
दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (आईएफसी) विभाग पर भाजपा के आरोप का जवाब देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विभाग का कार्यभार संभालने के बाद से विभाग के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा ने कोई भी फाइल उन्हें नहीं भेजी है।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सत्र बुलाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
छह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यहां की एक अदालत के समक्ष लिखित दलीलें दाखिल कीं, जिसमें आरोपी भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में अपना पक्ष रखा।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
दिल्ली के स्कूलों में इस बार विंटर ब्रेक छोटा रहेगा। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष छात्रों को सर्दियों की छुट्टियां कम मिलने जा रही है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 1 से 6 जनवरी 2024 तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प के दौरान दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से पैदा स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने बताया कि इंडिया अलायंस के राज्यसभा फ्लोर नेताओं की बैठक हुई। इसमें संसद के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें आने वाले विधेयकों, सरकार के व्यवहार और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। कई अन्य चीजों पर भी बात हुई। इसके अलावा, यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही गठबंधन के नेताओं की एक बैठक होगी और एक या दो दिन में बैठक की तारीख की घोषणा की जाएगी। टीएमसी, शिव सेना-यूबीटी ने पहले ही बता दिया था कि वे आज की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। आज करीब 17-18 दल के नेता मौजूद थे।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राज्य के लोगों को गुरुवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ए. रेवंत रेड्डी ने लोगों को लिखे एक खुले पत्र में उन्हें दोपहर 1.04 बजे एल.बी. स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव में तेंदुआ के पहुंच जाने से दहशत फैल गई। अमीरपुर गांव निवासी यशपाल सिंह के घर में तेंदुआ घुस गया, जिससे गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अगले आदेश तक शहर के हौज खास स्थित डियर पार्क से हिरणों के स्थानांतरण पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव के कारण तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है। राज्य के खम्मम जिले में बुधवार को बारिश के कारण एक दीवार गिरने से दंपति की मौत हो गई।
तूफान मंगलवार को आंध्र प्रदेश में तट को पार कर गया। ये मौतें खम्मम जिले के नेलाकोंडापल्ली मंडल के चेरुवु मदारम गांव से हुईं।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से लगातार हो रही बारिश के कारण एक घर की दीवार ढह गई। मृतकों की पहचान पुल्लैयह (45) और लक्ष्मी (38) के रूप में हुई।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं नृत्य करना नहीं जानती, मैं आदिवासियों का समर्थन करने के लिए उनके साथ नृत्य करती हूं... हम बॉलीवुड का सम्मान करते हैं इसलिए यह सिर्फ एक कदम है, और कुछ नहीं, लेकिन सभी से मिलना अच्छा है।"
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब तक बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं किया है। इस बीच न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इन तीनों राज्यों में पार्टी नए चेहरे को सीएम बनाएगी।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
राजपूत समाज के संगठनों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान बंद का आह्वान किया। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...मेरे परिवार में से किसी का विवाह है जिसके लिए मैं वहां जा रही हूं, विवाह के बाद 8 दिसंबर को मैं कुर्सियांग में कार्यक्रम करूंगी, इसके बाद 9 दिसंबर को अलीपुरद्वार जाऊंगी। 11 दिसंबर को बानरहाट, 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में कार्यक्रम करके उसी दिन वापस लौट जाऊंगी।"
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव जीतने वाले बीजेपी संसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आज ऐसे 12 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है।
अपने इस्तीफे पर बीजेपी नेता प्रह्लाद सिंह पटेल (जिन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से विधायक का चुनाव जीता) ने कहा, "मैं अपने पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है। यहां 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो जीवन का बड़ा अनुभव है ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने चक्रवात मिचौंग के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लोगों के साथ है। मेरी प्रार्थनाएं इस चक्रवात के मद्देनजर घायल या प्रभावित लोगों के साथ हैं। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीन पर अथक प्रयास कर रहे हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक अपना काम जारी रखेंगे।"
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, "गुंडों के लिए राजस्थान में कोई स्थान नहीं है, हम लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और ऐसे दिनदहाड़े घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "खबरे छप रही थी कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबीयत खराब थी। अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीजें तय कर ली जाए। मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में है, मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैंने काफी सेवा की है।"
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम तय करेंगे, बैठक का समय तय किया जाएगा, हम फ्लोर मीटिंग कर रहे है उसमें बात होगी।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
INDIA गठबंधन की बैठक पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, "आज शाम को बैठक होने वाली थी। ममता जी के घर में कार्यक्रम है, स्टालिन जी राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर काम कर रहे हैं और बाकी के नेताओं के भी कुछ कार्यक्रम हैं, इन तमाम चीज़ों को देखते हुए हमने तय किया कि हम 16 या 18 दिसंबर को बैठक करेंगे।"
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मिचौंग अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन चक्रवात अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ चुका है। हालांकि अभी भी इसके असर से भारत के दक्षिणी तटीय राज्यों में बारिश 7 दिसंबर तक जारी रह सकती है।
चक्रवात के असर से लगातार हुई भारी बारिश और अन्य कारणों से चेन्नई में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तिरुपति में एक बच्चे की जान चली गई। तूफान मंगलवार को बापटला के करीब आंध्र प्रदेश तट को पार करते हुए अपने पीछे भारी नुकसान के निशान छोड़ गया है।
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Dec 2023, 7:53 AM IST