हालात

कोटा में अब एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी

जांच के दौरान पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा कि वह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पा रहा है और इसके लिए उनसे क्षमा मांगता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

कोटा में अब एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी
कोटा में अब एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी फोटोः सोशल मीडिया

राजस्थान के कोटा में छात्रों की खुदकुशी का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब एक एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। गुरुवार सुबह उसका शव हॉस्टल के कमरे में मिला। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पाने के लिए उनसे माफी मांगी है।

Published: undefined

छात्र सुनील बैरवा कोटा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और मूल रूप से राजस्थान के बस्सी का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर उन्हें कोटा बुलाया गया है।

Published: undefined

जांच के दौरान पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा कि वह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पा रहा है और इसके लिए उनसे क्षमा मांगता है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सुनील हॉस्टल के तीसरे ब्लॉक में रहता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि सुनील बुधवार को जब पूरे दिन नजर नहीं आया, तो रात में हॉस्टल के अन्य छात्रों को शक हुआ। उन्होंने उसके कमरे में झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद तुरंत महावीर नगर थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • जसिंता केरकेट्टा को मिलेगा ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ और प्रभाशंकर प्रेमी को ‘दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान’

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बादल फटने के बाद मौके पर पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला, हालात की जानकारी ली

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से हालात भयावह, कई जगहों पर फंसे लोग, ट्रेन रद्द होने से लोग परेशान, स्टेशनों पर लगी भीड़

  • ,
  • अफगानिस्तान के काबुल में भयावह सड़क दुर्घटना, बस पलटने से 25 लोगों की मौत, 27 घायल

  • ,
  • दिल्ली उपराज्यपाल के फैसले का बढ़ा विरोध, वकीलों का प्रदर्शन, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने अधिसूचना वापस लेने की मांग की