हालात

मुंबई : निर्माणाधीन इमारत का स्लैब ढहने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन 20 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के स्लैब का कुछ हिस्सा ढह गया।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई के मलाड में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना मलाड पूर्व के गोविंद नगर इलाके में दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हुई।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन 20 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के स्लैब का कुछ हिस्सा ढह गया।’’

उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों को पास के एम. डब्ल्यू. देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि दो अन्य का उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined