हालात

बड़ी खबर LIVE: ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया, विदेश मंत्रालय का आया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे पहले 30 जुलाई को, ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस कदम को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तरकाशी आपदा के बाद लापता केरल के 28 पर्यटक सुरक्षित

उत्तराखंड में जल आपदा के कारण लापता केरल के 28 पर्यटकों का एक समूह सुरक्षित है। परिवार के सदस्यों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पर्यटक समूह में शामिल कोच्चि निवासी एक दंपती के रिश्तेदार अंबिली एन नायर ने संवाददाताओं से कहा कि रक्षा सूत्रों ने उन्हें बताया है कि सभी 28 पर्यटक सुरक्षित हैं।

नायर ने कहा, “रक्षा सूत्रों से हमें जो नवीनतम जानकारी मिली है, उसके अनुसार वे सुरक्षित हैं, लेकिन अभी भी बस में फंसे हुए हैं और कहीं नहीं जा सकते। उनमें से अधिकांश की उम्र 55 साल से अधिक है। यहां तक कि सेना के जवान भी उस स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जहां उनकी बस फंसी हुई है।”

नायर के मुताबिक, उत्तराखंड के मलयालम समाजम ने भी पुष्टि की है कि पर्यटक सुरक्षित हैं, लेकिन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि समूह में शामिल 28 व्यक्तियों में से 20 महाराष्ट्र में बस गए हैं, जबकि बाकी आठ केरल के विभिन्न जिलों में रहते हैं।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

पंजाब के मोहाली में ऑक्सीजन सिलेंडर संयंत्र में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत

पंजाब के मोहाली जिले में एक ऑक्सीजन सिलेंडर संयंत्र में बुधवार को भीषण विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि मोहाली के फेज-9 के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘हाई-टेक गैस’ नामक ऑक्सीजन सिलेंडर संयंत्र में यह हादसा हुआ।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक में सिलेंडर रखते समय उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में मोहम्मद आसिफ (25) और दविंद्र कुमार (27) की मौत हो गई। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाए गए चार घायलों में सर्वेश (45), अशोक (44), सचिन (24) और अकबर (50) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चारों की हालत स्थिर है।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

यह अमेरिका द्वारा शुद्ध और स्पष्ट ब्लैकमेल हैः पवन खेड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह अमेरिका द्वारा शुद्ध और स्पष्ट ब्लैकमेल है। यह आश्चर्यजनक है कि हम इस स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां एक महाशक्ति हमें धमका सकती है... पिछले 11 वर्षों में, हमारी विदेश नीति, कूटनीति, प्रधानमंत्री की विदेश में की गई पहल, प्रवासी कार्यक्रम, सब कुछ प्रधानमंत्री और उनकी छवि को प्रोजेक्ट करने के लिए लक्षित था, न कि देश के हितों के लिए। यहां हम देश की कीमत पर 11 वर्षों के आत्म-प्रक्षेपण की कीमत चुका रहे हैं... हमें उम्मीद है कि कोई भी बातचीत जो हमारे हितों को कमजोर करती है, नहीं होगी।"

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने पर प्रियांक खड़गे ने पीएम से मांगा जवाब

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच संबंध बेहद गहरे और देश के लिए फायदेमंद माने जाते थे। उन्होंने क्या कहा? MAGA प्लस MIGA बराबर MEGA। क्या इसका मतलब भारतीयों के लिए मेगा टैरिफ था?...प्रधानमंत्री और वाणिज्य मंत्री को भारत के लोगों को बताना चाहिए कि भारत जैसे प्रगतिशील देश के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?"

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारियों ने कर्तव्य भवन के ‘लेआउट’ पर चिंता जताई

केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने चिंता जताई है कि केंद्र सरकार के नवनिर्मित कार्यालय भवन का ‘ओपन लेआउट’ वहां काम करने वाले लोगों की गोपनीयता और दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। ‘ओपन लेआउट’ से आशय ऐसे कार्यस्थल से है, जहां कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए छोटे-छोटे ‘केबिन’ के बजाय एक बड़े कक्ष में बैठने की व्यवस्था की जाती है।

केंद्रीय सचिवालय सेवा मंच (सीएसएसएफ) ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा कि नये भवन का ‘लेआउट’ विश्लेषणात्मक कार्य के लिए आवश्यक एकाग्रता और आलोचनात्मक सोच पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा, साथ ही संवेदनशील मामलों को विवेकपूर्ण तरीके से निपटाने की क्षमता को भी प्रभावित करेगा।

सीएसएसएफ सीएसएस ग्रुप-बी और सीएसएस संगठित ग्रुप-ए के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कर्त्तव्य भवन का उद्घाटन किया, जो नौकरशाही के लिए बनने वाले 10 साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से पहला है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य दक्षता के लिए मंत्रालयों और विभागों को एक छत के नीचे लाना है।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

कमजोर प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं पीएम मोदी: अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कमजोर प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है। गहलोत ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ अनर्गल बोल रहे हैं। ट्रंप अब तक 30 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं। अब वह भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ फैसले कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा इस सबके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार भी उनका नाम लेकर बयान नहीं दे सके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “चीन और पाकिस्तान अब खुलकर भारत के खिलाफ हो गए हैं। हमारी सेनाओं ने मजबूती से उनको मुंहतोड़ जवाब दिया परन्तु राजनीतिक एवं राजनयिक मोर्चे पर भारत अकेला पड़ गया। यह मोदी की असफलता है”

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

यश दयाल की गिरफ्तारी रोकने से हाईकोर्ट का इनकार, 22 अगस्त को अगली सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट ने नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए आरोपी क्रिकेटर को गिरफ्तारी से कोई अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती। जयपुर में मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुदेश बंसल ने केस डायरी तलब करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 22 अगस्त तय की।

सुनवाई के दौरान, यश दयाल के वकील कुणाल जैमन ने तर्क दिया कि यह मामला क्रिकेटर को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि इसी तरह बलात्कार का एक मामला गाजियाबाद में दर्ज किया गया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। यश दयाल के वकील ने आरोप लगाया, "उस घटना के ठीक सात दिन बाद जयपुर में एक और एफआईआर दर्ज कर दी गई। ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह के मामलों को दर्ज कर ब्लैकमेल करने वाला कोई गिरोह सक्रिय है।"

हालांकि, सांगानेर थाना प्रभारी अनिल जैमन ने जयपुर मामले का विवरण साझा करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता, जो घटना के समय नाबालिग थी, वह एक क्रिकेट कार्यक्रम के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। इसके बाद, उसने यश दयाल पर लगभग दो साल पहले क्रिकेट में करियर बनाने में मदद के बहाने यौन शोषण का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार, यश दयाल ने कथित रूप से आईपीएल 2025 सीजन के दौरान जयपुर के सीतापुरा स्थित एक होटल में युवती को अपने कमरे में बुलाकर दोबारा उसके साथ दुष्कर्म किया। चूंकि पहली घटना के समय पीड़िता की उम्र 17 वर्ष थी, इसलिए इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ 'पॉक्सो' एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि दयाल दो साल पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित तौर पर सांप्रदायिक सामग्री पोस्ट करने के कारण विवादों में रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि वह पोस्ट उन्होंने खुद नहीं की थी।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश में रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत आठ लोगों की मौत

घाना सरकार का कहना है कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह राजधानी अक्रा से ओबुआसी क्षेत्र के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन इसका रडार से संपर्क टूट गया।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

दो मतदाता पहचान पत्र को लेकर चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजा रिमाइंडर नोटिस

बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दो मतदाता पहचान पत्र मामले में रिमाइंडर नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने 2 अगस्त को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित नहीं किए जाने संबंधी दिए गए वक्तव्य के संबंध में तेजस्वी यादव को दोबारा नोटिस भेजा है। उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि प्रेस वार्ता में बताए गए उल्लेखित ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) गहन जांच के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक आपके स्तर से इस संबंध में वांछित कागजात ईपिक कार्ड की प्रति उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। उन्होंने कहा कि इस पत्र के माध्यम से पुनः स्मारित करते हुए अनुरोध है कि आप ईपिक कार्ड का विवरण 8 अगस्त की दोपहर तक उपलब्ध कराने की कृपा करें, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

ट्रंप के अतिरिक्त शुल्क लगाने पर आया भारत सरकार का बयान, कदम को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया

ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर ऐसे कदमों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का निर्णय लिया है जो कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं। हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में, अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारे आयात बाज़ार के कारकों पर आधारित हैं और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किए जाते हैं... हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

कांग्रेस ने ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने पर पीएम मोदी को घेरा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2019 में अमेरिका गए और ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद थे, पीएम मोदी ने सभी परंपराओं को दरकिनार करते हुए खुले मंच से घोषणा की-"अब की बार, ट्रंप सरकार!" फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में भव्य नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की मेज़बानी की। फरवरी 2025 में इस बात को काफी प्रचारित किया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी उन शुरुआती राष्ट्राध्यक्षों में शामिल रहे जो उनसे मिलने पहुंचे।

इससे पहले इस बात पर भी खूब चर्चा हुई थी कि राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री को पहली पंक्ति में जगह मिली थी और डॉ. जयशंकर विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलने वाले पहले नेता थे। पीएम मोदी ने उस समय एलन मस्क और उनके परिवार को भी रिझाने की कोशिश की, तब एलन मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी माने जा रहे थे। मस्क को रिझाना, दरअसल,पीएम मोदी की उस रणनीति का हिस्सा था, जिसके ज़रिए वे राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करना चाहते थे। पीएम मोदी ने बार-बार राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी कथित घनिष्ठता का प्रदर्शन किया है। 14 फरवरी 2025 को उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के सामने अपना अलजेब्रा का ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए कहा- MAGA + MIGA = MEGA कहा था।

राष्ट्रपति ट्रंप 33 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने में हस्तक्षेप किया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। 18 जून 2025 को जब राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया, तब भी प्रधानमंत्री और उनके करीबी लोगों ने पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी।जबकि आसिम मुनीर के भड़काऊ और साम्प्रदायिक ज़हर से भरे बयानों के पृष्ठभूमि में ही 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में क्रूर आतंकी हमलों हुआ था।

राष्ट्रपति ट्रंप ने WTO को बर्बाद कर दिया, लेकिन भारत ने इसका विरोध नहीं किया। राष्ट्रपति ट्रंप WHO, UNESCO और पेरिस जलवायु से हट गए हैं। फिर भी भारत मूकदर्शक बना रहा। अब राष्ट्रपति ट्रम्प एक तरफ पीएम मोदी के मित्र होने का दावा भी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भारत पर कठोर और अन्यायपूर्ण प्रहार कर रहे हैं। उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ और दंडात्मक कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिनिष्ठ, सुर्खियाँ बटोरने वाली और 'झप्पी-कूटनीति ' पर टिकी विदेश नीति पूरी तरह से विफल रही है। भारत ने 1970 के दशक में अमेरिका के धौंस का डटकर सामना किया था उस समय श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। पीएम मोदी को चाहिए कि वे उनके योगदान को विकृत करने और उन्हें बदनाम करने की बजाय-यदि वे अपने अहंकार से ऊपर उठें और उनसे प्रेरणा लें कि अमेरिका जैसी ताकत के सामने भी कैसे डटकर खड़ा हुआ जाता है। भारत की विदेश नीति और शासन प्रणाली को अब व्यापक रूप से बदलने की जरूरत है।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

रोहित पवार ने बीजेपी नेता को न्यायाधीश नियुक्त करने पर उठाए सवाल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता आरती साठे को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए अनुशंसित करने पर बुधवार को आपत्ति जताई। पवार ने कहा कि इससे न्यायपालिका की निष्पक्षता प्रभावित होगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या लोग ऐसी स्थिति में न्याय की उम्मीद कर सकते हैं जब वे सरकार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और न्यायाधीश सत्तारूढ़ पार्टी का पूर्व सदस्य होता है। एनसीपी (एसपी) महासचिव रोहित पवार ने उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम से अपनी सिफारिश वापस लेने का आग्रह किया। हालांकि, विवाद उठने पर बीजेपी ने मंगलवार को कहा था कि साठे ने दो साल पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

पवार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक ऐसे व्यक्ति को न्यायाधीश नियुक्त करना, जिसने सार्वजनिक मंचों पर खुलेआम एक राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व किया हो, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा आघात है। इससे भारत की न्यायपालिका की निष्पक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि कभी टेलीविजन कार्यक्रमों की बहसों में बीजेपी का प्रमुख चेहरा रहीं साठे ने भले ही 2024 में पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन न्यायिक नियुक्ति प्रक्रिया कई साल पहले ही शुरू हो जाती है।

पवार ने सवाल किया, ‘‘यदि उनका (साठे का) नाम 2025 में प्रस्तावित किया गया है, तो उनका साक्षात्कार 2023 के आसपास हुआ होगा। क्या तब भी वह पार्टी में किसी पद पर थीं? क्या राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला कोई न्यायाधीश किसानों की आत्महत्या, भूमि घोटाले या पर्यावरण संबंधी चिंताओं जैसे मुद्दों पर निष्पक्ष फैसला देगा, जिनमें सरकार शामिल हो सकती है?’’

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

खेल विधेयक में BCCI को बड़ी छूट, सरकारी सहायता लेने वाले महासंघ ही आरटीआई के दायरे में आएंगे

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक के आरटीआई संबंधी प्रावधान में संशोधन किया है जिसके तहत केवल उन्हीं संस्थाओं को इसके दायरे में रखा गया है जो सरकारी अनुदान और सहायता पर निर्भर हैं और इससे बीसीसीआई को काफी राहत मिली होगी ।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने 23 जुलाई को लोकसभा में यह बिल रखा जिसके प्रावधान 15 (2) में कहा गया है कि ‘‘किसी मान्यता प्राप्त खेल संगठन को इस अधिनियम के तहत अपने कार्यों, कर्तव्यों और शक्तियों के प्रयोग के संबंध में सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 के तहत एक सार्वजनिक प्राधिकरण माना जाएगा।’’

आरटीआई बीसीसीआई के लिए एक पेचीदा मुद्दा रहा है जिसने इसके अंतर्गत आने का लगातार विरोध किया है क्योंकि बोर्ड अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के विपरीत सरकारी सहायता पर निर्भर नहीं है। विधेयक में संशोधन से इन आशंकाओं पर विराम लग गया ।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

ट्रंप ने रूसी तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे पहले 30 जुलाई को, ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

हरिद्वार में डाट काली मंदिर के पास भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक अवरुद्ध हुआ, रेलवे ट्रैक साफ़ करने के प्रयास जारी हैं

ड्रोन के कैमरे से दिखा उत्तरकाशी के धराली में मची तबाही का मंजर

बिहारः पटना में स्टेशन के पास नेपाल की महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के पास नेपाल की एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, नेपाल की एक महिला ने पटना के हवाई अड्डा थाना पहुंचकर एक बस में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में आरोपी एक निजी बस चालक का पता चला है।

पटना सचिवालय की पुलिस उपाधीक्षक अनु कुमारी ने बुधवार को बताया कि आज हवाई अड्डा थाना में एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह नेपाल की रहने वाली है। वह हाल ही में अपने परिवार से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी से पटना जंक्शन पहुंची थी। यहां उसे एक युवक मिला। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे एक निजी बस में ले गया। आरोपी ने कई जगह घुमाने के बाद उसके साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आरोपी उसे बस से उतारकर फरार हो गया।

इसके बाद पीड़िता हवाई अड्डा पहुंची और इसकी शिकायत पुलिस से की। पटना सचिवालय की पुलिस उपाधीक्षक अनु कुमारी ने आगे बताया कि इस मामले की प्राथमिकी हवाई अड्डा थाने में दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। इधर, पुलिस का दावा है कि आरोपी बस चालक की भी जानकारी पुलिस को मिल गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में अभिनेत्री श्वेता मेनन के खिलाफ FIR दर्ज

केरल में इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित और प्रसारित करने के आरोप में मलयालम फिल्म अभिनेत्री श्वेता मेनन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। श्वेता की पिछली फिल्मों में कुछ दृश्यों को लेकर की गयी शिकायत के सिलसिले में यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मार्टिन मेनाचेरी की शिकायत पर शुरू में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

एर्णाकुलम सेंट्रल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत के निर्देश के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करना) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मंगलवार को श्वेता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनकी कुछ पिछली फिल्मों में अश्लील दृश्य थे और इन्हें सोशल मीडिया तथा विभिन्न ऑनलाइन साइट पर प्रसारित किया जा रहा है।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

कोलकाता में सरकारी अस्पताल के परिसर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज स्ट्रीट स्थित अस्पताल परिसर की ग्रीन बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर में दोपहर करीब 1 बजे मामूली आग देखी गई उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इस आग का कारण सिगरेट के जलते हुए टुकड़ों को माना गया है। अधिकारियों ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

अगर असली मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए तो मैं पूरी दुनिया में विरोध करूंगीः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर असली मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए तो मैं पूरी दुनिया में विरोध करूंगी... मालपुआ (बीजेपी नेता अमित मालवीय) मेरी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है... भले ही आप मुझे गिरफ्तार करने आएं या मुझे गोली मार दें, मैं बंगाली भाषा के अपमान के खिलाफ विरोध करती रहूंगी..."

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अंतिम श्रद्धांजलि दी

ममता बनर्जी ने झारग्राम में विरोध मार्च का नेतृत्व किया, बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के उत्पीड़न का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए झारग्राम में विरोध मार्च का नेतृत्व किया।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

सरकार नहीं चाहती कि संसद चले क्योंकि वे कई सवालों के जवाब नहीं देना चाहतेः शत्रुघ्न सिन्हा

बिहार एसआईआर मुद्दे पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "संसद नहीं चलेगी क्योंकि यह देश की मांग है और एसआईआर सरकार की साजिश है। भारत के चुनाव आयोग ने लक्ष्य बदल दिया है। 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता को देखते हुए एसआईआर की साजिश की जा रही है...सरकार नहीं चाहती कि संसद चले क्योंकि वे कई सवालों के जवाब नहीं देना चाहते।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

उच्चतम न्यायालय ने राज्यों को शिक्षा से वंचित अनाथ बच्चों के सर्वेक्षण का आदेश दिया

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को सभी राज्यों को ऐसे अनाथ बच्चों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया, जो ‘‘बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009’’ के तहत शिक्षा से वंचित हैं। न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने केंद्र से 2027 में होने वाली आगामी जनगणना में ऐसे बच्चों के आंकड़ों को शामिल करने पर विचार करने को कहा। शीर्ष अदालत देखभाल और संरक्षण की जरूरत वाले अनाथ बच्चों के लिए चिंता जताने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनटीपीसी में हादसा, एक मजदूर की मौत, चार अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड के संयंत्र में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी के संयंत्र में एयर प्री फिल्टर के प्लेटफार्म के गिरने से मजदूर श्याम साहू (27) की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल चार अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीपत थाने के प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि आज जब मजदूर काम कर रहे थे तब प्लांट के यूनिट पांच में एयर प्री फिल्टर का प्लेटफार्म गिर गया। इससे पांच मजदूर घायल हो गए।उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान साहू की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया था।

सतपथी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में तथा तीन अन्य मजदूरों को शहर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भर्ती कराया गया है। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी पीआर भारती ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

ममता बनर्जी ने बंगाली प्रवासियों पर हमले के विरोध में झारग्राम में रैली की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को झारग्राम में एक विशाल विरोध रैली का नेतृत्व किया और राज्य के बाहर बांग्ला भाषी प्रवासियों पर कथित हमलों की निंदा की। बांग्ला भाषा और पहचान को ‘कभी दबाया नहीं जा सकता’ के संदेश के साथ निकाली गई रैली का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने किया।

बनर्जी ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में लगभग तीन किलोमीटर की पदयात्रा की, जिसमें तृणमूल नेता, सांस्कृतिक हस्तियां और नागरिक शामिल हुए। उनके हाथों में तख्तियां थी जिनपर बंगाल का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बंगाल, मेरी मां, जैसे नारे लिखे थे। यह विरोध प्रदर्शन देश के विभिन्न हिस्सों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न के मद्देनजर आयोजित किया गया।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह क्षेत्र में भारतीय सेना ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह क्षेत्र में भारतीय सेना ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया है। 4 राष्ट्रीय राइफल्स (4 RR) के जवानों ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों और संवेदनशील जंगलों में लगातार और आक्रामक गश्त अभियान शुरू कर दिए हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते नाकाम किया जा सके।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हर्षिल में अचानक आई बाढ़ के बाद भारतीय वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हर्षिल में अचानक आई बाढ़ के बाद भारतीय वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे घाटी अलग-थलग पड़ गई है। बरेली स्थित Mi-17 और ALH Mk-III हाई अलर्ट पर हैं और आगरा से An-32 और C-295 विमान प्रभावित क्षेत्रों में मिशन के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव सामग्री पहुँचाने के साथ-साथ भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना को बचाव अभियानों के लिए तैयार करने के लिए आगरा और बरेली स्थित वायु सेना स्टेशनों को रात में ही सक्रिय कर दिया गया था। हालाँकि सुबह घने कोहरे और बारिश के कारण उड़ानें सीमित थीं, फिर भी बेहतर दृश्यता के इस छोटे से अवसर का उपयोग भारतीय वायु सेना इस आपदा से निपटने के लिए नागरिक-सैन्य संयुक्त अभियान के लिए कर रही है। भारतीय वायु सेना ने यह जानकारी दी है।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने भारत की जनता के मन मुताबिक, काम किया है- समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR के मुद्दे पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने भारत की जनता के मन मुताबिक, काम किया है। यह बहुत अच्छा और न्यायसंगत काम है। अब चुनाव आयोग को सूची जारी करनी होगी। वे जब सूची जारी करेंगे तब असलियत पता चलेगी।"

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार SIR मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने के लिए उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखा

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने के लिए उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखा।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के मनेरी में सड़क का एक हिस्सा ढह गया है, मरम्मत का काम जारी

सभी विपक्षी सांसद भारत के चुनाव आयोग से जवाब मांगने के लिए मार्च करेंगे- कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "भारत के चुनाव आयोग द्वारा लक्षित मतदाताओं जिसमें दलित हाशिए पर हैं, गरीब लोग हैं और उनके वोट देने के अधिकार को SIR द्वारा सवालों के घेरे में रखा गया है। विपक्ष संसद में SIR प्रक्रिया पर चर्चा की मांग कर रहा है लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है। वे चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? वे क्या छिपाना चाहते हैं? सभी विपक्षी सांसद भारत के चुनाव आयोग से जवाब मांगने के लिए मार्च करेंगे।"

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और भीषण भूस्खलन के बाद सेना के जवान तलाशी और बचाव अभियान चला रहे

उत्तरकाशी: अब तक 400 से ज्यादा लोग निकाले गए, 100 लापत

उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा, "आज सुबह तक 413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और सुबह से लेकर अभी 57 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अभी सूचना मिली है कि 100 लोग और हैं जो फंसे हैं उनको भी हम शाम तक सुरक्षित निकाल लेंगे। ऐसी हम उम्मीद कर रहे हैं।"

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

उत्तरकाशी: सीएम धामी ने ग्राउंड जीरो पहुंचकर धराली बाजार, हर्षिल और आसपास के इलाकों में बादल फटने से हुए नुकसान का निरीक्षण किया

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल का बयान

उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा, "हमारी वहां पर दो बटालियन हैं। 130 हमारे लोग वहां पर हैं और करीब 100 और लोगों को हमने वहां पर भेजा है जो कुछ देर में वहां पर पहुंचने वाले हैं। आज सुबह हमने 1 शव बरामद किया है और 100 से अधिक लोगों का बचाव किया गया है। जो भी लोग दबे हैं और जिस हिसाब से हमारी टीम काम कर रही है तो आप जल्द ही अच्छी खबर सुनेंगे।”

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

हम विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास पर चर्चा चाहते हैं- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन ने कहा, "हम विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास पर चर्चा चाहते हैं। सभी लोग लगातार अध्यक्ष, चेयरमैन और सरकार से बहुत ही शांत तरीके से कह रहे हैं कि हमारे वोट चोरी न हों। हम चाहते हैं कि हमें इस पर और मतदाता सूची में अनियमितताओं और वोटों की चोरी पर चर्चा करने के लिए समय मिले, हम चाहते हैं कि अगर पूरी चर्चा हो तो जहां भी उन्होंने गलतियां की हैं और जो भी वे असंवैधानिक तरीके से कर रहे हैं, हम उनका जवाब दे सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं और देश के हित में, विशेष रूप से हम उन मतदाताओं की रक्षा कर सकते हैं जो अपने अधिकार खो रहे हैं। 21 जुलाई 2023 को तत्कालीन चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा था कि यह सदन ग्रह के तहत हर चीज पर चर्चा करने का हकदार है। किसके वोट काटे जा रहे हैं? अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं, दलितों के वोट काटे जा रहे हैं, आदिवासियों के वोट काटे जा रहे हैं, मनरेगा मजदूरों के वोट काटे जा रहे हैं और प्रवासी मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।"

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

उत्तराखंड: विभिन्न स्थानों पर बादल फटने और भूस्खलन के कारण भटवाड़ी में उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पूरी तरह बह गया है

उत्तरकाशी में ITBP, SDRF, NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटीं, अब तक 150 लोग बचाए गए, 100 लापत

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर दिल्ली में एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शहीदी ने कहा, "करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। जहां तक जानकारी है, चार लोग मृत पाए गए हैं और 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। हम अभी भी स्थानीय प्रशासन से पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। एनडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।"

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

पंजाब: एसएएस नगर में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट

उत्तराखंड: ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के आरती स्थल पर, गंगा नदी जल स्तर बढ़ा

बिहार के बारे में चुनाव आयोग का कहना है कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में बचाव और राहत का निरीक्षण किया, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने 130 लोगों को बचाया

आरबीआई ने अगस्त की नीति बैठक में रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखा

रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के नतीजे आ गए हैं और गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इनकी जानकारी दी है। उन्होंने हुए बताया कि इस बार रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी ब्याज दरों को यथावत रखा गया है।

बीती लगातार तीन बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपोट रेट घटाने का ऐलान किया था और फिलहाल ये 5.50 फीसदी पर आ चुका है। इससे साफ है कि आपके लोन की ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और ये न तो कम होगी और न ही आपका बोझ बढ़ेगा। 

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धराली गांव का दौरा करने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे, जहां कल बादल फटने की घटना हुई थी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली गांव के लिए रवाना हुए, जहां कल बादल फटने की घटना हुई थी

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद ग्राउंड जीरो तक जाने वाले मार्ग के दृश्य

हिमाचल प्रदेश: मंडी और कुल्लू के बीच भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उत्तरकाशी के धराली में कल बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से भटवारी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही प्रभावित

उत्तराखंड के बागेश्वर, कोटद्वार समेत कई इलाकों में भारी बारिश, रोकी गई केदारनाथ यात्रा

उत्तराखंड के बागेश्वर, कोटद्वार समेत पहाड़ी क्षेत्रों में देर रात से बारिश हो रही है। बागेश्वर में गोमती और सरयू दोनों नदियां प्रचंड उफान पर है। अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। केदारनाथ धाम की यात्रा सुरक्षा को देखते हुए स्थगित की गई है।

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 Aug 2025, 7:54 AM IST