केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन कई राज्यों में प्रदर्शन हिंसक हो रहा है। लेकिन सरकार आंखें मूदे बैठी है। सरकार की ओर से इन युवाओं को अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। उधर, कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं की जायज मांगों के समर्थन में खड़ी है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन युवाओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। सोनिया गांधी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से शांति की अपील की है और संयम से सरकार के सामने अपनी बात रखने की बात कही है और देश के युवाओं के नाम एक संदेश जारी किया है।
Published: 18 Jun 2022, 2:46 PM IST
मेरे प्रिय युवा साथियों,
आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं । सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल में भर्ती ना होने का दर्द मैं समझ सकती हूं। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है।
मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की है, जो कि पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ साथ कई पूर्व सैनिक व रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य , अहिंसा, संयम और शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे।
मैं आपसे भी अनुरोध करती हूं कि अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है।
Published: 18 Jun 2022, 2:46 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Jun 2022, 2:46 PM IST