कर्नाटक के हासन से पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के मामले में अदालत ने दोषी करार दिया है। कोर्ट सजा का ऐलान 2 अगस्त को करेगा। यह फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया है।
Published: undefined
अदलात का फैसला सुनकर रेवन्ना कोर्ट में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा। फैसला आने के बाद अदालत से बाहर निकलते समय भी वह रोता रहा। एफआईआर दर्ज होने के 14 महीने बाद कोर्ट सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए थे।
Published: undefined
आरोप है कि पूर्व सांसद ने घरेलू सहायिका के साथ एक नहीं बल्कि दो बार रेप किया। पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। उसके पास वह साड़ी भी मौजूद थी, जिसे उसने सबूत के तौर पर संभाल कर रखा था। जांच में उस साड़ी पर स्पर्म के निशान मिले, जिससे यह मामला और भी मजबूत हो गया। कोर्ट साड़ी को अहम सबूत के तौर पर पेश किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined