हालात

कोरोना संकट के बीच NASA ने शेयर की भारत की चौंका देने वाली तस्वीर, लॉकडाउन से साफ हुई 20 साल से गंदी देश की हवा

कोरोना लॉकडाउन के चलते जहां कोरोना वायरस के प्रसार से लड़ने में मदद मिल रही है, साथ ही साथ पर्यावरण पर भी इसका चौंका देने वाला असर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के चलते प्रदूषण का लेवल तेजी से नीचे आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है। कोरोना महामारी से मरने वाली की संख्या करीब पौने दो लाख से ज्यादा पहुंच गई है। जबकि, 25 लाख से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित है। कोरोना संकट से बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है। एक ओर लॉकडाउन से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं, तो दूसरी ओर प्रकृति के लिए अच्छे दिन साबित हो रहे है। लॉकडाउन की वजह से हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। इसकी पुष्टि नासा ने की है। नासा के अनुसार, उत्तर भारत में पिछले 20 साला में वायु प्रदूषण में ऐसी गिरावट दर्ज की गई है।

Published: 23 Apr 2020, 4:32 PM IST

नासा ने सैटेलाइट तस्वीर जारी करते हुए कहा, “भारत में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है और यहां रहने वाले लगभग 130 करोड़ लोग अपने घरों में हैं। देश में लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री, कार, बस, ट्रक, ट्रेन, विमानों की उड़ान बंद है।” बता दें कि इन गतिविधियों के रुकने के बाद नासा के सैटेलाइट सेंसर भारत की जो तस्वीर कैप्चर की है वो चौंका देने वाली है।

Published: 23 Apr 2020, 4:32 PM IST

यूनिवर्सिटीज़ स्पेस रिसर्च एसोसिएशन के पवन गुप्त ने कहा, “हमें पता था कि लॉकडाउन के दौरान हम कई स्थानों पर वायुमंडलीय संरचना में परिवर्तन देखेंगे, लेकिन मैंने इतने कम एयरोसोल लेवल को कभी नहीं देखा।”

Published: 23 Apr 2020, 4:32 PM IST

स्टेट ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशिया के एक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस जी वेल्स ने ट्वीट किया और कहा कि नासा के द्वारा ली गई यह तस्वीरें भारत में 20 साल के सबसे कम प्रदूषण को दिखाती हैं। जब भारत और दुनिया के देशों में यातायात फिर शुरू होगा तो हमें साफ हवा के लिए प्रयासों को ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का झटका, अगले सवा साल तक नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता

Published: 23 Apr 2020, 4:32 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Apr 2020, 4:32 PM IST