और भ्रामक बयान दिए थे।

Published: 13 Jul 2022, 10:45 AM IST

डील तोड़ने के बाद ट्विटर ने मस्क को दी थी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

एलन मस्क द्वारा सौदा तोड़ने की घोषणा के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह एलन मस्क पर मुकदमा दर्ज करेगा। ट्विटर के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा था, "बोर्ड मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तो पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीत हासिल करेंगे।"

Published: 13 Jul 2022, 10:45 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Jul 2022, 10:45 AM IST