ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मर्डर केस में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी कर ली है। ताज़ा कार्रवाई में मृतका के जेठ को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने पीड़िता के पति और सास को गिरफ्तार किया था। इस तरह मामले में अब तक कुल तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सामने आए सबूतों से जेठ की संलिप्तता साफ हुई, जिसके बाद फरार जेठ को गिरफ्तार किया है। जेठ पर हत्या की साजिश और घटना को अंजाम देने में मदद करने के आरोप हैं।
Published: undefined
पुलिस ने इससे पहले आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद कल शाम को कासना पुलिस ने उसकी मां और निक्की की सास दयावती को भी गिरफ्तार किया था। दूसरी ओर निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
Published: undefined
विपिन पर अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जलाकर मारने का गंभीर आरोप है। यह मामला तब सामने आया था, जब पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवती गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में लाई गई है, जिसे बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस तुरंत सक्रिय हुई, लेकिन तब तक निक्की की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। निक्की की शादी वर्ष 2016 में विपिन भाटी से हुई थी, जो ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। निक्की के परिजनों का आरोप है कि पहले दहेज के लिए पीटा गया, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined