हालात

बड़ी खबर LIVE: 'वक्फ करने के लिए 5 साल तक इस्लाम फॉलो करना जरूरी नहीं', SC का बड़ा फैसला, कई और धाराओं पर भी रोक

वक्फू कानून के कुछ प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लग दी है, कोर्ट ने जोर देकर कहा है कि पूरे कानून को रोकने का अधिकार उसके पास नहीं है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

वकील ने एमआर शमशाद ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की दी जानकारी

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर, अधिवक्ता एमआर शमशाद ने कहा कि, "हमारा मानना ​​है कि वक्फ संशोधन अधिनियम पर आज का आदेश उचित रूप से उचित है। वक्फ से संबंधित एक मुद्दे को छोड़कर, सभी मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार किया है। उनमें से अधिकांश पर रोक लगा दी गई है। किसी व्यक्ति के लिए पाँच वर्षों तक मुस्लिम होने की अनिवार्यता पर रोक लगा दी गई है। वक्फ परिषद, जहाँ गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या अस्पष्ट थी, की संरचना को चार सदस्यों तक सीमित कर दिया गया है।

इसी प्रकार, वक्फ बोर्ड की संख्या भी तीन सदस्यों तक सीमित कर दी गई है। जहाँ तक कलेक्टर की शक्ति का प्रश्न है, सरकार द्वारा उत्पन्न विवादों के लंबित रहने के दौरान, कलेक्टर राजस्व रिकॉर्ड में यह प्रविष्टि दर्ज करेगा कि यह वक्फ संपत्ति नहीं है, जब तक कि उपयुक्त प्राधिकारी या न्यायिक मंच द्वारा इसका निर्णय नहीं हो जाता।

न्यायालय ने कहा है कि यह शक्ति पृथक्करण के सिद्धांत का उल्लंघन करता है। इसलिए, इस पर विशेष रूप से रोक लगा दी गई है और कहा गया है कि किसी भी राजस्व रिकॉर्ड में बदलाव नहीं किया जाएगा और जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक किसी तीसरे पक्ष के अधिकार का सृजन नहीं किया जाएगा। इसलिए, ये अंतरिम आदेश हैं।" इस समय दिशा-निर्देश। यह एक अच्छा आदेश है। हम उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ के बारे में पढ़ेंगे और फिर उस पर प्रतिक्रिया देंगे।"

Published: 15 Sep 2025, 7:57 AM IST

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईदगाह इमाम और AIMPLB सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, "हमारी मांग थी कि पूरे अधिनियम पर रोक लगाई जाए, लेकिन कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है 

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कुछ धाराओं पर लगाई रोक 

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर कहा कि पूरे वक्फ (संशोधन) एक्ट पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है, लेकिन दो अहम प्रावधानों पर रोक लगाई गई है। जिन दो प्रावधानों पर रोक लगाई है वो है- जिला कलेक्टर यह तय नहीं कर सकता कि कोई संपत्ति वक्फ है या नहीं यह काम विधायिका और न्यायपालिका की भूमिका में हस्तक्षेप करता है और शक्तियों के विभाजन के सिद्धांत का उल्लंघन है। साथ ही उस प्रावधान पर रोक लगा दी है जिसके अनुसार वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति को 5 वर्षों तक इस्लाम का अनुयायी होना जरूरी था। यह रोक तब तक लागू रहेगी जब तक राज्य सरकारें यह तय करने के लिए नियम नहीं बना लेतीं कि कौन व्यक्ति इस्लाम का अनुयायी है और कौन नहीं।

Published: 15 Sep 2025, 7:57 AM IST

मुंबई शहर में आज सुबह बारिश हुई। सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) के आसपास के दृश्य

झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए

दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए। वह आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे 

जम्मू-कश्मीर- थरद में एनएच-44 पर सिंगल-लेन यातायात के कारण भारी जाम, धीमी गति से आवाजाही के कारण ट्रकों और हल्के मोटर वाहनों सहित सैकड़ों वाहन फंसे रहे

महाराष्ट्र: तकनीकी खराबी के कारण मुंबई के वडाला इलाके में एक मोनोरेल रुकी

मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया है

नया वक्फ कानून लागू होगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला सुनाएगा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने वक्फ मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद 22 मई को इन मुद्दों पर अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया था। उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई 15 सितंबर की वाद सूची के अनुसार, अदालत इस मामले में अपना आदेश सुनाएगी।

Published: 15 Sep 2025, 7:57 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Sep 2025, 7:57 AM IST