हालात

उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड, पहाड़ों में पारा शून्य के नीचे, जानें दिल्ली के लिए क्या है मौसम का अनुमान

उत्तर भारत में भीषण ठंड और पहाड़ों पर माइनस तापमान के चलते दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर जारी है। दिल्ली में ठंड कब कम होगी इस पर मौसम विभाग का नया अनुमान सामने आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही। दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन तेज ठंडी हवाओं के कारण सुबह और रात में ठिठुरन से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले दो दिन भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड बनी रहेगी और इसी वजह से बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Published: undefined

कब मिलेगी ठंड से राहत?

IMD के अनुसार, 16 जनवरी से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि इससे पहले ठंड का असर पूरी तरह बना रहेगा। 15 से 19 जनवरी के बीच सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग ने बताया कि 15 और 16 जनवरी को दोपहर के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 जनवरी के बाद रात के तापमान में क्रमशः सुधार के आसार हैं।

Published: undefined

तापमान के आंकड़े क्या कहते हैं?

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम है।

पालम निगरानी केंद्र पर सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम होकर 16.5 डिग्री रहा। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री, लोधी रोड पर 3.0 डिग्री और आयानगर में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Published: undefined

ठंड के साथ फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा

सर्दी के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी चिंता बढ़ा रही है। पिछले दो दिनों से ‘खराब’ श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता मंगलवार को फिर ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गई। सुबह 9 बजे AQI 347 दर्ज किया गया, जो शाम 5 बजे बढ़कर 362 हो गया।

दिल्ली के छह निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी यानी 400 से ऊपर दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ऐप ‘समीर’ के अनुसार, सबसे प्रदूषित इलाका आनंद विहार रहा, जहां AQI 436 दर्ज किया गया। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-8 में 426, जहांगीरपुरी में 407, नेहरू नगर में 416, एनएसआईटी में 411 और रोहिणी में 406 AQI रिकॉर्ड किया गया।

Published: undefined

उत्तर भारत में भी ठंड का कहर

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री और नारनौल में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंजाब के नवांशहर स्थित बल्लोवाल सौंखरी में तापमान शून्य डिग्री तक गिर गया, जबकि चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रहा, जो पिछले नौ वर्षों में सबसे कम है।

Published: undefined

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार

IMD ने अनुमान जताया है कि 16 जनवरी से कश्मीर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी का दौर शुरू होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के कुकुमसैरी में तापमान -7.4 डिग्री और ताबो में -7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Published: undefined

क्या रखें सावधानी?

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और खराब हवा दोनों से सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने की हिदायत दी गई है।

कुल मिलाकर, दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड का यह दौर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अगले दो दिन चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं, इसके बाद ही मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined