हालात

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अभियान जारी

सेना ने बताया कि खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान सतर्क भारतीय सेना के जवानों का 10 अगस्त 2025 की सुबह किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवादियों के साथ सामना हुआ, जिसके बाद गोलीबारी हुई। अभियान अभी भी जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दुल इलाके में रविवार सुबह भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।

भारतीय सेना के वाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों के अभियान की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान सतर्क भारतीय सेना के जवानों का 10 अगस्त 2025 की सुबह किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवादियों के साथ सामना हुआ, जिसके बाद गोलीबारी हुई। अभियान अभी भी जारी है।"

Published: undefined

घाटी में भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है। इससे पहले शुक्रवार देर रात को कुलगाम जिले के अखल देवसर वन क्षेत्र में चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान अपने 10वें दिन प्रवेश कर गया। इसमें एक स्थानीय नागरिक मारा गया है। इस अभियान में सेना के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, "दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुक्रवार को रात भर जारी रही, जिसमें दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए।"

Published: undefined

शुक्रवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए थे। इनमें से दो की मौत हो गई। दोनों सैनिकों की पहचान 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कांस्टेबल हरमिंदर सिंह और लांस नायक प्रीतपाल सिंह के रूप में हुई है।

चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "चिनार कोर अपने वीर सैनिकों, लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देता है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण दिए। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा। भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोकग्रस्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड के धराली में 68 लोगों के लापता होने की पुष्टि, सरकार ने कहा- खोजबीन और बचाव कार्य जारी

  • ,
  • शिरोमणि अकाली दल को लेकर लड़ाई जारी, बादल गुट ने अलग हुए गुट के खिलाफ आपराधिक शिकायत करने की दी धमकी

  • ,
  • ‘वोट चोरी’ के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, 14 अगस्त को ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च’ से होगी शुरुआत

  • ,
  • योगेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किए बिहार की वोटर लिस्ट में 'मृत बताए गए' दो जिंदा वोटर, अदालत हैरान

  • ,
  • दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी और यूक्रेन ने रूस के हीलियम प्लांट को बनाया निशाना