राजधानी दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की योजना को फिलहाल टाल दिया गया है। इस मामले पर दिल्ली सरकार के आग्रह पर आज हुई वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की बैठक में ऐसी पुरानी गाड़ियों को ईंधन न देने और जुर्माना लगाने के फैसले को 1 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया। अब यह नियम इस साल नवंबर महीने की पहली तारीख से लागू किया जा सकता है। तब दिल्ली के साथ ही एनसीआर के पांच जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा।
Published: undefined
दिल्ली सरकार द्वारा 1 जुलाई से ओवरएज्ड वाहनों को ईंधन नहीं देने के फैसले की समीक्षा करने के लिए गुजारिश किए जाने के बाद आज सीएक्यूएम की बैठक हुई, जिसमें आयोग ने ओवरएज्ड वाहनों पर लगा फ्यूल बैन 1 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला लिया। आयोग ने फैसला लिया कि 1 नवंबर से दिल्ली के साथ एनसीआर के जिलों में भी एक साथ ईंधन प्रतिबंध लागू करना उचित होगा। दिल्ली के अलावा, ऐसे वाहनों पर रोक की योजना 1 नवंबर से गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत में भी लागू की जाएगी।
Published: undefined
दरअसल दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर प्रतिबंध के फैसले से दिल्ली सरकार चौतरफा घिर गई थी। खासकर मिडिल क्लास सरकार के फैसले से ज्यादा नाखुश नजर आ रहा था। चौतरफा होती किरकिरी के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर पुरानी डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध की योजना पर गंभीर आपत्ति जताई थी।
Published: undefined
एलजी ने कहा था कि दिल्ली अभी इस तरह के बैन के लिए तैयार नहीं है और इससे आम लोगों, विशेष रूप से मिडिल क्लास को भारी नुकसान होगा। साथ ही एलजी ने केंद्र सरकार की सीएक्यूएम की तरफ जारी दिशा-निर्देशों की व्यवहारिकता पर भी सवाल उठाए थे। बता दें कि केंद्र के अधीन आने वाले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का काम एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता से जुड़ी समस्याओं का बेहतर समन्वय, अनुसंधान, पहचान और समाधान करना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined