हालात

JDU अध्यक्ष का BJP पर हमला, कहा- हम कोई साजिश नहीं रचते और नहीं किसी के पीठ में छुरा मारते हैं

जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी पार्टी किसी की पीठ में छुरा नहीं मारती है, साथ ही हम किसी को मौका भी नहीं देते हैं कि कोई हमारे पीठ में छुरा मार सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी कि आरसीपी सिंह ने सहयोगी दल बीजेपी पर इशारों इशारों में हमला बोला है। उन्होंनें कहा कि हम कोई साजिश नहीं रचते हैं। हम हमेशा अपने सहयोगियों के प्रति ईमानदार रहते हैं मगर अरुणाचल में जो हुआ वह सही नहीं था।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी पार्टी किसी की पीठ में छुरा नहीं मारती है, साथ ही हम किसी को मौका भी नहीं देते हैं कि कोई हमारे पीठ में छुरा मार सके।

Published: undefined

बता दें कि बिहार के चुनावी गठबंधन में हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में जेडीयू से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर पहले से उसके राजनीतिक कद को छोटा कर दिया है, और अब बीजेपी ने जेडीयू को एक और झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों को अपने साथ मिला लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined