हालात

बिहार में खाद की कमी से जूझ रहे किसान, लालू यादव का नीतीश पर हमला, कहा- ये किसान के सबसे बड़े दुश्मन हैं

आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में खाद ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में खाद ही नहीं है। किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे है। मुख्यमंत्री सहित डबल इंजन सरकार कानों में तेल डाल, आंखों पर पट्टी बांध और नींद की गोलियां खाकर सोए हुए है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में रबी फसल की बुआई की तैयारी में जुटे किसान उर्वरक के गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। उर्वरकों की कमी के कारण किसानों की फसल पर असर पड़ने की संभावना बनने लगी है। कई जिलों में किसानों को उर्वरक के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहे हैं।

राज्य में उर्वरक की किल्लत होने की बात सरकार भी स्वीकार कर रही है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर खाद की किल्लत दूर कर ली जाएगी।

Published: 07 Dec 2021, 12:38 PM IST

आम तौर पर माना जाता है कि किसानों को नवंबर और दिसंबर महीने में खाद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। कृषि विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में इन दो महीनों में करीब 41 प्रतिषत खाद की कम आपूर्ति हुई है। खाद को लेकर राज्य में राजनीति भी प्रारंभ हो गई है।

आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में खाद ही नहीं है। आरजेडी नेता ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ''बिहार में खाद ही नहीं है। किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे है। मुख्यमंत्री सहित डबल इंजन सरकार कानों में तेल डाल, आंखों पर पट्टी बांध और नींद की गोलियां खाकर सोए हुए है।''

उन्होंने कहा कि ''ये किसान के सबसे बड़े दुश्मन है। फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तो दूर ये खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे। धिक्कार है!''

Published: 07 Dec 2021, 12:38 PM IST

इधर, सरकार भी राज्य में खाद की किल्लत को स्वीकार कर रही है। बिहार में खाद की किल्लत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि खाद की कुछ दिक्कत है। इसको लेकर बिहार के कृषि मंत्री ने भी केंद्र सरकार से भी बात की है। कृषि मंत्री और मुख्य सचिव ने पत्र भी लिखा है।

उन्होंने कहा, ''इसको लेकर हमने केंद्रीय मंत्री से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि 7 दिनों के अंदर बिहार में खाद की पर्याप्त खेप पहुंच जायेगी। इसको लेकर हमने अपने मंत्री और अधिकारियों को कनसस रहने को कहा है। एक दो दिनों के बाद हम फिर से बिहार में खाद की उपलब्धता को लेकर समीक्षा करेंगे।''

उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि खाद की उपलब्धता में कुछ कमी आई थी, इसको लेकर केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि कुछ दिनों में समस्या का हल निकल जायेगा।

Published: 07 Dec 2021, 12:38 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 Dec 2021, 12:38 PM IST