हालात

Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: 88 सीट पर 61 प्रतिशत मतदान, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा, यूपी में सबसे कम वोटिंग

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। शाम 5 बजे तक त्रिपुरा, मणिपुर में सबसे ज्यादा 76% और UP में सबसे कम 52% वोटिंग है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दूसरे चरण में 88 सीट पर 61 प्रतिशत मतदान, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा, यूपी में सबसे कम वोटिंग

नैनीताल के पाइंस के जंगलों में लगी भयानक आग

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को नैनीताल के पाइंस के जंगलों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस आग में जंगल के बड़े हिस्से के साथ ही आईटीआई भवन भी आंशिक रूप से जल गया है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

जम्मू कश्मीर के रामबन के गांव में करीब 1 किलोमीटर तक जमीन धंसने से 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए

जम्मू कश्मीर में रामबन से 6 किलोमीटर दूर पेरनोट गांव में कल रात से रामबन-गूल रोड पर करीब 1 किलोमीटर तक जमीन धंसने से करीब 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

 कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे का दावा- राज्य में बीजेपी के सारे गढ़ ध्वस्त हो जाएंगे

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. मतदान हमारे लिए बेहद अनुकूल रहा है... चुनाव के दूसरे चरण और यहां तक कि तीसरे चरण में जहां शेष कर्नाटक आता है, वहां भाजपा के पुराने गढ़ पूरी तरह से टूट जाएंगे। तो कुल मिलाकर, जून में कांग्रेस द्वारा इंडिया अलायंस के लिए दिए गए आंकड़ों से आप काफी आश्चर्यचकित होंगे।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 'सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह लापता, पिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 'सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उनका बेटा 22 अप्रैल को दिल्ली स्थित अपने आवास से मुंबई के लिए रवाना हुआ था और तब से वह गुम हैं। उनके पिता ने शिकायत में कहा कि वह न तो मुंबई पहुंचे और न ही घर लौटे और उनका फोन भी नहीं मिल रहा है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रहे हैं।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

लोकसभा चुनावः मणिपुर के उखरुल में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया गया

बिहार में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 58 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। दूसरे चरण में 93.96 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए थे। दूसरे चरण के चुनाव में 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दूसरे चरण में शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा कटिहार में 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि, किशनगंज में 64, पूर्णिया में 59.94, बांका में 54 तथा सबसे कम भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पिछले चुनाव में इन संसदीय क्षेत्रों में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया। अत्यधिक गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच मतदाता घरों से निकले। पहले चरण के मतदान से दूसरे चरण में अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस चरण में कुल 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया है। सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी भागलपुर और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं। जबकि, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

दूसरे चरण का मतदान संपन्न, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा, तो उत्तर प्रदेश में सबसे कम वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा, मणिपुर में सबसे ज्यादा 77% और 76% और यूपी में सबसे कम 52% वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक असम 70.66%, बिहार 53.03%, छत्तीसगढ़ 72.13%, जम्मू और कश्मीर 67.22%, कर्नाटक 63.90%, केरल 63.97% मध्य प्रदेश 54.83%, महाराष्ट्र 53.51%, मणिपुर 76.06%, राजस्थान 59.19%, त्रिपुरा 77.53%, उत्तर प्रदेश 52.74% और पश्चिम बंगाल में 71.84% मतदान दर्ज हुआ है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 53.03 प्रतिशत मतदान

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे तक 53.03 प्रतिशत हुआ।बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 56.12, 55.54, 55.14, 47.26 और 49.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,322 मतदान केंद्र बनाये थे तथा कुल 11,270 बैलेट यूनिट, 11,238 कंट्रोल यूनिट और 12,447 वीवीपैट की व्यवस्था की गयी थी ।

इन पांच सीट पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच, बहुजन समाज पार्टी के चार, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल के दो प्रत्याशी शामिल हैं।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

पश्चिम बंगाल के रायगंज में मतदान संपन्न होने के बाद EVM और VVPAT सील किया गया

दूसरे चरण के 88 सीटों पर मतदान समाप्त, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा और यूपी में सबसे कम वोटिंग

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। शाम 5 बजे तक त्रिपुरा, मणिपुर में सबसे ज्यादा 76% और UP में सबसे कम 52% वोटिंग हुई है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

उत्तर प्रदेश: नोएडा में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

असम: नागांव में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, EVM मशीनों को सील किया गया

त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 69.48 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक 69.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस बंदोपाध्याय ने बताया कि सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह जल्दी ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजे तक मतदान प्रतिशत 54.98 था।

एस बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘अंतिम रिपोर्ट आने तक लगभग सभी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं। आदिवासियों ने भी कड़ी सुरक्षा के बीच अंदरूनी इलाकों में मतदान में हिस्सा लिया... मतदान काफी हद तक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहा।’’ उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को कुछ मतदान केंद्रों से शिकायतें मिली थीं, लेकिन उन पर तुरंत ध्यान दिया गया।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया मंच के माध्यम से सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में इन सीटों पर कुल 13.96 लाख मतदाताओं में 7.02 लाख पुरुष, 6.94 लाख महिलाएं और 13 ट्रांसजेंडर हैं, जो नौ उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

कांग्रेस ने सूरत लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कुम्भाणी को पार्टी से निलंबित किया

कांग्रेस की गुजरात इकाई ने सूरत लोकसभा सीट के प्रत्याशी रहे नीलेश कुम्भाणी को शुक्रवार को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। विसंगतियों के कारण कुम्भाणी का नामांकन पत्र खारिज हो जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।

कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने गहन चर्चा के बाद कुम्भाणी को निलंबित करने का फैसला किया है। यह भी बताया कि पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि नामांकन पत्र उनकी घोर लापरवाही या ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उनकी मिलीभगत’’ के कारण रद्द हुआ।

बाबू पटेल की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कहा, ‘‘ आपके प्रति निष्पक्ष रहते हुए हमने पूरा मामला समझाने के लिए आपको भरपूर समय दिया है, लेकिन पार्टी अनुशासन समिति के सामने आने के बजाय आप संपर्क से बाहर रहे। अधिकारियों द्वारा आपका फॉर्म खारिज किये जाने के बाद भाजपा ने अन्य आठ नामांकन पत्र भी वापस करवा लिए। इससे सूरत के लोग अपने मताधिकार से वंचित हो गए हैं।’’

विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आपकी इस हरकत से सूरत की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है और अलग-अलग तरीके से अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। कांग्रेस ने आपको छह साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।’’ कुम्भाणी का नामांकन पत्र 21 अप्रैल को खारिज कर दिया गया था क्योंकि उनके तीन प्रस्तावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को हलफनामा देकर दावा किया था कि दस्तावेज पर हस्ताक्षर उनके नहीं थे।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

कर्नाटक: अभिनेता शिव राजकुमार अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे

ओडिशा में नबरंगपुर के उमरकोट में चुनाव अधिकारियों ने BJD नेता वीके पांडियन के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली

मीसा भारती ने '400 पार' नारे पर पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- देश ने उनकी विदाई तय कर ली है

पाटलीपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी डॉ मीसा भारती ने कहा कि पीएम आरोप लगा रहे हैं। क्या वह अपने ही नेताओं के बयान नहीं सुन पा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उन्हें 400 चाहिए क्योंकि वे संविधान में संशोधन करना चाहते हैं। वे '400 पार' क्यों चाहते हैं?... मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने गरीब आदमी का पैसा विदेश भागे पूंजीपतियों को क्यों दिया। चुनावी बांड पर जवाब क्यों नहीं दे रहे पीएम?...देश ने उनकी विदाई तय कर ली है...जब गरीबों का राज होता है तो उसे 'जंगलराज' कहते हैं। अब जो घटनाएं हो रही हैं, क्या ये 'मंगल-राज' है.

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

अभिनेता आशुतोष राणा ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में डाला अपना वोट, लोगों से की हर हाल में मतदान की अपील

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में अपना वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि आप जहां भी हों, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि इसके माध्यम से आप अपना भविष्य बनाएंगे और अपना भाग्य निर्धारित करेंगे। अत: यदि हमारे पूर्वजों ने हमें आजादी का आशीर्वाद दिया है तो उसे बरकरार रखने और पुष्पित-पल्लवित करने की जिम्मेदारी हमारी है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

एम्बुलेंस से वोट देने पहुंची हार्ट सर्जरी की मरीज, महिलाओं और बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाता अपने काम को किनारे रखकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। मतदाताओं में मरीज, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या अच्छी खासी है।

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही थी। नोएडा के मेरीगोल्ड स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर महिला निर्मला यादव एम्बुलेंस से पहुंची। महिला की कुछ दिन पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। 75 साल की महिला का कहना है कि मैं सुबह से बहुत परेशान थी कि वोट कैसे डालूंगी। जिसके बाद एक निजी संस्था की एम्बुलेंस में बैठकर मैं वोट डालने आई हूं। वोट डालने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

PM मोदी बिहार आ रहे हैं तो जबाव क्यों नहीं दे रहे हैं कि 10 साल बीत गए, बिहार में कब फैक्ट्री लगेगी?: मीसा भारती

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, "PM जो आरोप लगा रहे हैं क्या वे अपने नेताओं का बयान नहीं सुन रहे हैं? उनके नेता कह रहे हैं कि हमें 400 पार करना है क्योंकि हम संविधान में संशोधन करना चाहते हैं...PM मोदी बिहार आ रहे हैं तो जबाव क्यों नहीं दे रहे हैं कि 10 साल बीत गए, बिहार में कब फैक्ट्री लगेगी?...चीनी मिलों की चाय PM कब पीएंगे?"

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।

निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 50.27 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं, बांसवाड़ा सीट पर सबसे अधिक 60.01 प्रतिशत जबिक टोंक-सवाई माधोपुर में सबसे कम 42.61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

राज्य में शुक्रवार को बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और नौ बजे तक 11.78 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत जबकि दोपहर एक बजे तक 40.39 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा- मतदान करना आपका हक है

वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, "मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है...मैं एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा कि वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें..."

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

दोपहर 3 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक असम में 60.32 प्रतिशत, बिहार में 44.24 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 57.76 प्रतिशत, कर्नाटक में 50.93 प्रतिशत, केरल में 51.64 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 46.50 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 43.01 प्रतिशत, मणिपुर में 68.48 प्रतिशत, राजस्थान में 50.27 प्रतिशत, त्रिपुरा में 68.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 60.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

दूदू: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने अपना वोट डाला

देश भर में सभी क्षेत्रीय दल बीजेपी के खिलाफ जीत रहे हैं- समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव

यूपी के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। देश भर में सभी क्षेत्रीय दल बीजेपी के खिलाफ जीत रहे हैं।"

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

कर्नाटक: अभिनेता दर्शन ने आज बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में मतदान केंद्र पर मतदान किया

पश्चिम बंगाल के मतदाताओं में वोट को लेकर दिख रहा उत्साह

दोपहर 1 बतक कितना मतदान हुआ?

  • उत्तर प्रदेश: 35.73 फीसदी मतदान

  • बिहार: 33.80 फीसदी मतदान

  • मध्य प्रदेश: 38.96 फीसदी मतदान

  • छत्तीसगढ़: 53.09 फीसदी मतदान

  • राजस्थान: 40.39 फीसदी मतदा

  • महाराष्ट्र: 31.77 फीसदी मतदान

  • जम्मू-कश्मीर: 42.88 फीसदी मतदान

  • पश्चिम बंगाल: 47.29 फीसदी मतदान

  • असम: 46.31 फीसदी मतदान

  • केरल: 39.26 फीसदी मतदान

  • कर्नाटक: 38.23 फीसदी मतदान

  • त्रिपुरा: 54.47 फीसदी मतदान

  • मणिपुर: 54.26 फीसदी मतदान

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

मणिपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मद्देनजर इंफाल में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई 

आज प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता मीसा भारती की प्रतिक्रिया  

आज प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "क्या वे बिहार में कोई फैक्ट्री लगवाएंगे? पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। अब अगले 5 साल के लिए मौका मांग रहे हैं। देखते हैं वे क्या नया वादा लेकर आए हैं।"

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

केरल: त्रिशूर में फिल्म अभिनेता टोविनो थॉमस ने इरिंगलाकुडा गर्ल्स स्कूल में मतदान किया 

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिकों ने लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में मतदान किया

13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह 11 बजे कहां कितना मतदान हुआ?

  • उत्तर प्रदेश- 24.31 फीसदी मतदान

  • बिहार- 21.68 फीसदी मतदान

  • मध्य प्रदेश- 28.15 फीसदी मतदान

  • छत्तीसगढ़- 35.47 फीसदी मतदान

  • राजस्थान- 26.84 फीसदी मतदान

  • महाराष्ट्र- 18.83 फीसदी मतदान

  • कर्नाटक- 22.34 फीसदी मतदान

  • पश्चिम बंगाल- 31.25 फीसदी मतदान

  • असम - 27.43 फीसदी मतदान

  •  जम्मू-कश्मीर- 26.61 फीसदी मतदान

  • केरल- 25.61 फीसदी मतदान

  •  त्रिपुरा- 36.42 फीसदी मतदान

  • मणिपुर- 33.22 फीसदी मतदान

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, केरल में सुबह 11 बजे तक 24% मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। निर्वाचन आयोग ने केरल की सभी 20 सीटों पर हो रही वोटिंग का आंकड़ा जारी किया है। आयोग के मुताबिक, केरल की सभी सीटों सुबह 11 बजे तक 24 मतदान हुआ है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

कर्नाटक की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.21 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर पहले दौर के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है और शुरुआती दो घंटों में अनुमानित 9.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक और सुबह की सैर करने वाले लोग मतदान करने के लिए आ रहे हैं।

निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक लगभग 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की इन 14 लोकसभा सीटों में से सबसे अधिक 14.33 प्रतिशत मतदान दक्षिण कन्नड़ में हुआ, इसके बाद उडुपी-चिकमंगलूर में 12.82 प्रतिशत और चामराजनगर और मांड्या में सबसे कम 7.70 प्रतिशत मतदान हुआ। बेंगलुरु शहर के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में बेंगलुरु दक्षिण में 9.08 प्रतिशत, बेंगलुरु उत्तर में 8.64 प्रतिशत और बेंगलुरु दक्षिण में 8.14 प्रतिशत मतदान हुआ।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.82 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 13.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह सभी छह लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक दमोह में 13.34 प्रतिशत, होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत, खजुराहो में 13.44 प्रतिशत, रीवा में 13.27 प्रतिशत, सतना में 13.59 प्रतिशत और टीकमगढ़ में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी याचिकाएं, बैलेट पेपर की मांग भी ठुकराई

दूसरे चरण के मतदान के बीच सुप्रीम कोर्ट में वीवीपैट पर फैसला आ गया है। VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी याचिकाएं, बैलेट पेपर की मांग ठुकरा दी। फैसले के बाद वकील प्रशांत भूषण ने कहा, "हमने कहा कि ईवीएम में प्रोग्रामेबल मेमोरी होती है क्योंकि सिंबल लोडिंग होती है और इसीलिए, अगर आपने कोई दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम अपलोड किया है तो उसमें हेरफेर किया जा सकता है। इसलिए, यह जरूरी है कि वीवीपैट का पेपर ट्रेल ऑडिट किया जाए।"

उन्होंने कहा, "सभी वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाती है, क्योंकि वीवीपैट में भी काला शीशा लगाया गया था, इसलिए हम अनुरोध कर रहे थे कि इसे पारदर्शी शीशे से बदल दिया जाए या पर्ची को मतदाता को सौंप दिया जाए और फिर मतपेटी में डाल दिया जाए ताकि बाद में इसकी गिनती की जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने हमारी सभी मांगें खारिज कर दीं और कहा कि अगर सभी बैलेट पेपर पर बारकोड लगाया जाए तो इसकी जांच की जाए कि क्या इसकी गिनती मशीन से की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद सिंबल लोडिंग यूनिट को भी कम से कम 45 दिनों के लिए सील कर दिया जाना चाहिए ताकि अगर कोई याचिका दायर हो और कोर्ट कुछ आदेश दे तो उसका ध्यान रखा जा सके।''

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 9.84 प्रतिशत मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दो घंटे के भीतर औसतन 9.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9.00 तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 8.32 प्रतिशत, 12.01 प्रतिशत, 9.36 प्रतिशत, 8.92 प्रतिशत और 10.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 9322 मतदान केंद्र बनाये गए हैं तथा कुल 11270 बैलेट यूनिट, 11238 कंट्रोल यूनिट और 12447 वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

केरल: फिल्म अभिनेता और निर्माता टोविनो थॉमस ने त्रिशूर के इरिंगलाकुडा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

तिरुवनंतपुरम: पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता ए. के. एंटनी ने मतदान किया

महाराष्ट्र: अमरावती के बेलोरा मतदान केंद्र पर एक दूल्हे ने मतदान किया

यूपी के गाजियाबाद में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे मतदाता

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने मतदान किया

केरल: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर मतदान करने के लिए कतार में लगे

राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला

राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, "हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।"

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

केरल: तिरुवनंतपुरम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने वट्टियूरकावु लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया

यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक तंगी से जूझ रही जनता को राहत पहुंचाने का चुनाव है। मेरी आप देशवासियों से अपील है कि भारी संख्या में मतदान करें, अपने मुद्दों पर मतदान करें और इस बार जनता की सरकार बनाएं जो सिर्फ आपके लिए काम करे।”

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

रुझान साफ हैं, जनता देश में सरकार बदलने के लिए मतदान कर रही है- कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा, "रुझान साफ हैं, जनता देश में सरकार बदलने के लिए मतदान कर रही है। पहले कहा जाता था कि भाजपा उत्तर में 'हाफ' और दक्षिण में साफ, लेकिन अब वो 'हाफ' भी नहीं बची है।"

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने बेंगलुरू के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया

जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र से मतदान किया

बेंगलुरु: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया

मुझे विश्वास है कि अलपुझा के लोग मेरा साथ देंगे- के.सी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव व अलपुझा से कांग्रेस उम्मीदवार के.सी वेणुगोपाल ने कहा, "अलपुझा के लोगों ने मुझे अपने दिल में थोड़ी सी जगह दी है, मेरा दिल भी अलपुझा के लिए है, मुझे विश्वास है कि अलपुझा के लोग मेरा साथ देंगे। पहले चरण के चुनाव के बाद पीएम मोदी घबराए हुए हैं इसलिए यह सब कह रहे हैं।"

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के शिक्षा मंत्री और CPIM नेता वी. शिवनकुट्टी ने मतदान किया

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए लोग मतदान करने कानपुर के एक मतदान केंद्र पहुंचे

लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

आपका वोट तय करेगा अगली सरकार चंद अरबपतियों की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।”

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है- पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना। जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना।"

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

लोकसभा चुनाव: नोएडा में सपरिवार मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया

एर्नाकुलम: केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला

राजस्थान: पूर्व सीएम अशोक गहलोत और जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया

कर्नाटक: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

 केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Apr 2024, 7:31 AM IST