हालात

बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया

कांग्रेस ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों को कल (मंगलवार) को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। कल लोकसभा में सरकार जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश करेगी। इस बिल को आज राज्यसभा पास कर दिया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को मंगलवार को सदन में मौजूद रहने के लिए जारी किया व्हिप

कांग्रेस ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों को कल (मंगलवार) को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। कल लोकसभा में सरकार जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश करेगी। इस बिल को आज राज्यसभा पास कर दिया गया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

एनएमसी बिल के विरोध में कल देश भर में हड़ताल पर रहेंगे मॉडर्न मेडिसीन के डॉक्टर

सज्जाद लोन ने आज के दिन को बताया काला दिवस, कहा- अचानक से सारे अधिकार लूट लिए गए

जम्मू-कश्मीर की पिपुल्स कांफ्रेस के सज्जाद गनी लोन ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने और धारा 370 को खत्म करने पर मायूसी जताते हुए आज के दिन का काला दिन कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि राज्य को मिले सारे विशेष अधिकार लूट लिए गए।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

केरलः आईएएस अधिकारी वेंकटारमन सस्पेंड, एक्सीडेंट में एक पत्रकार की मौत का मामला

केरल के आईएएस अधिकारी एस वेंकटरमन को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक अखबार के त्रिवेंद्रम ब्यूरो प्रमुख केएच बशीर की मौत के मामले में 14-दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बशीर की मौत उस समय हुई जब उनकी बाइक को वेंकटरमन की कार ने रौंद दिया था।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया, एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव रेप पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया। पीड़िता को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की सलाह पर पीड़िता को ला रहे एंबुलेंस को एयरपोर्ट से अस्पताल तक फ्री पैसेज उपलब्ध कराया गया। इसकी वजह से पीड़िता को लेकर एंबुलेंस एयरपोर्ट से एम्स ट्रॉमा सेंटर केवल 18 मिनट में पहुंच गया।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

धारा 370 खत्म करने पर भड़का पाकिस्तान, भारतीय राजदूत को किया तलब

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल और धारा 370 और धारा 35ए को रद्द करने का प्रस्ताव राज्यसभा से पास होने के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। भारत के इस कदम से भड़के पाकिस्तान सरकार ने वहां मौजूद भारत के राजदूत अजय बिसरिया को तलब किया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर बिल पास होते ही महबूबा और उमर गिरफ्तार, संसद भवन रौशनी से जगमगाया

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास होते ही कश्मीर में राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पूर्व सीएम को पुलिस ने कल से नजरबंद कर रखा था, लेकिन अब उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

इधर दिल्ली में राज्यसभा से जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होते ही संसद भवन को विभिन्न रंगों के प्रकाश से नहला दिया गया है। इस बिल के तहत राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया है। इसके साथ ही धारा 370 और 35ए भी रद्द कर दिया गया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर पर अधिकारियों ने संभाली कमान, कई देशों के राजनयिकों को दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर पर राज्यसभा से बिल पास, लेकिन राज्य में स्कूल-कॉलेज अभी रहेंगे बंद

राज्यसभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है। इसे कल लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। बिल के उच्च सदन से पास होने के बावजूद राज्य के स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान अभी कुछ दिन और बंद रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होते ही अब जम्मू और कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 भी रद्द हो गई है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

राज्यसभा से पास हुआ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल, पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास हो गया है। सदन में पर्ची से हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 125 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 61 वोट पड़े। इस बिल के पास होते ही अब जम्मू और कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 भी रद्द हो गई है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट करने की तैयारी पूरी, लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली लाने के लिए एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लखनऊ के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पीड़िता और उनके वकील को दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा। दोनों को एयरपोर्ट ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। रास्ता साफ कर दिया गया है।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

अमित शाह का दावा- पांच साल में कश्मीर को देश का सबसे सुंदर राज्य बना देंगे

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बनाने के आदेश पर चर्चा में कहा, “कांग्रेस ने हमेशा बरगलाने का काम किया है, पांच साल में हम कश्मीर को देश का सबसे सुंदर राज्य बना देंगे। हम कश्मीर को विकसित बना देंगे, कश्मीर धरती का स्वर्ग है और रहेगा।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

राज्यसभा में अमित शाह बोले- हमेशा केंद्र शासित राज्य नहीं रहेगा जम्मू-कश्मीर

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर हमेशा केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हालात सही रहे तो फिर से इसे पूर्ण राज्य बनाया जा सकता है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

भारत की अब तक की सभी सरकारों ने कश्मीर के लोगों को जो आश्वासन दिया था उसके टुकड़े कर दिए गए आजः शशि थरूर

जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य को विभाजित करने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह वह भारतीय लोकतंत्र नहीं है जिसे हमने 7 दशकों से ज्यादा समय तक पोषित किया। भारत की तमाम सरकारों जिनमें बीजेपी के लोग भी शामिल हैं, ने कश्मीर के लोगों और नेताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जो आश्वासन दिया था उसके अब टुकड़े कर दिए गए हैं।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

कश्मीर में सिर्फ मुस्लिम नहीं रहते, अगर धारा 370 खराब है तो सबके लिए हैः अमित शाह

जम्मू और कश्मीर से धारा-370 हटाने के फैसले पर राज्सयभा में जारी चर्चा का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं करती। उन्होंने कहा, क्या कश्मीर में सिर्फ मुस्लिम रहते हैं? वहां मुस्लिम, हिंदू, सिक्ख, जैन और बौद्ध सभी रहते हैं। अगर धारा 370 अच्छा है तो सभी के लिए अच्छा है, और अगर यह खराब है तो सभी के लिए खराब है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

धारा 370 और 35ए का कारण राज्य में कभी लोकतंत्र लागू नहीं हुआः अमित शाह

राज्य सभा में सरकार द्वारा धारा 370 हटाने के फैसले पर बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह राज्य के लोगों को बताना चाहते हैं कि धारा 370 और 35ए के कारण राज्य में लोकतंत्र कभी पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया। इन धाराओं की वजह से राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा, जिसकी वजह से कोई विकास नहीं हो पाया।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

टीएमसी ने राज्यसभा से वॉकआउट किया, कहा- सुबह से अव्यवस्था जारी, अब नहीं देख सकते

कोलकाता से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया विमान को अमृतसर के लिए मोड़ा गया, 5 सांसद भी थे सवार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को भारी ट्रैफिक और कम इंधन होने की वजह से अमृतसर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में अन्य यात्रियों के साथ 3 लोकसभा सांसद और 2 राज्यसभा सांसद भी मौजूद थे, जो संसद सत्र में शामिल होने दिल्ली आ रहे थे।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू और कश्मीर का संवैधानिक आदेश पेश किया

लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले से वहां के लोग खुश, मना रहे हैं जश्न

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का लेफ्ट ने विरोध किया

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का कपिल सिब्बल ने किया विरोध

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “आज हमें सोचना चाहिए कि हम यहां क्यों हैं और लोकतंत्र में क्या शामिल होना चाहिए। मुझे पता है कि विधेयक पारित हो जाएगा, क्योंकि आपने बहुमत तैयार किया है, इसलिए हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं। आप इसे एक ऐतिहासिक क्षण कहते हैं, सिर्फ इतिहास बताएगा कि यह ऐतिहासिक था या नहीं।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मामला जल्द ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकात है

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मामला जल्द ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकात है। शाह फैसल की पार्टी से जुड़ीं शेहला रशीद ने कहा कि हम इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को गवर्नर मान लेने और संविधान सभा की जगह विधानसभा को रखने का फैसला संविधान के साथ धोखा है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और सह आरोपी शशि सिंह को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। दोनों ही आरोपियों को दोबारा 7 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना संविधान के खिलाफ: पंजाब के सीएम

राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की दिशा में धारा 370 को कश्मीर से हटाना साहसिक कदम: आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मैं सरकार के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले से खुश हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने की दिशा में एक साहसिक कदम है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

धारा 370 पर बोले चिदंबरम- इतिहास बीजेपी को गलत साबित करेगा

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने राज्यसभा में कहा, “क्षण भर के लिए आप सोच सकते हैं कि आपने जीत हासिल कर ली है, लेकिन आप गलत हैं और इतिहास आपको गलत साबित करेगा। आने वाली पीढ़ियों को एहसास होगा कि संसद ने कितनी गंभीर गलती की है।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। राज्यसभा में सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि यह फैसला लिए जाने से पहले सरकार को कम से कम घाटी के नेताओं को भरोसे में लिया जना चाहिए था।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

टीडीपी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया

आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया

आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले का समर्थन किया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान से प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के संबंध में भारत सरकार द्वारा की गई घोषणाओं की कड़ी निंदा करता है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर के साथ मोदी सरकार ने विश्वासघात किया: गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “महाराज हरि सिंह समेत जितने भी लोग हुए उन्होंने हिंदुस्तान पर भरोसा किया था और संधि की। लेकिन आज मोदी सरकार ने राज्य से अनुच्छेद-370 हटाकर उनके साथ विश्वासघात किया है।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले का आरएसएस ने स्वागत किया

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया

मुंबई: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद शिवसेना प्रमुख ने मिठाई बांटी

उन्नाव रेप कांड: आरोपी विधायक को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटनाा लोकतंत्र की हत्या: एमके स्टालिन

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, “जम्मू और कश्मीर के लोगों से परामर्श किए बिना, अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है। लोकतंत्र की हत्या हुई है।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने पर आजाद बोले- वोट पाने के लिए मोदी सरकार ने देश का सिर काट दिया

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “एक सीमावर्ती राज्य जो सांस्कृतिक, भौगोलिक रूप से ऐतिहासिक और राजनीतिक रूप से अलग था, अनुच्छेद 370 द्वारा एक साथ बंधे हुए थे। सत्ता के नशे में और वोट पाने के लिए बीजेपी सरकार ने 3-4 चीजों को बिखेर दिया। उन्होंने देश का सिर काट दिया है। राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर के साथ लड़ेंगे और खड़े रहेंगे”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का कड़ा विरोध किया।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

धारा 370 हटाने से पहले घाटी के नेताओं को भरोसे में लिया जाना चाहिए था: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से पहले घाटी के नेताओं को भरोसे में लिया जाना चाहिए था।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले के खतरनाक परिणाम होंगे: उमर अब्दुल्ला

नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र के इस फैसले के बहुत खतरनाक परिणाम होंगे।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

महबूबा ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाने के फैसले को भारतीय इतिहास का काला दिन बताया

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370(1) के अलावा अनुच्छेद 370 के सभी खंडों को खत्म करने के प्रस्ताव का पीडीपी प्रमुख मुफ्ती महबूबा ने विरोध किया है। महबूबा मुफ्ती ने इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए इसे भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक काला दिन बताया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

एमडीएमके ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया

राज्यसभा में एमडीएमके नेता वाइको ने कहा कि मैं इस विधेयक (अनुच्छेद 370) का विरोध कर रहा हूं। उन्होंने कहा यह शर्म का दिन है, यह लोकतंत्र की हत्या है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटाना रानीतिक फैसल: पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मामले पर पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी मुझे नहीं लगता कि यह फैसला कोई क्रांतिकारी है। यह एक राजनीतिक फैसला है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल पीओके और ब्लोचिस्तान लेंगे: शिवसेना

शिवसेना सांसद संज राउत ने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर लिया है। कल ब्लोचिस्तान और पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

उन्नाव रेप पीड़िता को लखनऊ के केजीएमयू से दिल्ली एम्स लाने का सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया

उन्नाव रेप पीड़िता अब लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल से दिल्ली एम्स लाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को एयर लिफ्ट करने का निर्देश दिया है। केजीएमयू में रेप पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है। पीड़िता का केजीएमयू अस्पताल प्रबंधन ने बुलेटिन में भी जारी किया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत नाजुक, केजीएमयू ने जारी किया बुलेटिन

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन में विपक्ष जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर रहा था।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया

जम्मू-कश्मीर को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटा दिए गए हैं।

पढ़िये पूरी खबर: मोदी सरकार ने हटाई जम्मू-कश्मीर से धारा 370, दो टुकड़ों में बंटा राज्य, जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख अलग

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से हटाया गया आर्टिकल 370, जानिए इसके हटने से घाटी में क्या होंगे बदलाव

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का किया विरोध

बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया है। राज्यसभा में जेडीयू सांसद राम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि हम इस फैसले के समर्थन में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मसलों का हल या तो आफसी सहमित या फिर कोर्ट को जरिए होना चाहिए।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया

बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया है। जेडीयू के नेता केसी त्यागाी ने कहा, “हमारे प्रमुख नीतीश कुमार जेपी नारायण, राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडीस की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए हमारी पार्टी आज राज्यसभा में लाए गए विधेयक का समर्थन नहीं कर रही है। हमारी अलग सोच है। हम चाहते हैं कि धारा 370 को निरस्त न किया जाए।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

राज्यसभा में नारेबाजी जारी

राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले के बाद। सदन में विपक्ष के नेता नारेबाजी कर रहे हैं।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

लद्दाख से बीजेपी सांसद जमैया त्सेरिंग ने सरकार के फैसले का स्वागत किया

लद्दाख से बीजेपी सांसद जमैया त्सेरिंग नामग्याल ने कहा, “मैं लद्दाख में सभी की ओर से विधेयक का स्वागत करता हूं। वहां के लोग चाहते थे कि यह क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश हो। लद्दाख के लोग चाहते थे कि इस क्षेत्र को कश्मीर के प्रभुत्व और भेदभाव से मुक्त किया जाए, जो आज हो रहा है।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का बीएसपी ने किया समर्थन

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का बीएसपी ने समर्थन किया है। बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्सभा में कहा, “हमारी पार्टी पूरा समर्थन देती है। हम चाहते हैं कि विधेयक पारित हो। हमारी पार्टी धारा 370 विधेयक और अन्य विधेयक का कोई विरोध नहीं कर रही है।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

संसद परिसर में पीडीपी के संसदों ने कपड़े फाड़कर किया, जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का विरोध

जिस संविधान ने जम्मू-कश्मीर दिया है उसी संविधान का मोदी सरकार ने मर्डर किया: आजाद

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार दिए गए थे। उन्होंने कहा कि देश के कई नेताओं ने इसके लिए कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि हम संविधान के साथ खड़े हैं। आजाद ने कहा कि बीजेपी ने संविधान का मर्डर किया है। उन्होंने कहा कि जिस संविधान ने जम्मू-कश्मीर दिया है उसी संविधान का मोदी सरकार ने मर्डर किया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बना, लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग किया गया

जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। साथ ही साथ लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग किया गया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प राज्यसभा में पेश करने के बाद सदन में हंगामा जारी

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प राज्यसभा में पेश किए जाने के बाद सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है। सदन में नारेबाजी जारी है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही जारी

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हाटने की सिफारिश करने के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो रहा हैं। विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे हैं। सांसद नारेबाजी कर रहें हैं।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

राज्यसभा में गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर से हटाने की सिफारिश की

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर से हटाने की सिफारिश कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य का पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में बोल रहे हैं, कहा- कश्मीर मुद्दे पर जवाब दूंगा

गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर मैं जवाब दूंगा।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

घाटी में कर्फ्यू और जंग जैसे हालात है, ऐसे में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए: गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि घाटी में कर्फ्यू और जंग जैसे हालात है, ऐसे में कश्मीर मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

लोकसभा में स्पीकर से अधीर रंजन चौधरी ने पूछा, कश्मीर में क्या हो रहा है

नारेबाजी के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधीर ने कहा कि स्पीकर महोदय पहले यह बताइए कि आखिर जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे

कश्मीर मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव को स्पीकर ने ठुकराया, लोकसभा में जोरदार हंगामा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। कश्मीर मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव को स्पीकर ने ठुकरा दिया है। इस बीच लोकसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है। सदन में विपक्ष के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। सांसदों की मांग है कि पहले स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराई जाए।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

लोकसभा की कार्यवाही शुरू, स्पीकर बोल रहे हैं

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने कश्मीर मुद्दे पर हंगामा किया। फिलहाल स्पीकर बोल रहे हैं।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

संसद पहुंचे कांग्रेस के सांसद, कश्मीर मुद्दे पर होगी बैठक

डीएमके सांसद टीआर बालू ने लोकसभा में कश्मीर मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे संसद, कश्मीर मुद्दे पर संसद में आज देंगे बयान

दिल्ली: पीएम मोदी के आवास पर कैबिनेट की बैठक खत्म, गृहमंत्री अमित शाह निकले

दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। पीएम मोदी के आवास से गृहमंत्री अमित शाह निकल चुके हैं।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

राज्यसभा में 11 बजे, लोकसभा में 12 बजे बोलेंगे गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में 12 बजे बोलेंगे। बताया जा रहा है कि कश्मीर मुद्दें पर संसद को ताजा हालात के बारे में जानकारी देंगे। इस बीच पीएम मोदी के घर चल रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म होग गई है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

कांग्रेस की मांग, कश्मीर मुद्दे पर संसद में बयान दें पीएम मोदी

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि घाटी में पर्यटन को नुकसान पहुंचा है। समय से पहले अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। आजाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि घाटी में जो कुछ हो रहा है, उस पर पीएम संसद में बयान दें।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

राज्यसभा में कश्मीर मुद्दे पर आरजेडी का नोटिस

संसद में कांग्रेस सांसदों की 10.30 बजे होगी बैठक

कश्मीर मुद्दे पर सीपीआई ने राज्यसभा में नोटिस दिया

सीपीआई के सांसद बिनॉय विश्वम ने कश्मीर मुद्दे को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने का नोटिस दिया है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

संसद परिसर में पीडीपी के सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया

जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच संसद परिसर में पीडीपी के सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

कश्मीर मुद्दे पर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

राज्यसभा में गुलनाम नबी आजाद के चेंबर में विपक्षी सांसदों की सुबह 10 बजे बैठक

कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभ में विपक्ष के नेता सुबह 10 बजे बैठक करेंगे। यह बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के चेंबर में होगी। बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

आईटी विभाग का हाथी भारत की राजस्व कमी को पूरा करने के लिए बोली लगा रहा है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “वित्ता मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि एक हाथी को सिर्फ 2 पाउंड चावल लेना चाहिए और पूरे धान के खेत को रौंदना नहीं चाहिए। इस बीच, आईटी विभाग का हाथी भारत की राजस्व कमी को पूरा करने के लिए बोली लगा रहा है।”

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर आज संसद में बयान दे सकती है मोदी सरकार

जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक, मोदी सरकार कश्मीर के मौजूदा हालात पर आज संसद में बयान दे सकती है।

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Aug 2019, 9:39 AM IST