हालात

कर्नाटक के मंगलुरु में कर्ज से परेशान एक परिवार के चार सदस्यों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि परिवार कर्ज के चलते इतना बड़ा कदम उठा रहा है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कुलदीप जैन ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कर्नाटक के मंगलुरु में एक लॉज में एक परिवार के चार सदस्यों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता शुक्रवार सुबह चला। पुलिस ने कहा कि लॉज में एक कमरा 27 मार्च को 30 मार्च तक के लिए बुक किया गया था। शुक्रवार सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर परिवार के सदस्यों को मृत पाया।

Published: undefined

मृतकों की पहचान मैसूर के विजय नगर इलाके के निवासी देवेंद्रप्पा (48), उनकी पत्नी निर्मला (48) और बेटियों चैत्रा और चैतन्या के रूप में हुई है। दोनों नौ साल की हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देवेंद्रप्पा ने अपनी पत्नी और बेटियों को जहर दिया और बाद में खुद को फांसी लगा ली।

Published: undefined

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि परिवार कर्ज के चलते इतना बड़ा कदम उठा रहा है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कुलदीप जैन ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined