लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस भयावह हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और TVK प्रमुख एवं अभिनेता विजय से फोन पर बात की।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने खुद इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी। उन्होंने लिखा:
“मेरे प्यारे भाई राहुल गांधी, आपका धन्यवाद। आपने फोन पर मुझसे संपर्क कर करूर की दुखद घटना को लेकर चिंता जताई और घायलों के इलाज और राहत कार्यों की जानकारी ली। आपके मानवीय भाव ने दिल को छुआ।”
वहीं राहुल गांधी ने अभिनेता विजय से भी बात कर उनके समर्थकों की मौत पर गहरा दुख जताया।
Published: undefined
आपको बता दें, तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार शाम एक चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ ने पूरे राज्य को गहरे सदमे में डाल दिया है। अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी, जहां अचानक भगदड़ मचने से अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है। इस हादसे में 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
रैली के दौरान विजय का भाषण सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, लेकिन भीड़ की संख्या मैदान की क्षमता से कहीं ज्यादा हो गई थी। चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही लोग विजय की एक झलक पाने के लिए आगे बढ़े, भगदड़ शुरू हो गई। इसी दौरान थोड़ी देर के लिए बिजली गुल हो गई, जिससे अफरा-तफरी और बढ़ गई। कई लोग संकरी गलियों में फंस गए, कुछ बेहोश हो गए और कई लोग भीड़ में कुचल दिए गए।
Published: undefined
रविवार तक 34 शवों की पहचान कर ली गई थी और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। घायलों का इलाज करूर और आसपास के सरकारी अस्पतालों में जारी है। राज्य सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जबकि TVK पार्टी की ओर से भी शोक संदेश जारी किया गया है। विजय ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को हृदय विदारक बताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined