हालात

करनाल प्रशासन के साथ वार्ता फिर बेनतीजा, सचिवालय का घेराव जारी रखेंगे किसान, नई रणनीति पर भी मंथन जारी

आज की बैठक में सरकार की ओर से अधिकारियों ने 28 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान किसानों के सिर पर डंडे मारने का आदेश देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। इससे पहले भी प्रशासन के साथ किसान नेताओं ने बैठक हुई थी, जिसका कोई परिणाम नहीं निकला था।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

हरियाणा के करनाल में मंगलवार को किसान महापंचायत के बाद लघु सचिवालय पर धरने पर बैठे किसानों और जिला प्रशासन के बीच आज फिर हुई बातचीत भी खट्टर सरकार की हठ के कारण बेनतीजा रही, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन जारी रखते हुए नई रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है। किसान 28 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान किसानों के सिर पर डंडे मारने का आदेश देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Published: undefined

एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई और मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार दोपहर को करनाल प्रशासन के साथ बैठक की, जिसमें प्रमुख किसान नेता शामिल रहे। जिला प्रशासन के साथ लगातार दूसरे दिन हुई बैठक भी बेनतीजा रही। बैठक में सरकार की ओर से अधिकारियों ने अधिकारी पर कार्रवाई की मांग मानने से साफ इनकार कर दिया। इससे पहले मंगलवार को भी प्रशासन के साथ किसान नेताओं ने बैठक की थी, जिसमें कोई परिणाम नहीं निकल पाया था।

Published: undefined

जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेने वाले 13 किसान प्रतिनिधियों में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव शामिल रहे। बैठक में जाने से पहले राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को करनाल तक सीमित करने की साजिश कर रही है, जो सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध जारी रहेगा और वह करनाल में प्रदर्शन में अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करेंगे और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करना चाहेंगे।

Published: undefined

इससे पहले, किसान नेताओं ने आपस में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक और मौका देने का फैसला किया, जिन्होंने 28 अगस्त को पुलिस को विरोध करने वाले किसानों पर बलप्रयोग का निर्देश दिया था। बैठक में बीकेयू के नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, करनाल स्थित बीकेयू नेता जगदीप सिंह चढूनी और कई अन्य किसान संगठनों के प्रतिनिधी शामिल रहे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined