चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों के खिलाफ कथित बयान और कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हकीम को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट की फटकार के बाद अशोका होटल के 100 कमरों को जजों के लिए कोविड सुविधा केंद्र बनाने का आदेश वापस ले लिया है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज दावा किया कि प्रदेश में वायु, रेल और सड़क तीनों मार्गों से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। हमें आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है। प्रदेश में 6 प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो गया है। रिकवरी रेट 85% है, संक्रमण दर काबू में आती जा रही है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
हरियाणा में कोविड के नोडल अधिकारी और पीजीआई रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ध्रुव चौधरी ने कहा कि नवीनतम शोध से पता चलता है कि डबल मास्क पहनना- एक सर्जिकल मास्क और एक कपड़े का मास्क कोरोना संक्रमण को 85% से 88% तक कम करता है। मैं लोगों को मास्क पहनने का आग्रह करता हूं।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
तेलंगाना में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज प्रमुख राजनीतिक दलों ने 30 अप्रैल को होने वाले ग्रेटर वारंगल नगर निगम चुनावों के लिए रोड शो आयोजित किया और डोर टू डोर अभियान चलाया।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर तेज हो गया है। इसे देखते हुए हरिद्वारा, रुड़की, लक्सर और भगवानपुर में कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। यह कर्फ्यू 3 मई की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना ने एक ही दिन में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। बीते 24 घंटे में 73 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, वहीं 16403 नए मामले सामने आए हैं।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
कर्नाटक में कोरोना विस्फोट हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 31830 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 180 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
गुजरात में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 170 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 14352 नए मामले सामने आए हैं।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
कलकत्ता हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह 29 अप्रैल, 2021 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बिंदल कलकत्ता हाईकोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति थोट्टाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन की जगह लेंगे। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 223 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस नियुक्ति का फैसला किया है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अफसर संजय कुमार का कोविड 19 से निधन हो गया। उनका दिल्ली के जीटीबी हास्पिटल में इलाज चल रहा था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
कोविड-19 की इस दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में कोहराम मचाया हुआ है। राज्य में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की भारी कमी की खबरे आ रही हैं। आजतक की खबर के मुताबिक आगरा के पारस अस्पताल में तो 8 मरीजों की ऑक्सीजन की किल्लत के चलते मौत हो गई।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
ऑक्सीजन की किल्लत के मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार को फटकार लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि आप से स्थिति नहीं संभल रही तो हमें बताइए, हम केंद्र को संभालने के लिए कहेंगे। हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए ही नहीं ऑक्सीजन सिलेंडर्स के लिए भी कमर कसनी चाहिए।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के आगरा के एसपी ने कहा, “थाना क्षेत्र हरि पर्वत में लोटस हॉस्पिटल है। किसी ने अफवाह उड़ाई कि वहां भर्ती एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। इस पर कुछ लोगों ने वहां के स्टाफ के साथ मारपीट की है। 147,307 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
अमृतसर डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा, “आज से गाइडलाइंस में और सख्ती की जा रही है। पहले शाम 8 बजे से कर्फ्यू था। अब शाम 5 बजे से सारी दुकानें बंद हो जाएंगी और 6 बजे से कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। वीकेंड में शनिवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, “सरकारी और निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। सभी 227 वार्डों में वैक्सीन देने के लिए एक वैक्सीनेशन केंद्र होना चाहिए। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ही वैक्सीन खरीदेंगे, महानगरपालिका के पास जितना वैक्सीन आएगा, उसी के हिसाब से हम काम करेंगे।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन आपूर्ति और कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर मंगलवार को भी सुनवाई हुई। महाराजा अग्रसेन अस्पताल की ओर से पेश वकील आलोक अग्रवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट को दिल्ली सरकार के आदेश के बारे में जानकारी दी। आदेश के मुताबिक, अस्पतालों को सभी इमरजेंसी मरीजों को 10 से 15 मिनट के भीतर देखना होगा और उन्हें ऑक्सीजन और दवाइयां देनी होंगी।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
अमेरिका के दूतावास ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर तीन मई से सभी नियमित वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया है। यूएस दूतावास जनरल ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, कोरोना की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हैदराबाद में सभी नियमित वीजा सेवाओं को 3 मई से रद्द कर दिया गया है।
इन्होंने 27 अप्रैल से अगले नोटिस तक सभी नियमित अमेरिकी नागरिक सेवाओं की नियुक्तियों को रद्द करने की भी घोषणा की।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात के बाद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की कमी है। केंद्र ने हमें 30 अप्रैल तक के लिए 67,000 आवंटित किया है। हमें अभी तक 30,000 मिला है। हम कह रहे हैं कि ये 37,000 हमें तत्काल दिया जाए।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जि़याओजियान ने कहा, चीनी सरकार और बहां के लोग कोविड 19 महामारी से लड़ने में भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। वांग ने भारत में कोविड 19 स्थिति पर मीडिया क्वेरी के जवाब में सोमवार को कहा, "हम चीनी कंपनियों को भारत में मेडिकल सप्लाई की सुविधा के लिए सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और मार्गदर्शन करेंगे, और भारत की जरूरत के मुताबिक सहायता प्रदान करेंगे।"
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
उत्तराखंड के हरिद्वार कुंभ मेले के अंतिम शाही स्नान में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। मेले के IG ने बताया,''सभी 13 अखाड़ों ने भाग लिया है। अखाड़े खुद सामाजिक दूरी, मास्क और कोविड अनुरूप व्यवहार का प्रयास कर रहे हैं। अभी 5 अखाड़ों ने स्नान किया है जिसमें 350-400 के लगभग भीड़ रही है।''
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डॉक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं। लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली में सरदार पटेल कोविड केंद्र के बाहर लोग मरीजों को भर्ती कराने के लिए खड़े हैं। एक व्यक्ति ने कहा, ''पड़ोस के दो मरीजों को लेकर आया हूं। हम नोडल ऑफिसर को फोन कर रहे हैं, कहीं से कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद कोई सूचना नहीं मिली। कोई हमारी सुन नहीं रहा है।''
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
देशभर में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच आईआईटी वैज्ञानिकों की रिसर्च रिपोर्ट डराने वाली है। आईआईटी वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर बताया है कि 14 से 18 मई के बीच कोरोना के मरीजों की संख्या 38-48 लाख तक पहुंच सकती है। वहीं 4-8 मई तक के बीच हर दिन संक्रमण के मामले 4.4 लाख तक पहुंच सकते हैं।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
असम में तत्काल प्रभाव से 1 मई तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया, राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में बीना रिफाइनरी का दौरा किया और रिफाइनरी के पास 1,000 बेड के कोविड अस्पताल बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बहुत से अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है। एक ऑक्सीजन प्लांट के प्रबंधक ने बताया, ''हर दिन 1500-2000 फोन आते हैं। हम क्षमता के मुताबिक काम कर रहे हैं। 1400 सिलेंडर का उत्पादन हर दिन हो रहा है।आम दिनों की तुलना में मांग 4-5 गुना बढ़ गई है।''
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
प्रियंका गांधी ने कहा, “पूरी दुनिया में कोरोना से जंग चार स्तंभों पर टिकी है: जांच, उपचार, ट्रैकिंग व टीकाकरण यूपी में जांचें बहुत कम हैं। ग्रामीण इलाकों में न के बराबर हैं। टीकाकरण की गति धीमी है। मैंने मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं। आशा है वे इन पर अमल करेंगे।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “राज्य सरकार पूरे प्रदेश की जेलों से दंडित बंदियों को पहले की तरह 60 दिनों का पैरोल स्वीकृत करने जा रही है। 4,500 दंडित बंदियों को जेल से रिहा किया जाएगा। वे 60 दिनों की पैरोल पर अपने घर जाएंगे।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “फ्रांस से हम ऑक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।”
सीएम केजरीवाल ने कहा, “अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय किया है, ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे। हमने केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। बातचीत चल रही है। इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मुंबई पुलिस के पीआरओ, “मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन लागू कराने के लिए बड़े पैमाने पर बंदोबस्त किया है। पुलिस अधिकारी खुद कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त ने फील्ड में काम कर रहे सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को डबल मास्क और फेस शील्ड लगाने को कहा है।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
बिहार के पटना में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एजेंसियों पर पहुंचे हैं। कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। एडिशनल एसडीएम ने बताया, ''हम 1700-1800 सप्लाई कर रहे हैं। बिचौलिए किसी को भेजकर लाइन न लगवाएं इसलिए कोविड रिपोर्ट या डॉक्टर की पर्ची लाने को कहा गया है।''
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
कोरोना वायरस के कहर के बीच सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कोरोना संकट से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था, जिस पर आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वैक्सीन, ऑक्सीजन, दवाओं की सप्लाई और लॉकडाउन के अधिकार पर प्लान मांगा था।
केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई पर लेटर भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस सुनवाई का मतलब हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को रोकना नहीं है, हाईकोर्ट स्थानीय हालात को बेहतर समझ सकते हैं। राष्ट्रीय मुद्दे पर हमारा दखल देना जरूरी था। हम राज्यों के बीच समन्वय बैठाने का काम करेंगे।
जस्टिस एसआर भट्ट ने कहा कि सेना, रेलवे के डॉक्टर्स केंद्र के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में क्या इन्हें क्वारनटीन, वैक्सीनेशन और अन्य इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसपर क्या नेशनल प्लान है? इस समय वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, वैक्सीन के दाम पर केंद्र क्या कर रहा है। अगर यह नेशनल इमरजेंसी नहीं है, तो फिर क्या है?
अदालत में सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि कोरोना की पहली लहर 2019-20 में आई, लेकिन दूसरी लहर का किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था। हमने इसको लेकर भी कई अहम कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार राष्ट्रीय लेवल पर हालात को मॉनिटर कर रही है, खुद पीएम भी मीटिंग कर रहे हैं।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक श्मशान घाट में बहुत से लोग शवों को छोड़कर चले जा रहे हैं। भौरवघाट विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज ने बताया, ''यहां लगभग 60-70 शव प्रतिदिन आते हैं। बहुत से परिवार शव को छोड़कर चले जा रहे हैं। लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है।''
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल के पास बन रहे स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। सीएम केजरीवाल ने कहा, “GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं। हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे। कल राधा स्वामी परिसर शुरू करने के दो-तीन घंटे में ही भर गया।”
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल के पास बन रहे स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 2021-22 के लिए बिजली की नई दरें जारी की, इसके मुताबिक हर महीने 101-200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाना होगा, अब तक इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 3.75 पैसे प्रति यूनिट भुगतान करना होता था।
201-400 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5.50 पैसे के हिसाब से बिल देना होगा, अभी तक ये 5.15 पैसे प्रति यूनिट था। महीने में 400 यूनिट से ज़्यादा बिजली खर्च करने वालों के लिए अब प्रति यूनिट 6.25 पैसे होगा, अब तक ये 5.90 पैसे प्रति यूनिट था।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मध्य प्रदेश के धार में 3 साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू कर दिया गया। एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया, "150 से ज्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम 4 दिन में पूरा किया।"
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का कल रात छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जहां उनका इलाज चल रहा था। वह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी भी थीं।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई। 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
हनुमान जयंती के दिन लोगों ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए। जिन लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
कोरोना संकट काल के बीच यूपी रामपुर के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई। यह घटना सोमवार रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी की है। दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और फिर हाथापाई होने लगा, नर्स ने ड्यूटी पर बैठे डॉक्टर को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इसके बाद डाक्टर ने भी नर्स को पीट दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट के बीच मंगलवार सुबह 7.30 बजे दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 12 आईसीयू बेड्स खाली थे। जबकि ऑक्सीजन बेड्स की संख्या सिर्फ 1727 थी। बीते दिन ही दिल्ली में सरदार पटेल कोविड सेंटर की शुरुआत हुई है, जिसमें 500 ऑक्सीजन बेड्स की सुविधा है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,513 है जिसमें 769 सक्रिय मामले, 4,731 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच दिल्ली में ऑक्सीजन संकट बरकरार है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह ऑक्सीजन टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची गई है।
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Apr 2021, 8:11 AM IST