
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में एक और महत्वपूर्ण सुराग मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से 9MM कैलिबर के तीन कारतूस बरामद किए गए हैं जिनमें दो जिंदा और एक खाली खोखा शामिल है। इस जानकारी के सामने आने के बाद जांच एजेंसियों की गतिविधि और तेज हो गई है।
Published: undefined
आपको बता दें, 9MM कैलिबर के कारतूस आम नागरिकों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। आमतौर पर ये कारतूस सुरक्षा बलों, पुलिस या विशेष अनुमति वाले व्यक्तियों के पास ही पाए जाते हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि इतनी संवेदनशील लोकेशन पर यह कारतूस आखिर पहुंचे कैसे।
जांच टीम को कारतूस तो मिले हैं, लेकिन उनसे जुड़े किसी हथियार का कोई निशान नहीं है। न कोई पिस्तौल, न कोई पार्ट। इससे यह रहस्य और गहरा गया है कि क्या ये कारतूस घटना से पहले ही वहां मौजूद थे या किसी ने बाद में फेंके।
Published: undefined
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हथियार और कारतूस भी जांचे गए और सभी का रिकॉर्ड सही पाया गया। इससे संकेत मिलता है कि बरामद कारतूस किसी बाहरी व्यक्ति के हो सकते हैं।
अब दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि 9MM कारतूस वहां कैसे पहुंचे और क्या इनका कार ब्लास्ट से कोई सीधा संबंध है। फॉरेंसिक टीम भी कारतूसों की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इन्हें हाल ही में चलाया गया था या नहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined