कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने रविवार को बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा जैसे धार्मिक नेताओं का ‘राजनीतिक इस्तेमाल’ करने का आरोप लगाया।
Published: undefined
एक प्रेस वार्ता में अनवर से शास्त्री के गोपालगंज दौरे के बारे में पूछा गया था। शास्त्री के यहां सोमवार तक रहने की संभावना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मुझे इन धार्मिक नेताओं के कहीं भी जाने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, मुझे आश्चर्य है कि उन्हें हमेशा चुनाव वाले क्षेत्रों में क्यों भेजा जाता है।’’
अनवर ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि राजग इन ‘बाबाओं’ का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा है, क्योंकि वह शासन के मामले में अपने निराशाजनक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ चुनावों में लोगों का सामना करने को लेकर चिंतित है।’’
Published: undefined
शास्त्री (29) अपने भाषणों में भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की जरूरत बताते रहे हैं, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। विपक्षी दलों का दावा है कि उन्हें धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए बीजेपी द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined