हालात

लोकसभा चुनाव: ईवीएम प्रशिक्षण के बाद बिजनौर, मुजफ्फरनगर के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

बिजनौर और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्रों के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह मेरठ के विक्टोरिया पार्क पहुंची।

फोटो: ians
फोटो: ians 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। बिजनौर और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्रों के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह मेरठ के विक्टोरिया पार्क पहुंची। विक्टोरिया पार्क में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन के साथ रवाना हुईं।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के आलावा अन्य अधिकारी सुबह से ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।

Published: undefined

चुनाव को लेकर 742 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं, वहीं प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल हैं।

चुनाव में करीब 2968 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अन्य कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि बिजनौर और मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी प्रस्थान कर रही है और सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में 369 और सरधना विधानसभा क्षेत्र में 373 पोलिंग बूथों की व्यवस्था की गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined