हालात

बड़ी खबर LIVE: स्वागत समारोह में अफरा-तफरी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष घायल, कट कर अलग हो गई उंगली

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ हादसा हुआ है। मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर स्वागत समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह के दाहिने हाथ की छोटी उंगली कटकर हाथ से अलग हो गई। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अजीत डोभाल ने 16-17 घंटें काम करने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षबलों से मुलाकात की

केरल में बाढ़ से पिछले 5 दिनों में 83 लोगों की मौत

कुल्लू: बिजली महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, 6 घंटे तक सड़क रही जाम

चमोली में मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे, भारी बारिश की संभावना

धारा 370 पर बोले मनमोहन सिंह-सभी लोग इस फैसले सहमत नहीं, सभी की आवाज सुनी जानी चाहिए

वायनाड के लोगों की सकारात्मक भावना को देख कर मैं हैरान हूं: राहुल गांधी

वायनाड दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां के लोगों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों की सकारात्मक भावना को देख कर मैं हैरान हूं। इतनी बड़ी त्रासदी के बाद जिस तरह से वो एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

पुणे में बाढ़ से अबतक 43 लोगों की मौत, 3 लोग लापता

केरल: कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मुंडेरी राहत शिविर का दौरा किया

कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मुंडेरी राहत शिविर का दौरा किया

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात

व्यक्ति ने पत्नी और 2 बच्चियों की हत्या कर खुदकुशी की

झारखंड के गढ़वा जिले के रक्सी गांव में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने सोमवार को आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय शिवा कुमार रजक के रूप में की है। बाकी लोगों की पहचान पत्नी बबिता देवी (35) और उनकी दो बेटियां तान्या (10) और श्रेया (6) के रूप में हुई है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

सोशल मीडिया पर गोलीबारी की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, इन पर ध्यान न दें: रोहित कंसल

रामदास अठावले ने सांसद निधि से बाढ़ पीड़ितों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

दिल्ली-लाहौर के बीच सदा-ए-सरहद बस सेवा निलंबित

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) ने सोमवार को दिल्ली और लाहौर के बीच सदा-ए-सरहद बस सेवा को निलंबित कर दिया। डीटीसी ने यह कदम पाकिस्तान द्वारा सेवा को बंद करने के बाद उठाया गया है। भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के मद्देनजर पाकिस्तान ने बस सेवा को रोका है। अनुच्छेद 370 जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था।

बस को आज सुबह 6 बजे लाहौर के लिए रवाना होना था। हालांकि, पाकिस्तान टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (पीटीडीसी) ने शनिवार को डीटीसी को सोमवार से सेवा के निलंबन की सूचना दे दी थी। पाकिस्तान के फैसले के बाद डीटीसी ने एक बयान में कहा, "डीटीसी 12 अगस्त 2019 से लाहौर बस भेजने में असमर्थ है।"

सदा-ए-सरहद सेवा की डीटीसी बस दिल्ली से लाहौर हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है, जबकि पीटीडीसी बस लाहौर से दिल्ली हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलती है।

आईएएनएस के इनपुट का साथ

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राहुल गांधी वायनाड के जिला कलेक्टर से मिले

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए वायनाड के जिला कलेक्टर एआर अजयकुमार से मुलाकात की।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

वायनाड की जनता से बोले राहुल- मुझे आपके सांसद होने पर गर्व है

राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा कि मुझे आपके सांसद होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि आपकी सकारात्मक भावना टूटी नहीं है और भले ही आप मुसीबत में हैं, फिर भी आप सभी एक साथ खड़े हैं।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

वायनाड के बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद कहा, “मैं सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, जिन्होंने वायनाड में आई भीषण बाढ़ के कारण अपना सब कुछ गंवा दिया है और मैंने उनमें से प्रत्येक से वादा किया है कि हम उनके जीवन का पुनर्निर्माण करने में उनकी मदद करने के लिए जो भी संभव होगा, करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वह मुआवजा मिले जिसकी वे हकदार हैं।”

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

स्वागत समारोह में अफरा-तफरी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष घायल, कट कर अलग हो गई उंगली

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ हादसा हुआ है। मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर स्वागत समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह के दाहिने हाथ की छोटी उंगली कटकर हाथ से अलग हो गई। घटना के बाद स्वतंत्र देव को वर्धमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में स्थानीय लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट राहुल यादव ईद की बधाई दी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्थानीय लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट राहुल यादव और पुलिस अधिकारियों को एक मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बधाई दी

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

विशाखापट्टनम: कोस्टगार्ड के जहाज में आग लगी, 29 लोग थे सवार, 28 बचाए गए 1 लापता

विशाखापट्टनम में कोस्ट गार्ड के जहाज में भीषण आग लग गई। इस जहाज में कुल 29 क्रु मेंबर सवार थे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। जबकि एक लापता है। हालांकि लापता क्रु मेंबर की तलाश जारी है। यह आग आज (12 अगस्त) सुबह करीब 11:30 बजे लगा।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कश्मीर में कई इलाकों का जायजा लिया

अहमदाबाद के बोपल में पानी की टंकी गिरी, 2 की मौत 3 घायल

गुजरात के अहमदाबाद के बोपल इलाके में पानी की टंकी गिरने से 2 की मौत हो गई,जबकि 3 घायल हैं। 4 लोगों को बचाया गया है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुबार्नी टालकर पेश की सद्भावना की मिसाल

एक ओर जहां ईद-उल-अजहा (बकरीद) और सावन महीने के सोमवार को देखते हुए बिहार में सुरक्षा प्रबंध की मुकम्मल व्यवस्था की गई है, वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर के छाता बाजार के मुस्लिम परिवारों ने सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश करते हुए समाज में शांति का संदेश दिया है। यहां के मुस्लिम परिवारों ने बकरीद और सावन का अंतिम सोमवार एक ही दिन पड़ने के कारण कुबार्नी को एक दिन के लिए टालने का फैसला लिया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 13 अगस्त (मंगलवार) को कुबार्नी देने का सामूहिक फैसला लिया है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने 80 कश्मीरी छात्रों को लंच पर बुलाया

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बकरीद मनाने के लिए राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 80 कश्मीरी छात्रों को दोपहर के भोजन के लिए होस्ट किया।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

कर्नाटक बाढ़: एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी को लिखा खत, 5000 करोड़ रुपए की अंतिम अनुरोध की मांग की

पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक बाढ़ की स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। साथ ही उनसे प्राकृतिक आपदा के रूप में और अंतरिम राहत के रूप में 5000 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

उत्तर कर्नाटक में बारिश रुक गई है और जल स्तर घटने लगा है: आईडीएफ

आईडीएफ ने बताया कि उत्तर कर्नाटक में बारिश रुक गई है और जल स्तर घटने लगा है। स्थिति नियंत्रण में है और सेना के अपेक्षित कार्य आज शुरू होने की संभावना है। अधिकांश क्षेत्र सड़क मार्ग से सुलभ होने के कारण, हेलीकाप्टरों को भी अपेक्षित होने की संभावना है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

श्रीनिगार: महिलाओं ने आज ईद पर पड़ोस की एक मस्जिद में नमाज अदा की, देखें वीडियो

यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर त्योहार पर लोगों को सुविधा प्रदान करें: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजौरी

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योयुग्ल मनहंस ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर त्योहार पर लोगों को सुविधा प्रदान करें, पिछले 2 दिनों में हमने प्रतिबंधों में ढील दी ताकि लोग जश्न मना सकें, आज कोई प्रतिबंध नहीं है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

केरल में बाढ़: राहुल गांधी बोले- मैंने पीएम और सीएम से बात की और आपके तक जल्द से जल्द पहुंचाने को कहा

केरल के वायनाड दौरे पर गए राहुल गांधी ने कैथपॉयिल राहत शिवर में कहा कि आपके सांसद के रूप में मैंने सीएम को फोन किया और उनसे कहा कि यथा संभव जल्द से जल्द आपके पास मदद पहुंचे, इसके लिए उनसे अनुरोध किया। मैंने पीएम को भी फोन किया और उन्हें समझाया कि यहां हुई त्रासदी और केंद्र से समर्थन की जरूरत है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर देशवासियों और महिलाओं को शुभकामनाएं दी

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर देशवासियों और महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा यह शुभ त्योहार सर्वशक्तिमान की भक्ति की भावना का प्रतीक है और साथ ही साथ साथी मनुष्यों के साथ साझा करके भाईचारे की भावना का जश्न मनाता है। इस शुभ अवसर पर सभी के लिए शांति, अच्छा स्वास्थ्य और खुशी लाएं, उन्होंने कहा।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपोर में शांति से नमाज अदा की गई: गृह मंत्रालय प्रवक्ता

गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि ईद की नमाज अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपोर अदा की गई है। इस दौरान सभी स्थानीय मस्जिदों में बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक ढंग से नमाज अदा की गई। जामिया मस्जिद पुराने शहर बारामूला में लगभग 10,000 लोगों ने नमाज अदा की।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

बिहार के लखीसराय के अशोकधाम मंदिर में भगदड़, एक की मौत, कई लोग घायल

बिहार के लखीसराय में एक मंदिर के अंदर भगदड़ मचने की खबर है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और मेडिकल की टीमें पहुंच गई हैं। दरअसल, सावन के आखिरी सोमवार को अशोकधाम मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठा थी। अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

भारत मौसम विभाग अलर्ट, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश

भारत मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जाहिर की है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

लखनऊ: ईद के मौके पर ऐशबाग ईदगाह में लोग नमाज अदा करते हुए

महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर जिले के शिरोली गांव में लोग नमाज़ अदा किया

श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद दी गई ढील खत्म, अभी भी धारा 144 लागू

श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी है कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। नमाज़ खत्म होते ही फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। बता दें कि श्रीनगर में अभी भी धारा 144 लागू है और फोन की सुविधा बंद है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

तेलंगाना में ईद-उल-अजहा पर लोगों ने नमाज अदा की

तेलंगाना में ईद-उल-अजहा के अवसर पर नमाज़ अदा करने के लिए हैदराबाद के ईदगाह मीर आलम में लोग एकत्रित हुए।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

जम्मू: ईद-उल-अजहा के अवसर पर शहर में नमाज अदा की

कर्नाटक में बाढ़: 1 अगस्त 2019 से राज्य में बाढ़ के कारण 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

कर्नाटक में बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं।1 अगस्त 2019 से राज्य में बाढ़ के कारण 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 14 लोग लापता हैं। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के अनुसार, अगले 5 दिनों बारिश होने की संभावना है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

उत्तराखंड के चमोली में देखते-देखते पानी में समाई बहुमंजिला इमारत

उत्तराखंड के चमोली जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक बहुमंजिला इमारत देखते-देखते बाढ़ में समा गई। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

कश्मीर को बचाना हमारा प्राथमिक ध्यान है: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का संदर्भ लें और देखें कि कश्मीर में क्या हो रहा है। उन्होंने (सरकार) आग में हाथ जलाया, कश्मीर को बचाना हमारा प्राथमिक ध्यान है। मैं मोदी जी, अमित शाह जी और अजीत डोभाल जी से सावधान रहने की अपील करता हूं अन्यथा हम कश्मीर हार जाएंगे।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

बिहार: ईद-उल-अजहा के मौके पर पटना में दी जा रही नमाज

राहुल गांधी ने देशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई

जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल होता तो अनुच्छेद 370 नहीं हटाती बीजेपी: पी चिदंबरम

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है। चिदंबरम ने कहा कि यदि जम्मू कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती। लेकिन क्योंकि कश्मीर में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, इसलिए उन्होंने इसे निरस्त कर दिया।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

मध्य प्रदेश में भी लोगों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज ईदगाह मस्जिद में अदा की

दिल्ली: जामा मस्जिद के सामने भी लोगों ने ईद-उल-अजहा की नामाज अदा की

दिल्ली में जामा मस्जिद के सामने भी लोगों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नामाज अदा की। इस दौरान जामा मस्जिद के आस पास हजारों लोग मौजूद रहे।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नमाज के दौरान सुरक्षाकर्मी

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नमाज के दौरान सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

सुरक्षा के बीच कश्मीर घाटी में मनाई जा रही ईद, जम्मू में फोन सेवा शुरू

धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति के बीच के आज ईद मनाई जा रही है। ईद के पावन त्योहार को लेकर घाटी में सुरक्षा पूरी पुख्ता की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो। जम्मू में भी ईद को लेकर आम लोगों को छूट दी गई है. यहां धारा 144 पहले से ही हटा दी गई है, अब फोन कॉलिंग भी शुरू कर दी गई है।

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Aug 2019, 8:01 AM IST