कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि जिसके नाम पर वे चुनाव लड़ रहे हैं, वही 'चेहरा' है, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला विधायक करेंगे। इसलिए, उन्होंने नीतीश कुमार को पहले ही धोखा दे दिया है।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा बनाए जाने पर राज्य कांग्रेस प्रमुख राजेश राम ने कहा कि हमने आपसे कहा था कि आपको सही समय पर सही जवाब मिलेगा। इसलिए, आज हमने घोषणा की है कि तेजस्वी यादव सीएम चेहरा होंगे। जहां तक सीट बंटवारे की घोषणा का सवाल है, हमने अपनी सूची जारी की, आरजेडी ने अपनी सूची जारी की और सभी ने अपनी सूची जारी कर दी है। इसलिए, सीट बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
भारत ने खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 265 रन का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया फिलहाल तीन मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। सीरीज बचाने के लिए भारत को हर हाल में ये मैच जीतना होगा।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस दिन के लिए जितना इंतजारी मीडिया ने किया उतना हमें नहीं था। हम सरकार नहीं मुख्यमंत्री के लिए नहीं बल्कि बिहार बनाने के लिए काम करना है इसलिए हमें जल्दबाजी नहीं थी। मैं सोनिया गांधी, राहुल, खड़गे, लालू जी, राबड़ी दी और तमाम महागठबंधन के सभी नेताओं का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। हम आपके विश्वास पर जरूर खड़े उतरेंगे। हमारा वादा है कि हम 20 साल पुराने इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
हम शुरू से कह रहे थे कि नीतीश कुमार को बीजेपी अब सीएम बनने नहीं देगी। इस पर शाह ने खुद मुहर लगाया है। हर बार आप सीएम का फेस घोषित करते थे। लेकिन बीजेपी इस बार नीतीश के नाम का ऐलान सीएम फेस के लिए क्यों नहीं कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी जेडीयू में नेता है वो बीजेपी के साथ मिलकर इस पार्टी को ही खत्म कर देंगे। ये मान लीजिए नीतीश कुमार का ये आखिरी चुनाव है, शाह ने इसका निर्णय ले लिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल बिहार में और 11 साल केंद्र में सरकार होने के बाद भी बिहार सबसे गरीब राज्य है। यहां कोई भी सुविधा नहीं है। प्रति व्यक्ति आए पूरे देश में अगर कहीं कम है तो वो बिहार में है। यहां अपराध चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार इतना है कि बिना घूस दिए कोई काम नहीं हैष। डिपार्टमेंट मंत्री नहीं सेक्रेटरी चलाता है। कई बार पेपर लीक हुए कोई कार्वाई नहीं हुई। कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। यहां तो सीएम आवास के बाहर, हमारे आवास के बाहर गोलियां चली है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए ने अबतक नहीं बताया कि अगले 5 साल में ये बिहार के लिए क्या करें। ये नकलची सरकार ने तेजस्वी ने जो किया वो ये कर रहे हैं। फ्री बिजली, डोमीशाइल, 5 लाख सरकार नौकरी की बात कर रहे हैं ये सब हम पहले ही कह चुके हैं। इनके पास कोई विजन नहीं है, ये थके लोग हैं। ये किसी भी कीमत पर सत्ता और कुर्सी में बैठना चाहते हैं। लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं करना चाहते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि किसी राज्य ने पहली बार जातीय जनगणना कराई तो वो हमारी सरकार थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो 20 सालों ने इन्होंने नहीं किया वो हम 20 महीने में कर दिखाएंगे। हमने प्रण लिया है हर परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी देगा। तेजस्वी सिर्फ सीएम नहीं बनेंगे बल्कि बिहार के हर लोग सीएम होंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोन जीविका दीदी लोन लेंगी उनका कर्ज हम माफ करेंगे, सविंधाकर्मी को हम पर्मानेंट करने का काम करेंगे। उनके साथ सरकार बनने के बाद हम न्याय करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा रोडमैप क्या होगा क्या विजन होगा क्या मिशन होगा ये हर बार आपके साथ बैठकर हम तैयार करें। हम चाहते हैं बिहार आगे बढ़े। इसमें हमें आपका साथ चाहिए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की ए, बी, सी सब टीम लगी है। हमें तोड़ने की कोशिश हो रही है। उसमें कुछ मीडिया भी हैं, ये बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करना चाहती हैं, लेकिन सुन लीजिए किसी मायके लाल में दम नहीं है जो महागठबंधन को तोड़ सके। हम सभी लोगों को लेकर चलेंगे। जो बीजेपी ने समाज में जहर बोया है उसे हम खत्म करने का प्रयास करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों ना हो तेजस्वी उसको छोड़ेगा नहीं ये मेरा संकल्प है। चाहे तेजस्वी की छाया ही गलत काम क्यों ना करें मैं बकसूंगा नहीं। यूपीए सरकार ने बिहार के लिए जितने पैकेज दिए वही आखिरी था, बीजेपी ने अबतक कुछ नहीं किया। अब जनता हिसाब मांग रही है 20 साल से NDA की सरकार है फिर भी बिहार गरीब क्यों है। जो बीजेपी ने अबतक नहीं किया वो तेजस्वी करके दिखाएगा। सिचांई, दवाई, पढ़ाई सब यहीं मिलेगा किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शाह का बयान 'जमीन नहीं है बिहार में' साफ कहता है कि ये बिहार के लिए कुछ नहीं करने वाले।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि बिहार में विपक्ष के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे। अशोक गहलोत ने साथ ही बीजेपी से मांग की है कि अब आप भी अपना सीएम चेहरा बता दीजिए।
अशोक गहलोत ने कहा कि मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि जो देश-प्रदेश के हालात है वो बेहद गंभीर है। लोकतंत्र को खतरा है। देश किस दिशा में जा रहा है कोई नहीं समझ पा रहा है, कहां जाएगा इसका भी किसी को अंदाजा नहीं है। ऐसे वक्त में देश क्या चाहता है ये सब देख रहे हैं। बिहार में चुनाव में क्या होगा ये भी सबको पता है। राज्य में बेरोजगारी है, किसान, मजदूर, आम आदमी है सब परेशान है। लोग बदलाव चाहते हैं। वोट अधिकार यात्रा को पूरे देश ने देखा।
गहलोत ने कहा कि बिहार में जो हुआ था राजस्थान में भी इन्होंने सरकार गिराने की साजिश की थी। बीजेपी के पास धनबल की कमी तो है नहीं। फिर मोदी हों या अमित शाह सब यही करते हैं। चुनाव आयोग की स्थिति जगजाहिर है।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कुछ चंद सीटों के कारण हमलोग सरकार नहीं बना पाए। आज फिर से वह समय आया है। नीतीश सरकार ने छात्रों के साथ अन्याय किया। उनपर लाठियां बरसाई। महिलाओं को रोजगार योजना के नाम पर 10 हजार देकर छल किया। पूरे देश में लोगों की आशंका है कि क्या बिहार में महाराष्ट्र चुनाव वाला किस्सा दोहराया जाएगा। लेकिन, हम लोगों को आश्वास्त करते हैं कि बिहार बिल्कुल तैयार है। महागठबंधन के सातों दल पूरी एकता के साथ बदलाव के एजेंडे को पूरा करेंगे।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, महागठबंधन बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमने पहले भी कहा था अब भी कहते है बीजेपी को जबतक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
पटना आ रहा स्पाइसजेट का विमान आधे रास्ते से दिल्ली लौटा। तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने तुरंत दिल्ली ATC को इन्फॉर्म किया।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस है
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं क्योंकि बीजेपी उन्हें पीछे से छुरा घोंप रही है। बीजेपी उन्हें खत्म कर रही है। हमारे नेताओं ने हमेशा उनका सम्मान किया है। उन्हें पीछे से छुरा घोंपा जा रहा है, लेकिन हमारे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की नजरें जीत के साथ सीरीज में वापसी पर हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
दिल्ली के रोहिणी में एनकाउंटर हुआ है। बिहार के 4 मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर एनकाउंटर में मारे गए हैं. गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस का ज्वॉइंट ऑपरेशन था।
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Oct 2025, 7:56 AM IST