हालात

बड़ी खबर LIVE: आगामी संसद सत्र में 30 मिनट के प्रश्नकाल की अनुमति, केवल अतारांकित सवाल लिए जाएंगे

संसद के आगामी सत्र में 30 मिनट की अवधि के प्रश्नकाल की अनुमति दी गई है। हालांकि इस दौरान केवल अतारांकित प्रश्न उठाए जा सकेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल रद्द किए जाने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था। कई सांसदों ने दोनों सदनों के सभापति को पत्र लिख विरोध जताया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केरल सीएम ने ओणम उत्सव को देखते हुए राज्य में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका जताई

हरियाणा में आज कोरोना के 1881 नए केस मिले, 19 संक्रमितों की मौत

झारखंड में आज कोरोना के 1587 नए मामले मिले, कुल केसों की संख्या 46480 पहुंची

राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1553 नए केस, 14 संक्रमितों की हुई मौत

अरुणाचल प्रदेश में आज कोरोना के 214 नए केस मिले, कुल केसों की संख्या 4574 पहुंची

रूस दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी को दी पुष्पांजलि

असम में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3054 नए केस मिले, कुल केस 11833 पहुंचा

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पुलिस ने तीन लोगों को हथगोलों और अवैध हथियार के साथ पकड़ा

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने आज बारामुला जिले के पट्टन इलाके में तीन लोगों को पकड़ा है। उनके पास से तीन हथगोले और अन्य अवैध सामग्री बरामद किए गए। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहे थे। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

भारत-रूस ने आतंकवाद के हर स्वरुप की निंदा की, भारत में रूसी दूतावासा ने जारी किया बयान

राम मंदिर के नींव की मजबूती के लिए 1200 खंभे 100 फीट जमीन के अंदर बनाए जाएंगे

हरियाणा के सोनिपत के एक ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सभी को आईसोलेट किया गया

हरियाणा के सोनिपत में स्थित सुखदेव ढाबा के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोनिपत के डीसी एसएल पुनिया ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देस दिए गए हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार 'ढाबे' को सैनिटाइज किया जाएगा। रोगियों को आइसोलेट कर दिया गया है। एसडीएम और क्षेत्र की टीमों को रोकथाम उपायों को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

हिमाचल प्रदेश में कोरोना केस की संख्या 6615 पहुंची, अब तक 48 मौत

यूपी के सीएम योगी ने अधिकारियों को गुप्तार घाट से नया घाट तक रिवरफ्रंट विस्तार का आदेश दिया

रेलवे बोर्ड ने तमिलनाडु में 5 विशेष ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का दावा, आज 82.2% छात्र JEE परीक्षा में शामिल हुए

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2984 नए केस मिले, 55 मरीजों ने दम तोड़ा

आगामी संसद सत्र में 30 मिनट के प्रश्नकाल की अनुमति, केवल अतारांकित सवाल लिए जाएंगे

संसद के आगामी सत्र में 30 मिनट की अवधि के प्रश्नकाल की अनुमति दी गई है। हालांकि इस दौरान केवल अतारांकित प्रश्न उठाए जा सकेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल रद्द किए जाने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था। कई सांसदों ने दोनों सदनों के सभापति को पत्र लिख विरोध जताया था।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

G20 के विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक में शामिल हुए एस जयशंकर, दिए कई सुझाव

मुंबई में आज कोरोना के 1526 नए मामलों के साथ कुल केस 1,50,095 पहुंचा, अब तक 7761 मौत

पीएम मोदी का दावा- महामारी ने 1.3 अरब भारतीयों की आकांक्षाओं को प्रभावित नहीं किया

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में अपने विशेष संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने कई चीजों को प्रभावित किया, लेकिन इसने 1.3 अरब भारतीयों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रभावित नहीं किया है। हाल के महीनों में कई सुधार हुए हैं जो व्यापार को आसान और लालफीताशाही को कम कर रहे हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

1.3 अरब वाले भारत में कोरोना से सबसे कम मृत्युदर, रिकवरी रेट में भी वृद्धिः पीएम मोदी

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- मानव केंद्रित हो विकास

बांग्लादेश से त्रिपुरा के लिए नदी के रास्ते चला मालवाहक जहाज 5 सितंबर को पहुंचेगा

दिल्ली में 9 सितंबर से ट्रायल पर बार खोलने की इजाजत, मानकों का सख्ती से करना होगा पालन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मास्को में रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगू के साथ द्विपक्षीय बैठक की

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18105 नए केस, 391 लोगों की मौत

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 1553 नए केस आए सामने

मध्य प्रदेश में कोरोना से 30 और लोगों की मौत, 1672 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के 946 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22180 हुई

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1079 नए मामले, आज 11 और लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के केस 1 लाख के पार, 24 घंटे में 1325 नए मामले

गोवा में कोरोना के 713 नए केस, राज्य में अब तक 212 की मौत

पंजाब में कोरोना के 1527 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 58515 हुई

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2737 नए केस, 19 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 8865 नए मामले, 104 की मौत, राज्य में अब तक 6054 लोगों की मौत

चीन ने चीनी मोबाइल ऐप पर बैन करने का किया विरोध, बताया विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन

मणिपुर में कोरोना के 102 नए मामले, राज्य में अबतक 103 की मौत

यूपी: बलिया में पुलिस के साथ झड़प, कई घायल, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गुरुवार को पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। पुलिस समझाने पहुंची तो झड़प हो गई। तभी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में एएसपी और उनके गनर घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र नाथ ने बताया कि बलिया रसड़ा के धोबई गांव के रामदुलारी ने भतीजे पन्ना लाल राजभर से कमरा खाली कराने के लिए एक प्र्थना पत्र दिया था। इस संबंध में चौकी से आरक्षक गए थे। चौकी इंचार्ज ने उनसे पूछताछ भी की। पन्ना लाल का आरोप था कि उनके साथ मारपीट हुई और अभद्र व्यवहार किया गया। जिस कारण रसड़ा में इन लोगों ने जाम लगाया था। बातचीत हो गयी थी। ज्ञापन की कार्यवाही की जानी थी। लेकिन कुछ अराजक तत्वों के उकसाने पर पथराव की घटना हुई, जिसमें हमारे एडिशनल एसपी और उनके गनर समेत अन्य कई लोग घायल हो गए। इस मामले में पथराव करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और लापरवाही बरतने के सबंध में चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

भारत के खिलाफ किसी भी दुस्साहस का प्रयास पाक को पड़ेगा भारी: जनरल रावत

भारत के खिलाफ हमले के लिए पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षित कर रहा, कश्मीर में गड़बड़ी के लिए कर रहा इनका इस्तेमाल: सीडीएस विपिन रावत

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 9 सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी में बार फिर से खोलने के दिल्ली सरकार के सुझाव को मंजूरी दी: सूत्र

जो लोग फ्रंटलाइन पर तैनात हैं, उनमें से कोई भी अब तक #COVID19 से प्रभावित नहीं है: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10199 नए केस, पिछले 24 घंटे में 75 लोगों की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6110 नए केस, 92 और लोगों की मौत

यूपी : बलिया के रसड़ा में पुलिस चौकी में पथराव, एडिशनल SP समते कई घायल

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5776 नए केस, 76 की मौत

बेंगलुरु: सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक व्यक्ति को ड्रग पेडलिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया

झूठे विज्ञापनों और झूठ भरे भाषणों से चलाया जा रहा देश, युवाओं को रोजगार दिए बिना कैसे बनेंगे आत्मनिर्भर: प्रियंका गांधी

कुलभूषण जाधव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

बिहार में 2 सितंबर को कोरोना के 1922 नए केस आए सामने

नेपाल में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1228 नए केस आए सामने, 6 लोगों की मौत

यूपी में अभी 431 गांव बाढ़ प्रभावित हैं: मंत्री अनिल राजभर

इस्लामाबाद HC ने भारत को कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का एक और मौका दिया

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भारत को कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का एक और मौका दिया है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

ओडिशा: तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक, दिल्ली दो राज्य ऐसे हैं जहां साप्ताहिक मृत्यु ट्रेजेक्टरी में वृद्धि हुई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कर्नाटक और दिल्ली दो राज्य ऐसे हैं जहां साप्ताहिक मृत्यु ट्रेजेक्टरी में वृद्धि हुई है। दिल्ली में 50 फीसदी और कर्नाटक में लगभग 9.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

कोरोना को लेकर देश में दूसरा Sero-Survey शुरू, अगले दो हफ्ते में आएंगे नतीजे- आईसीएमआर

महाराष्ट्र में पिछले तीन हफ्ते में कोरोना के एक्टिव केसों में 7% की गिरावट- स्वास्थ्य मंत्रालय

आंध्र, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में मृत्युदर में साप्ताहिक 4.5% की कमी आई- स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस में 62% पांच राज्यों से, 70% मौत भी इन्हीं राज्यों में- स्वास्थ्य मंत्रालय

बीते 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट, कल रिकॉर्ड 68584 लोग ठीक हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना के एक्टिव केस से 3.5 गुणा अधिक लोग हुए ठीक, स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा

पीएम मोदी कल वीडियो कॉनफ्रेंसिंग से पुलिस अकादमी में आईपीएस प्रोबेशनर्स से चर्चा करेंगे

पाक गोलीबारी में शहीद पंजाब के होशियारपुर के जवान को दी गई अंतिम विदाई, आंखें हुई नम

समुद्र में तेल वाहक जहाज में लगी आग बुझाने के लिए श्रीलंका ने भारतीय तटरक्षक दल से मांगी मदद

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के पत्र पर फेसबुक का जवाब- आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं

पंजाब: राजौरी मठभेड़ में शहीद जवान की होशियारपुर में निकली अंतिम यात्रा

पंजाब के राजौरी में हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सूबेदार राजेश कुमार की होशियारपुर के कलीचपुर कलोता गांव (पैतृक गांव) में अंतिम यात्रा निकाली गई।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

दूसरे राज्यों से केरल जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से सरकार के कोविड जागृत पोर्टल में पंजीकरण करना होगा

अन्य राज्यों से केरल आने वाले सभी यात्रियों को केरल सरकार के आदेशानुसार सरकार के कोविड जागृत पोर्टल में अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

अगले दो घंटे में यूपी, हरियाणा मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे के दौरान सादुलपुर, पिलानी, कैथल, पलवल, मानेसर, सोहना, गुरुग्राम के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और दक्षिण, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, जट्टारी, औरंगाबाद के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

बैंकिंग क्षेत्र अर्थव्यवस्था की रीढ़, जो इकॉनमी को करे कमजोर वो फैसला नहीं ले सकते: SC में केंद्र

सुप्रीम कोर्ट में कर्ज पर ब्याज माफी की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “बैंकिंग क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हम कोई भी निर्णय नहीं ले सकते हैं जो अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकता है।”

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन में फिर चुशुल में ब्रिगेडियर स्तर की वार्ता

भारतीय और चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के चुशुल में ब्रिगेडियर स्तर पर एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रही हैं। बैठक एक खुले क्षेत्र में हो रही है। भारतीय सेना के सूत्र ने यह जानकारी दी है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

कर्ज पर ब्याज माफी की मांग से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

दिल्ली में बीजेपी ने उपराज्यपाल से रामलीला शुरू करने की मांग की

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और मानक संचालन प्रकिया (SOP) के साथ सीमित संख्या में रामलीला शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा, हमने उपराज्यपाल से SDMA से बात करके रामलीला की अनुमति देने को कहा है। रामलीला कमेटी के लोगों ने कहा है कि वो इसका ऑनलाइन प्रसारण भी करेंगे। इस पर उपराज्यपाल का रुख सकारात्मक था।”

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ PGI में कराया गया भर्ती

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। गले में खराश और तकलीफ की वजह से उन्होंने अपनी जांच कराई थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

कर्नाटक: बेंगलुरु का एक कलाकार अपनी पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर

गुवाहाटी में कल रात वन विभाग और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक तेंदुए को पकड़ा

दिल्ली हाई कोर्ट ट्रैफिक पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर की इजाजत दी

भारत द्वारा चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का चीन ने किया विरोध

चीन के वाणिज्य मंत्रालय कहा, “मोबाइल ऐप्स पर भारत द्वरा प्रतिबंध लगाना चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करता है। चीन इसे लेकर चिंतित है। हम इसका विरोध करते हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

हिमाच प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,482 हुई

ये आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध नहीं उससे गंभीर अपराध है: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, “परिवार को गंभीर शक है कि शायद यह आत्महत्या नहीं है। हमारी FIR आत्महत्या के लिए उकसाने की थी, लेकिन अब जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं उससे लग रहा है कि ये आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध नहीं उससे गंभीर अपराध है, शायद हत्या का।”

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

सुशांत केस: जैद विलात्रा को 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया

संसद में प्रश्नकाल को समाप्त करके सरकार प्रासंगिक सवालों के जवाब देने से डर रही: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजे वाला ने कहा, “संसद में प्रश्नकाल को समाप्त करके सरकार प्रासंगिक सवालों के जवाब देने से डर रही है। मोदी सरकार चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर किए गए कब्जे, भारतीय अर्थव्यवस्था की गड़बड़ी, जीडीपी गिरने और 12 करोड़ से अधिक नौकरी के नुकसान का जवाब नहीं देना चाहती।”

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

दिल्ली: 7 सितंबर को मेट्रो को खोलने से पहले सैनिटाजेशन का काम

राजधानी दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रही है। इसके लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सैनिटाइज़ेशन का काम चल रहा है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

JNU में छात्र पर ABVP के 16 सदस्यों ने किया हमला! छात्र को आईं गंभीर चोटें

जेएनयू में छात्र पर ABVP के सदस्यों पर फिर हमला करने का आरोप लगा है। एन साई बालाजी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने घायल छात्र का वीडियो ट्वीट कर कहा, “जेएनयू के एक छात्र विवेक पर उनके कमरे में घुसरकर 16 एबीवीपी के गुंडों ने लोहे के कड़े और रॉड से हमला किया। उन्होंने विवेक की सहायता के लिए आईं जेएनयूएसयू की महिला पार्षद के साथ दुर्व्यवहार किया। यह वही गुंडे हैं, जिन्होंने 5 जनवरी को छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं किया। देखो उन्होंने क्या किया है।”

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

दिल्ली एम्स में OPD सेवा फिर से शुरू

CBI ने सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच भी शुरू की

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस के साथ ही सीबीआई ने सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच भी सीबीआई ने शुरू कर दी है। 8 जून को दिशा की मौत हुई थी। कहा जाता रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के राज दिशा सालियान की मौत से जुड़े हुए हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

उत्तराखंड: भूस्खलन की वजह से देहरादून से मसूरी जाने वाली सड़क बंद

सुशांत सिंह केस में मुंबई पुलिस को निशाना बनाया गया: महाराष्ट्र के गृहमंत्री

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा “भारत में महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का नाम है,स्कॉटलैंड यार्ड से महाराष्ट्र पुलिस की तुलना की जाती है। सुशांत सिंह केस में जिस तरह मुंबई पुलिस को निशाना बनाया गया उसके बारे में सेवानिवृत्त IPS अधिकारी ने जो याचिका दाखिल की है उसका मैं स्वागत करता हूं।”

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

तेलंगाना: भद्राद्री कोठागुडेम इलाके में पुलिस मुठभेड़ में 25 साल का एक नक्सली मारा गया

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर पूछताछ ईडी दफ्तर पहुंचे

कोरोना के मामले सामने आए के बाद उत्तराखंड सचिवालय को 1 हफ्ते के लिए बंद करने की मांग

उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए, राज्य सचिवालय संघ ने मुख्य सचिव से एक हफ्ते के लिए सचिवालय को पूरी तरह से बंद करने की मांग की है। कोरोना के कुछ मामलों की सूचना के बाद सचिवालय के दो खंड और 7 कार्यालय सील कर दिए गए हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 424 नए केस आए सामने, 5 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 705 नए मामले आए सामने, 7 लोगों की मौत

ओडिशा में कोरोना के 3631 नए मामले आए सामने, 8 लोगों की मौत

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लेह की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज वहां का दौरा करेंगे: सूत्र

सेना के सूत्रों के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लेह की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज वहां का दौरा करेंगे। वरिष्ठ फील्ड कमांडर उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के जमीनी हालात की जानकारी देंगे।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती मुंबई में DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे

मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मजदूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर वीडियो जारी कर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मजदूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है। जो पांसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया। GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए।”

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

यूपी: प्रयागराज के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

सुशांत केस: CBI की टीम सांताक्रूज में DRDO गेस्ट हाउस पहुंची

मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम सांताक्रूज में DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 83,883 नए केस आए सामने, 1,043 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 है, जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 67,376 मौतें शामिल हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

तेलंगाना में कोरोना के 2817 नए केस आए सामने, 10 लोगों की मौत

तेलंगाना में कल (2 सितंबर) को कोरोना वायरस के 2,817 नए मामले सामने आए, 2,611 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 10 मौतें हुईं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,33,406 है, इसमें 1,00,013 ठीक हो चुके मामले, 32,537 सक्रिय मामले और 856 मौतें शामिल हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

देश में 2 सितंबर तक देश में कोरोना के कुल 4,55,09,380 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (2 सितंबर) तक देश में कुल कोरोना वायरस 4,55,09,380 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट कल किए गए

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 2 लोगों की मौत और 8 से अधिक लापता

नेपाल में भारी बारिश के बाद कल देर रात बागलुंग में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 2 लोगों की मौत और 8 से अधिक लापता होने की खबर।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

अगले 2 घंटे में नजीबाबाद और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

कर्नाटक: जेडीएस के नेता और पूर्व विधायक अप्पाजी गौड़ा का कोरोना वायरस से निधन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

ओडिशा के बौध जिले में चट्टानों के बीच खाई में फंसे 5 साल के बच्चे को बचाया गया

ओडिशा के बौध जिले में राज्य अग्निशमन कर्मियों द्वारा दो चट्टानों के बीच खाई में फंस गए एक पांच वर्षीय बच्चे को बचाया गया। बच्चे को पुरुनातक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई का कोरोना वायरस से निधन, 12 दिन में परिवार में दूसरी मौत

अभिनेता दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई का कोरोना वायरस से निधन को गया है। दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस बुधवार रात 11.00 बजे ली। वह 90 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे। 12 दिन में परिवार में दूसरी मौत से शोक की लहर है।

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Sep 2020, 7:59 AM IST