हालात

यूपी के ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, रबूपुरा में निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरा, 4 मजदूरों की मौत, 7 घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। नगला हुकम सिंह गांव में बन रही एक इमारत का लेंटर अचानक भरभराकर ढह गया, जिसमें काम कर रहे 11 मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

Published: undefined

4 मजदूरों की मौत की पुष्टि

शुरुआती सूचना पुलिस को यह मिली थी कि केवल 5 मजदूर मलबे में फंसे हैं। लेकिन SDRF और पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया, तब पता चला कि कुल 11 मजदूर अंदर फंसे थे। कड़ी मशक्कत के बाद 4 मजदूरों के शव बरामद किए गए, जबकि 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Published: undefined

शटरिंग हटाने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, इमारत की तीसरी मंजिल पर शटरिंग हटाने का काम चल रहा था। मजदूर शटरिंग को नीचे से निकाल रहे थे कि तभी अचानक पूरी छत का लेंटर धड़ाम से गिर पड़ा। माना जा रहा है कि निर्माणाधीन स्ट्रक्चर कमजोर था या शटरिंग सपोर्ट पर्याप्त मजबूत नहीं लगाए गए थे। वास्तविक कारणों की पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही होगी।

Published: undefined

स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे

हादसे के तुरंत बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मजदूरों को निकालने के लिए दौड़े, लेकिन भारी मलबे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस, SDRF और अन्य रेस्क्यू टीमें पहुंचीं और मशीनों की मदद से ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू में कई घंटे लगे।

Published: undefined

ठेकेदार से पूछताछ शुरू

पुलिस ने इमारत का निर्माण कराने वाले ठेकेदार और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शटरिंग सपोर्ट पर्याप्त मजबूती के साथ नहीं लगाया गया था, जिससे लेंटर का भार नहीं झेल सका।

स्थानीय प्रशासन ने भी स्थल का निरीक्षण किया है और कहा कि निर्माण स्वीकृति, सुरक्षा मानक, सामग्री की गुणवत्ता और काम की तकनीकी प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined