हालात

पहले चरण में ही पश्चिम यूपी की हवा ने बीजेपी का सफाया कर दिया, ‘पहला शो फ्लॉप’ : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव के पहले ही दौर ने बीजेपी के शो को फ्लॉप कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जल्द ही सफाया होने जा रहा है।

फोटो सौजन्य : @yadavakhilesh/X
फोटो सौजन्य : @yadavakhilesh/X 

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने बीजेपी का सफाया कर दिया है। यादव शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा क्षेत्र के सिकंदराबाद (बुलंदशहर) में समाजवादी पार्टी (‘इंडिया’ गठबंधन) के प्रत्याशी डॉ महेन्द्र सिंह नागर के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ''पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने बीजेपी का सफाया कर दिया है और बीजेपी का पहला शो ही फ्लॉप हो गया है।''

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीट सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में शुक्रवार को मतदान हुआ। इसमें अधिकांश सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आती हैं। सपा प्रमुख यादव ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ''न ही इनकी कहानी किसी को पसंद आ रही है और ना ही इनके डायलॉग किसी को पसंद आ रहे हैं और पहला ही 'शो' (पहले चरण का चुनाव) फ्लॉप हो गया है, खिड़की पर कोई टिकट लेने भी नहीं जा रहा है।''

Published: undefined

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा था और कहा कि फिल्म "दो शहजादे की जोड़ी" की शूटिंग चल रही है, लेकिन उनकी फिल्म पहले ही ‘रिजेक्ट’ हो चुकी (नकारी जा चुकी) है। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, ''पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार ही भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर रहा है, पीडीए ही राजग को हराएगा।''

यादव ने आरोप लगाया, ''भाजपा का झूठ और लूट जनता के सामने उजागर हो गया है। पिछले दस साल में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला है। भाजपा सबसे झूठी पार्टी है।'' अखिलेश यादव ने कहा, ''किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी से झूठ बोला। भाजपा ने सभी से विश्वासघात किया है। गाजियाबाद से गाजीपुर तक जनता भाजपा का सफाया करेगी।''

Published: undefined

सपा प्रमुख ने कहा, “ ‘इंडिया’ गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है। जनता चाहती थी गठबंधन बने। गठबंधन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सभी हैं।” यादव ने कहा कि किसान और नौजवान भाजपा के खिलाफ हैं, भाजपा की सरकार जानी तय है। उन्‍होंने दावा किया, ''भाजपा सरकार ने चुनावी बॉण्ड के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया, पूरे देश में लूट मचाई है। चुनावी बॉण्ड की चोरी जबसे पकड़ी गयी है, भाजपा के लोग घबरा गये हैं। चुनावी बॉण्ड का नाम सुनते ही भाजपा के कई नेताओं को बेहोशी छा जाती है। वे इलेक्ट्रॉल पाउडर की मांग करने लगते हैं।''

यादव ने आरोप लगाया, “ भाजपा भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की गोदाम बन गयी है तथा अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को आज भाजपा में ही जगह मिल रही है। सारे अपराधी और भ्रष्टाचारियों को भाजपा संरक्षण दे रही है।”

Published: undefined

वहीं, लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, यादव ने भरोसा दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर युवाओं को फौज की पक्की नौकरी दी जाएगी। भाजपा नीत सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए सेना की पक्की नौकरी को अग्निवीर में बदल दिया गया और (सेना की) नौकरी आधी अधूरी कर दी गई। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की मुआवजे की समस्या को खत्म करेगी और किसानों की जमीनों का सही मुआवजा देगी।

यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों ने किसानों, बिल्डरों, उपभोक्ताओं आदि सभी को उलझा दिया है। यादव ने चुनावी बॉण्ड योजना का हवाला देते हुए कहा कि चंदा तो पांच-10 हजार रुपये दिया जाता है, 50- सौ करोड़ और एक हजार करोड़ रुपये चंदा कोई नहीं देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन भाजपा ने हजारों करोड़ रुपये की चंदा वसूली की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined