हालात

उत्तराखंड के टिहरी जिले में कुंजापुरी के पास खाई में गिरी बस, हादसे में 5 लोगों की मौत, 23 घायल

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग गुजरात और दिल्ली से कुंजापुरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुंजापुरी से पहले यह हादसा हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तराखंड के टिहरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कुंजापुरी के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है। 23 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में गुजरात और दिल्ली के श्रद्धालु सवार थे।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग गुजरात और दिल्ली से कुंजापुरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुंजापुरी से पहले यह हादसा हो गया। ऋषिकेश से कुंजापुरी की दूरी करीब 23 किमीटर है।

खबरों के मुताबिक, बस में 28 लोग सवार थे। बस संख्या Uk07pa 1769 हिंडोलाखाल के पास करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एएसपी जेआर जोशी टिहरी गढ़वाल ने हादसे में पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ यात्री गुजरात और कुछ दिल्ली के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined