हालात

दिल्ली-NCR में आज गरज, तूफान के साथ भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर में गरज, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की आशंका है

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे क्षेत्र के लिए बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि कुछ समय के लिए हवा साफ हुई थी, लेकिन राजधानी में वायु प्रदूषण एक बार फिर बढ़ गया है। सुबह 7:30 बजे दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 281 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

Published: undefined

IMD के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मंगलवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फ गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर में गरज, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की आशंका है, जबकि कुछ झोंके 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं।

इससे पहले सोमवार को उत्तर भारत में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम कड़ाके की ठंड के बीच संपन्न हुए। इस दौरान न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।

Published: undefined

सोमवार को दिल्ली का मौसम और प्रदूषण स्तर

इससे पहले सोमवार की सुबह दिल्ली में साफ आसमान और सर्द हवाओं के साथ हुई। शहर के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले की तुलना में दो डिग्री से अधिक कम था। वहीं, आयानगर में तापमान सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दिन के समय राजधानी का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक और रविवार के मुकाबले लगभग पांच डिग्री ज्यादा था।

हालांकि ठंड बनी रही, लेकिन सोमवार को किसी भी मौसम केंद्र पर बारिश दर्ज नहीं की गई। पूरे दिन मौसम साफ और स्थिर रहा। इस दौरान दिल्ली का AQI 241 रहा, जो खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined