
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बांसगांव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त चुनावी जनसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन इसे खत्म नहीं होने देगा। राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के लोगों से कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन इसे खत्म नहीं होने देगा।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ इंडिया गठबंधन और संविधान है। दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि जैसे ही उनकी सरकार आएगी, वो संविधान को खत्म कर देंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार आएगी ही नहीं।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया वाले जब अखिलेश यादव से इंटरव्यू करते हैं तो उल्टे-सीधे सवाल करते हैं, वहीं, पीएम मोदी से मनमाफिक सवाल पूछते हैं। बीजेपी ने बेरोजगारी दी, आपको बेरोजगार बनाया। हम 30 लाख सरकारी नौकरी देंगे, आपके अकाउंट में साल के एक लाख, महीने के 8,500 रुपए देंगे। सरकार बनने पर अग्निवीर स्कीम फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।
Published: undefined
संबोधन के बीच में राहुल गांधी ने बोतल का पानी अपने सिर पर डालते हुए कहा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है। इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। सरकार बनते ही गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी। करोड़ों महिलाओं के नाम की लिस्ट भी बनेगी। इसके बाद हर महीने 'खटाखट-खटाखट' पैसे उनके अकांउट में आएंगे। मीडिया वाले कहेंगे, देखो ये लोग गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं। हम उनसे कहेंगे, ज्यादा मत बोलो, नहीं तो दोगुना कर देंगे। हमारा काम गरीबों और महिलाओं के बैंक खातों में पैसा डालना है। हम वो सब करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined