हालात

Budget Live: सरकार ने किसानों, गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया, इस बजट में कुछ भी नहीं- खड़गे

अंतरिम बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "इस बजट में गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं कहा। इन्होंने किसानों, गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया। इस बजट में कुछ भी नहीं है।"

खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना
खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना फोटोः सोशल मीडिया

रक्षा बजट 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6.21 लाख करोड़ रुपये

कार ने गुरुवार को 2024-25 के अंतरिम बजट में रक्षा बजट बढ़ाकर 6.21 लाख करोड़ रुपये कर दिया, जो पिछले वित्त वर्ष के 5.94 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से 4.72 प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में पेश बजट में 13 प्रतिशत से अधिक का आवंटन रक्षा मंत्रालय को किया गया है।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रोजगार को बढ़ाने वाला बजट : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की और प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है और इस दिशा में यह बजट ऐतिहासिक है। इतना ही नहीं यह बजट विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

इस बजट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मोदी सरकार वास्तव में 'जुमलेवाली' सरकार है- दिल्ली के मंत्री

दिल्ली: इन्होंने किसानों, गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया, इस बजट में कुछ भी नहीं- मल्लिकार्जुन खड़गे

अंतरिम बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस बजट में गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं कहा। मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने जो वादे किए थे वो कहां तक पहुंचा? इन्होंने किसानों, गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग, शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया। इस बजट में कुछ भी नहीं है।"

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने बजट की तारीफ की, कहा, भारत श्रेष्ठ, समृद्ध होगा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे भारत श्रेष्ठ और समृद्ध होगा।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

ये BJP का 'विदाई बजट' है, केंद्र ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा कर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड- अखिलेश

केंद्र के अंतरिम बजट पर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। बीजेपी सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये बीजेपी का ‘विदाई बजट’ है।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन इस बजट में कुछ नहीं बताया गया- राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अंतरिम बजट पर कहा, "देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन इस बजट में कुछ नहीं बताया गया कि सरकार क्या कदम उठाएगी जिससे बेरोजगारी और महंगाई से लड़ा जा सके।"

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

जुमलेबाजी और तुकबंदी में इस सरकार में स्पर्धा चलती है, वही आज हुआ- सांसद दानिश अली

सांसद दानिश अली ने कहा, "EVM और चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जो हुआ उससे बीजेपी को लगता है कि इस तरह के हथकंडे अपनाकर वे सत्ता में वापस आ जाएंगे लेकिन जुलाई में बीजेपी का वित्त मंत्री बजट नहीं पेश करेगा। जुमलेबाजी और तुकबंदी में इस सरकार में स्पर्धा चलती है, वही आज हुआ।"

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं। इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है। इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है।"

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था- शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल

दिल्ली: देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा, असली बजट तो जुलाई में आएगा

अंतरिम बजट में क्या घोषणाएं हुईं?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। अंतरिम बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने रेलवे से लेकर अन्य सेक्टर में प्रोजेक्ट को लेकर सरकार ने अपना विजन रखा। स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। लखपति दीदी योजना को विस्तारित किया जाएग। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज योजना जारी रहेगी।

  • 3 नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

  • इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 प्रतिशत अधिक खर्च किया जाएगा।

  • रक्षा खर्च 11.1 फीसदी बढ़ाया गया है।

  • यह GDP का 3.4% होगा।

  • राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है।

  • हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

  • 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

  • 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे।

  • अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे।

  • 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे।

  • डिफेंस के लिए 6.2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है।

  • 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है।

  • 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है।

  • मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ का बजट किया गया है।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं मिली है। 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान की गई है। रिफंड भी जल्द जारी किया जाता है।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है। 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश होगी। इसके लिए टीकाकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए कमेटी गठित करेंगे। 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा। डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा। दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा। 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा। आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे- वित्त मंत्री

अंतरिम बजेट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, "हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।"

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

देश की जनता भविष्य की तरफ देख रही है: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि देश की जनता भविष्य की तरफ देख रही है। वे आशान्वित हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं। जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं। जनता के हित में काम शुरू किए हैं। जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं। देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है। जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना। हमने व्यापक विकास की बात की। सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

वित्त मंत्री सीतारमण पेश कर रही हैं देश का अंतरिम बजट

केंद्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी बजट पेश हो रहा है। यह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंची

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति मुर्मू से मिलीं

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

बजट पर केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर, थोड़ी देर में वित्त मंत्री सीतारमण पेश करेंगी देश का अंतरिम बजट

मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर मुहर लगा दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी। चुनावी वर्ष है, इसलिए ये अंतरिम बजट है। थोड़ी देर में वित्त मंत्री का संसद में बजट सत्र का भाषण शुरू होगा।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी, बजट को दी जाएगी मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में बजट पर मोदी कैबिनेट की मुहर लग जाएगी। फिलहाल पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

दिल्ली: MDMK सांसद वाइको ने अंतरिम बजट पर कहा, वे भारत के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी

देश का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चुनावी साल में क्या जनता को मिलेगी राहत?

केंद्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। आम आदमी को इस बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान की उम्मीद है।

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Feb 2024, 9:09 AM IST