असम के दीमा हसाओ जिले में बुधवार को एक राजमार्ग निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मलबे में कम से कम 10 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश को मधुशाला नहीं बल्कि पाठशाला की जरूरत है।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए। इस सत्र में पाकिस्तान में मरने वालों की कुल संख्या 140 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लाहौर और पंजाब के कई अन्य जिलों में रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और यह सिलसिला बृहस्पतिवार तक जारी रहने का अनुमान है।
पंजाब की आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लाहौर में रात में आये तूफान के कारण छत गिरने की तीन घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें शहर के थोकर नियाज बेग इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं।’’
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बालासोर जिले में कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के इस्तीफे की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में मणिपुर की तरह राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया।
छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी।
पीड़िता के परिवार से मिलने राज्य पहुंचीं लांबा ने आरोप लगाया कि ओडिशा में व्यवस्था की विफलता के कारण छात्रा की मौत हुई।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव आयोग ने क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है? अभी तक तो 8-10 दिन बाकी है... तो ये आंकड़े कहां से आ रहे हैं? या तो पहले से सब कुछ तय हो चुका है, अगर आंकड़ा 10 दिन पहले ही आ गया है तो ये स्पष्ट करता है कि पहले से सब कुछ तय है। चुनाव आयोग बीजेपी के कहने पर तय कर रखी है कि किसका काटना है या किसका हटाना, तभी ये आंकड़े आए हैं.."
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
खराब मौसम के कारण बुधवार अपराह्न दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और एअर इंडिया की दो-दो उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया, जबकि एअर इंडिया की एक उड़ान को अमृतसर की ओर मोड़ दिया गया।
एअर इंडिया ने अपराह्न 1.44 बजे 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि तेज हवा और बारिश से दिल्ली में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को BJP नीत केंद्र सरकार पर देश भर में बांग्ला भाषी लोगों को परेशान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया तथा चेतावनी दी कि अगर उसने इस तरह की कार्रवाइयों पर तत्काल रोक नहीं लगाई तो उसे गंभीर राजनीतिक परिणाम भुगतने होंगे।
बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए “निर्वाचन आयोग को प्रभावित कर रही है।”
वह BJP शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों पर कथित अत्याचार के खिलाफ यहां वर्षा के दिन विरोध मार्च निकालने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
गुजरात में नर्मदा नदी की नहरों पर बने पांच पुलों को अधिकारियों ने बंद कर दिया है, क्योंकि निरीक्षण के दौरान इन्हें वाहनों की आवाजाही के लिए खतरनाक पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा, चार अन्य पुलों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, जबकि संबंधित जिला प्रशासन को मरम्मत कार्य के लिए 36 अन्य पुलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये सभी पुल नर्मदा नहर नेटवर्क का हिस्सा हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न सड़कों और पुलों की मरम्मत और रखरखाव का काम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश में युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम के एक दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारियों के साथ संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि बैठक में पार्टी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया।
गोगोई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम कांग्रेस नेतृत्व के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए आज गुवाहाटी आए कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे जी और विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज इलाके में एक महिला की कथित तौर पर सर्जरी के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि मिर्जापुर के मड़िहान निवासी इंदु (34) को मंगलवार सुबह 10 बजे पेट के ट्यूमर को निकालने के लिए छपका गांव स्थित ‘पंचशील मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
ओडिशा विधानसभा के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला, जब आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत के बाद कई लोग प्रदर्शन के लिए जमा हो गए. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म उदयपुर फाइल्स रिलीज पर लगी रोक नहीं हटाई है. कोर्ट ने कहा केंद्र सरकार के फैसले का अदालत इंतजार करेगी
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बुधवार को बात की और उन्हें न्याय की लड़ाई में पूरी मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "ओडिशा के बालासोर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की। उनकी आवाज़ में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया। उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं। जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज के लिए ज़ख्म है। उन्होंने कहा, "हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
दिल्ली में पिछले तीन दिनों में करीब 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है आज भी करीब 5 स्कूलों में बम की धमकी दी गई।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुवाहाटी, असम के लिए रवाना हुए, जहां वह राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक, पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों की बैठक और बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सहित कई बैठकों में भाग लेंगे
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
दिल्ली के द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत वैली स्कूल को आज फिर बम की धमकी मिली है। मेल के जरिए यह धमकी आई है। धमकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jul 2025, 7:52 AM IST