हालात

भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस की पदयात्रा के साथ चल रहा जनसैलाब, 'भारत यात्रियों' की कई खास तस्वीरें आईं सामने

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। जैसे जैसे ये पदयात्रा आगे बढ़ रही है, इसमें हजारों लोग जुड़ रहे हैं। यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है। जिधर देखो उधर पदयात्री नजर आ रहे हैं। पदयात्रियों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।

ऐशलिन मैथ्यू
ऐशलिन मैथ्यू 

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज दूसरा दिन है। कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम में दूसरे दिन की यात्रा शुरू करने से पहले कैंप में तिरंगा झंडा फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई।

Published: undefined

इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे दिन की शुरुआत की। पार्टी सांसद राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता और सांसद पी. चिदंबरम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य ने कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम में पदयात्रा शुरू की।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कन्याकुमारी के 'विवेकानंद पॉलिटेक्निक' से 118 अन्य "भारत यात्रियों '' और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की।

Published: undefined

पार्टी ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

Published: undefined

जैसे-जैसे पदयात्रा आगे बढ़ रही है, इसमें हजारों लोग जुड़ रहे हैं। यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है। जिधर देखो उधर पदयात्री नजर आ रहे हैं। पदयात्रियों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।

Published: undefined

गौरतलब है कि कन्याकुमारी में बुधवार शाम को 5 बजे जनसभा का आयोजन किया गया था। इसके बाद 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत हुई थी।

Published: undefined

यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी गए थे। पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी, और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी।

Published: undefined

पदयात्रा दो बैच में चल रही है, एक सुबह 7 से 10:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक। औसतन रोजाना लगभग 22-23 किमी चलने की योजना है। पार्टी ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को 'भारत यात्रियों' के रूप में वर्गीकृत किया है, जो कन्याकुमारी से श्रीनगर तक पूरी दूरी तय करेंगे। कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की 3,570 किलोमीटर की यह यात्रा लगभग पांच महीने में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल