हालात

दिल्ली में एक सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पहले जैसी पाबंदिया, केजरीवाल का ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इस दौरान सारी पाबंदियां पहले जैसी ही जारी रहेंगी।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images Hindustan Times

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। दिल्ली में पहले से ही सोमवार यानी 3 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसे अब बढ़ाकर 10 मई सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है।

Published: undefined

नए लॉकडाउन के दौरान भी वही सारी पाबंदियां लागू रहेंगी जो पहले से लागू थीं।

ध्यान रहे इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने ऐलान कर दिया था कि वे तीन मई के बाद भी दुकानें नहीं खोलेंगे। व्यापारियों का कहना था कि वे अपनी मर्जी से ही लॉकडाउन कर रहे हैं। व्यापारियों ने यह फैसला कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की वीडियो बैठक के बाद लिया। इस बैठक में करीब डेढ़ सौ व्यापारी संगठनों ने हिस्सा लिया था।

व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन लगाने के बाद भी दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार कम नहीं हुई है ऐसे में लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined