
आईएमडी ने ताजा अपडेट में बताया कि चक्रवात मोंथा के आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके चलते तेज तूफान के साथ भारी बारिश जारी है। लैंडफाल की प्रक्रिया करीब तीन से चार घंटे तक जारी रहेगी। उसके बाद यह कमजोर पड़ जाएगा।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
मध्य प्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर जहरीला कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी के एक मेडिकल प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है। इस सिरप के सेवन से राज्य में 24 बच्चों की मौत होने का संदेह है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रतिबंधित मिलावटी कफ सिरप तमिलनाडु स्थित ‘श्रीसन फार्मा’ कंपनी द्वारा बनाया जाता था। मौतों के बाद, तमिलनाडु सरकार ने श्रीसन फार्मा का निर्माण लाइसेंस रद्द कर दिया और कंपनी को बंद कर दिया।
परसिया के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार जाट ने बताया कि कंपनी के मेडिकल प्रतिनिधि सतीश वर्मा को रविवार-सोमवार की दरमियानी रात छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अब तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फार्मा कंपनी के मालिक जी रंगनाथन और बच्चों को यह सिरप देने वाले डॉ. प्रवीण सोनी शामिल है।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने ‘अग्निवीरों’ की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें शीर्ष निजी सुरक्षा एजेंसियों में रखने का फैसला किया है, जबकि पहले वादा किया गया था कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी। पार्टी के ‘पूर्व सैनिक विभाग’ के प्रमुख कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी ने दावा किया कि ‘अग्निवीरों’ को निजी सुरक्षा एजेंसी में रखने से संबंधित एक अधिसूचना गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के तहत भर्ती होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाता है।
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार ने वादा किया था कि हम ‘अग्निवीरों’ को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी नौकरी देंगे। लेकिन अब गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले ‘अग्निवीरों’ को देश की शीर्ष 10 निजी सुरक्षा एजेंसी में रखा जाएगा।’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘क्या अग्निवीर अब अडानी डिफेंस के अंदर जाएंगे और वहां जाकर एक निजी सेना की तरह काम करेंगे?
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के उप निदेशक का कहना है कि चक्रवात मोंथा थोड़ी देर में काकीनाडा तट पर दस्तक देने वाला है। आईएमडी ने काकीनाडा बंदरगाह के लिए 10वें नंबर की रेड वार्निंग जारी की है। शेष बंदरगाहों, जैसे विशाखापत्तनम, गंगावरम और मछलीपट्टनम, के लिए 9वें नंबर की चेतावनी जारी की गई है।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...हमें बिहार में न केवल सरकार बनानी है, बल्कि एक नया बिहार भी बनाना है...महागठबंधन ने बिहार के लिए संकल्प पत्र जारी किया है।"
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमने एक नए बिहार के लिए संकल्प पत्र लॉन्च किया है...अगले 30-35 वर्षों तक हम बिहार के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। हम जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे...राज्य की जनता महागठबंधन के समर्थन में खड़ी है और हम बिहार में सरकार बना रहे हैं। दूसरी ओर, एनडीए के पास कोई 'संकल्प' नहीं है..।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
आंध्र प्रदेश में काकीनाडा-उप्पडा बीच रोड के पास चक्रवात मोन्था के प्रभाव से समुद्र अशांत हो गया है। चक्रवात मोन्था के आज शाम/रात तक काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
सीपीआई (एम-एल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, "आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन का सीएम चेहरा हैं। एनडीए को कैसे पता कि हमारी सरकार नहीं बनने वाली है? चुनाव में जनता तय करेगी कि वे किसकी सरकार बनाएंगे।"
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने महागठबंधन के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया और मेनिफेस्टो लॉन्च किया है। ये दिखाता है- कौन बिहार के लिए गंभीर है और कौन प्रदेश के लिए सोच रहा है। सरकार बनते ही पहले दिन से बिहार के लिए क्या करना है, इस बारे में सिर्फ महागठबंधन विचार कर रहा है। मैं सभी साथियों और मेनिफेस्टो कमेटी को बधाई देता हूं, जिन्होंने प्रदेश के हर वर्ग से बात की, उनके मुद्दे समझे, मेनिफेस्टो बनाया और बेहद पावन दिन इसे रिलीज कर रहे हैं।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पटना में महागठबंधन ने तेजस्वी प्रण नाम से अपना साझा घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में सरकार बनने पर 20 महीने में राज्य में विकास की नई धारा बहाकर बदलाव लाने का वादा किया गया है। महागठबंधन ने कहा कि बिहार को बीजेपी-जेडीयू के कुशासनराज से निकालकर, हर बिहारवासी को सम्मान, सुरक्षा, सुविधा और उचित अवसर देना हमारा लक्ष्य है।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के कुछ युवाओं के साथ संवाद का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया। उन्होंने बिहार में शिक्षा, रोजगार और मानव विकास की स्थिति का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि ‘मोदी-नीतीश सरकार’ ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है और प्रदेश को हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
बीजेपी के विधान परिषद सदस्य संजय केनेकर ने मंगलवार को मांग की कि यहां रेलवे स्टेशन के बोर्ड से उर्दू में लिखा गया ‘छत्रपति संभाजीनगर’ नाम हटाया जाए। तीन साल पहले शहर का नाम बदले जाने के बाद, पिछले हफ्ते सरकार ने औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन करने की अधिसूचना जारी की थी।
महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य केनेकर ने कहा, ‘‘जब अधिसूचना में भाषा (उर्दू) का उल्लेख नहीं है, तो बोर्ड पर उस भाषा में नाम क्यों लिखा गया है? अधिसूचना में केवल हिंदी, अंग्रेजी और मराठी का उल्लेख है। उर्दू में नाम देखकर मैं हैरान रह गया।’’ केनेकर ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘क्या रेलवे अधिकारी के रिश्तेदार मुगलों के साथ काम करते थे? मैंने उन्हें फोन कर बदलाव करने को कहा। देश ने कई ‘शाही’ हुकूमतें और अंग्रेजों का शासन देखा है, जिन्होंने हमारे इतिहास को मिटाने की कोशिश की। उर्दू में नाम लिखना हम पर निजामी भाषा थोपने का प्रयास है।’’
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कुल 32 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
एमसीडी के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होगा, मतगणना तीन दिसंबर को होगी: दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
NDRF ने कहा, ''बंगाल की खाड़ी के मध्य में बन रहे चक्रवात मोंथा के मद्देनजर, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के संभावित प्रभावित तटीय जिलों में अपनी 25 टीमों को पहले से तैनात कर दिया है। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए कुल 20 अतिरिक्त टीमों को रणनीतिक स्थानों पर स्टैंडबाय पर रखा गया है। प्रत्येक टीम निकासी, राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए नावों, काटने के उपकरणों, संचार उपकरणों और अन्य विशेष बचाव उपकरणों से लैस है।'
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोंथा के मंगलवार सुबह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाने से दक्षिणी ओडिशा के आठ जिलों में बारिश हुई।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं और हमें बिहार में हर जगह जाना है, और इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है, जो लोग रोज़ी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, जो लोग रोज़ी-रोटी के लिए बाहर गए थे, आपने देखा होगा कि छठ में वे कैसे वापस लौटे, यह देखकर दिल टूट गया।
रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में भर-भर कर आए। लोग ट्रेनों में ठूँस-ठूँस कर आए। ये स्पेशल ट्रेनें कहाँ गईं? इन लोगों ने बिहार की जनता को सिर्फ़ ठगा है, अब यह नहीं चलेगा",
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
चक्रवाती तूफान मोंथा आज आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा, इसको लेकर कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारतीय वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है और सिडनी के एक अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
साइक्लोन मोंथा, आज तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह 28 अक्टूबर को काकीनाडा के पास ज़मीन से टकराएगा। IMD और INCOIS ने सोमवार शाम को नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक आंध्र तट पर 4.7 मीटर तक ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी दी है, और तूफान के पास आने पर खराब मौसम और तेज़ हवाएं चलने की आशंका है।ैं
इस तूफान के चलते कई ट्रेन और फ्लाइट रद्द हुई है, वहीं स्कूल को भी बंद किया गया है।
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Oct 2025, 8:01 AM IST