हालात

पूरे उत्तर प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू, शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

अभी तक प्रदेश में उन्हीं जिलों में नाइट कर्फ्यू था, जहां हालात ज्यादा खराब थे। लेकिन पिछले कई दिनों से पूरे सूबे में कोरोना मामलों की लगातार बढ़ती संख्या और अस्पतालों में मचे कोहराम को देखते हुए आज से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।

फोटो सौजन्यः पत्रिका
फोटो सौजन्यः पत्रिका 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या और अस्पतालों में मची चीख-पुकार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम इलेवन के साथ बैठक कर सूबे में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 500 से एक्टिव केस वाले सभी जिलों में आज रात से ही नाइट कर्फ्यू लगाने के भी आदेश दिए।

Published: undefined

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हालात पर अफसरों के साथ बैठक में कहा कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण बंदी (लॉकडाउन) प्रभावी रहेगी। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना के 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

Published: undefined

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना वायरस की इस विभीषिका के बीच संयम और धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान है। जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं। बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो। नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Published: undefined

बता दें कि अभी तक प्रदेश में उन्हीं जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू था, जहां कोरोना से हालात ज्यादा खराब थे। लेकिन पिछले कई दिनों से पूरे सूबे में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या और अस्पतालों में मचे कोहराम को देखते हुए आज योगी सरकार ने पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अर्थतंत्र की खबरें: मोदी, पुतिन समेत दुनिया के 20 नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग और सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: पवन खेड़ा ने बिहार में जारी SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, चुनाव आयोग की नीयत में खोट है

  • ,
  • संजय राउत का दावा- उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA में घबराहट, आंध्र-तेलंगाना के सांसदों में बेचैनी ने बढ़ाई चिंता

  • ,
  • खेल: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दी पटखनी और इस स्पिनर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

  • ,
  • इजरायली रक्षा मंत्री ने गाजा को मलबे के ढेर में बदलने की दी धमकी, एक दिन पहले नेतन्याहू ने दिया था खतरनाक आदेश