झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56.61 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में ढाई-ढाई हजार रुपये की राशि हस्तांतरित कर अपना सबसे बड़ा चुनावी वादा निभाया। इस योजना के तहत सीएम सोरेन ने आज कुल 1,415.44 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित किया। इस अवसर पर आज रांची के नामकुम खोजाटोली ग्राउंड में एक वृहद् कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पूरे राज्य से करीब दो लाख महिलाएं मौजूद रहीं। कांग्रेस ने भी इसकी तारीफ करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया, वो निभाया।
Published: undefined
सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, ''यह राशि आपको आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारी सरकार ने चुनाव के पहले जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करते हुए आज हमें बेहद खुशी हो रही है।'' इसके बाद सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर राज्य की कुल 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के बैंक खाते में कुल 1,415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रुपए की राशि ट्रांसफर की। पांच महीने पहले जब यह योजना शुरू हुई थी तब महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जा रहे थे, लेकिन चुनाव के ऐलान के ठीक पहले महागठबंधन सरकार ने कैबिनेट में यह राशि बढ़ाकर ढाई हजार करने की मंजूरी दी थी।
Published: undefined
कांग्रेस ने झारखंड में ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांस्फर किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमने जो वादा किया, वो निभाया। कांग्रेस ने एक्स पर कहा, "मंईयां सम्मान योजना के तहत इंडिया गठबंधन ने झारखंड में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए की सम्मान राशि देने का वादा किया था। अब वो वादा पूरा हो रहा है। प्रदेश की महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि मिल रही है। इस पहल से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और सामाजिक रूप से मजबूत बनेंगी। जो वादा किया-वो निभाया।"
Published: undefined
हेमंत सोरेन ने कहा कि देश और राज्य के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना तब तक साकार नहीं हो सकती, जब तक महिला और पुरुष एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर न चलें। हम लोगों ने इसी को ध्यान में रखकर महिलाओं को आगे लाने के लिए यह कदम उठाया है। हमारे पहले की सरकारों ने महिला सशक्तीकरण की बातें तो बहुत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हमने जब महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि देने की शुरुआत की, तब हमारा मजाक उड़ाया गया। जब हमने यह राशि ढाई हजार रुपए करने का वादा किया, तो विपक्षियों ने इसे लेकर भी दुष्प्रचार किया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतना पैसा सरकार कहां से लाएगी? आज हमने उन्हें जवाब दे दिया है।
Published: undefined
सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनकी तरह नहीं, जो अपने किए वादे से मुकर जाएं या झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करें। उन्होंने महिलाओं से राज्य के विकास में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि आपकी छोटी-छोटी बचत से बच्चों का भविष्य बेहतर होगा। ‘मईयां सम्मान’ की राशि का उपयोग महिलाएं खुद और अपने बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए कर सकती हैं। मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान महिलाओं के सहयोग-समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि आपने हमें भरपूर आशीर्वाद देकर हमारी सरकार बनाई है। अब आपको स्वावलंबी और विकसित बनाने की चिंता हमारी है। कार्यक्रम को राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मंत्री चमरा लिंडा, विधायक कल्पना सोरेन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined