हालात

'500 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं...', किश्तवाड़ आपदा को लेकर फारूक अब्दुल्ला का दावा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “आज के दिन की बधाई हो, लेकिन मन बेहद दुखी है। मुझे लगता है कि किश्तवाड़ में अब भी 500 से अधिक लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।”

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोटी गांव में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। घटना के बाद इलाके में बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किश्तवाड़ की इस विनाशकारी घटना की पूरी जानकारी दी है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया। मैंने उन्हें स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में अवगत कराया। इस कठिन समय में प्रधानमंत्री के सहयोग और केंद्र द्वारा दी जा रही मदद के लिए हम आभारी हैं।”

Published: undefined

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “आज के दिन की बधाई हो, लेकिन मन बेहद दुखी है। मुझे लगता है कि किश्तवाड़ में अब भी 500 से अधिक लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।” उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कहा, “आज का दिन आंसुओं और खुशियों का मिला-जुला रहा।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined