56वीं GST परिषद की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमने स्लैब कम कर दिए हैं। अब केवल 2 स्लैब होंगे और हम क्षतिपूर्ति उपकर के मुद्दों पर भी विचार कर रहे हैं।"
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
56वीं GST परिषद की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आम आदमी और मध्यम वर्ग की वस्तुओं पर पूरी तरह से कर कटौती की गई है।" जिन वस्तुओं पर GST घटाकर 5% कर दिया गया है, वे हैं हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान। जिन वस्तुओं पर GST 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है, वे हैं अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर। सभी भारतीय रोटियों पर GST शून्य होगा। यानी रोटी हो या पराठा या जो भी हो, उन सभी पर GST शून्य होगा। 28% से घटाकर 18% - एयर कंडीशनिंग मशीनें, 32 इंच से बड़े टीवी, सभी टीवी पर अब 18%, डिशवॉशिंग मशीनें, छोटी कारें, 350 के बराबर या उससे कम वाली मोटरसाइकिलें..."
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
GST परिषद की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। देश में अब GST के तीन स्लैब होंगे। 22 सितंबर से नया स्लैब लागू होगा।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए। इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षा बलों ने चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुडा गांव के पास एक जंगली इलाके से माडवी राकेश, कमलू देवा, कुहराम बुधरा, मड़कम मुया और कवासी पोज्जे को गिरफ्तार किया।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक निजी बस पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह हादसा दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच (हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग) पर कुमारसेन क्षेत्र में काली मिट्टी के पास हुआ।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि एनडीए बिहार बंद का आह्वान करके ‘‘गैर जिम्मेदाराना राजनीति’’ कर रहा है।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "... भारी बारिश के कारण सबसे बड़ी समस्या जलभराव की रही है। कई जिलों में हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है... ऐसे में सरकार को यथासंभव राहत देनी चाहिए। जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां हमारी मांग रही है कि सरकार कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा करे। इसके साथ ही हरियाणा में हर साल इतनी गंभीर होती जा रही जलभराव की समस्या के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है..."
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मूसलाधार बारिश से तबाही हुई। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भगवान सिंह मोहल्ले में बारिश के कारण जलभराव हुआ, जिससे पानी घरों में घुस गया है।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किसी की मां को गंदी भाषा में गाली नहीं देनी चाहिए। हम इसके पक्ष में नहीं हैं, यह हमारे संस्कार में नहीं है। लेकिन 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड की बात करने वाले मोदी जी ने सोनिया गांधी जी को ऐसी गंदी गालियां दिलवाई हैं, नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठे। बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में मां-बहनों को गालियां दी हैं। बीजेपी प्रवक्ता बार-बार लाइव कैमरे पर महिलाओं का अपमान करते हैं। प्रधानमंत्री इतने दिनों तक विदेश में थे, और जब यहां आए तो रोने लगे, वो विदेश में दिल खुलकर हंस रहे थे।"
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। बाढ़ का पानी पुराने उस्मानपुर और पुराने गढ़ी मेंडू गाँवों के निचले इलाकों में घुस गया है।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। यमुना नदी आरती स्थल वासुदेव घाट के आसपास का इलाका बाढ़ के पानी में डूब गया है।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। उधर, यमुना का जलस्तर खतरे के निशानन के ऊपर है। बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुस गया है। घरों में पानी घुसने से लोगों अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। लोग सुरक्षित जगह पर चले गए हैं।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी से निलंबित किए जाने पर के. कविता ने कहा, "मैं अपने पिता से अनुरोध कर रही हूं कि वे अपने आसपास के पार्टी नेताओं की जांच करें। मैंने सीधी बात कही और उनसे निवेदन किया कि मेरे शब्दों पर विचार करें। रवंत रेड्डी और हरीश राव ने कथित तौर पर एक फ्लाइट यात्रा के दौरान हमारी फैमिली को बर्बाद करने की साजिश रची थी; इस पर रवंत रेड्डी को जवाब देना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “रवंत रेड्डी ने सिर्फ मेरे परिवार के सदस्यों, केटीआर और केसीआर के खिलाफ़ ही केस दर्ज करवाए, लेकिन हरीश राव के खिलाफ़ नहीं। जब कालेश्वरम प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, उस समय हरीश राव सिंचाई मंत्री थे, फिर भी रवंत रेड्डी ने उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाई।”
कविता ने कहा, “हरीश राव और संतोष राव पर आरोप है कि वे हमारी फैमिली और पार्टी को बर्बाद करने की योजना बना रहे हैं। हरीश राव को कोई परेशानी नहीं हुई, बल्कि वह "बबल शूटर" रहे। उन्होंने कथित तौर पर विधानसभा चुनावों में केसीआर और केटीआर के खिलाफ काम करने के लिए पैसा दिया।"
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण यमुना बाजार के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एसडीआरएफ के अधिकारी मोहिंदर पाल ने बताया, "हमें सूचना मिली है कि अखनूर की गरखल ग्राम पंचायत में गुज्जर समुदाय के लगभग 40 लोग फंसे हुए हैं। चिनाब नदी उफान पर है। कुछ लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।"
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों को लेकर केंद्र सरकार से तत्काल मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि ऐसे मुश्किल समय में हज़ारों परिवारों और खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए तथा राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Sep 2025, 7:59 AM IST