बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जब एक फूल का गमला भेंट किया तो नीतीश ने उसे स्वीकार करते हुए वही गमला उस अधिकारी के सिर पर रख दिया। नीतीश की इस हरकत से अधिकारी समेत मंच पर मौजूद तमाम लोग हतप्रभ रह गए और झेंपते हुए देखे गए। नीतीश के इस बर्ताव को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने उनकी ‘मानसिक स्थिति’ पर सवाल उठाए हैं।
Published: undefined
यह घटना पटना के एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में हुई, जहां मुख्यमंत्री ने लगभग 10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 20 नवनियुक्त संकाय सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान जब अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) एस सिद्धार्थ ने कुमार को एक गमला भेंट किया जिसे लेने के तुरंत बाद कुमार ने उसे उसी अधिकारी के सिर पर रख दिया, जिससे वहां उपस्थित लोग अचंभित रह गए।
Published: undefined
एस सिद्धार्थ ने सीएम की हरकत पर झेंपते हुए तुरंत उस गमले को सिर से हटा दिया और वहां से चले गए, इस दौरान वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। इस पूरे प्रकरण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह घटना भी मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से किए गए असामान्य बर्ताव की घटनाओं की सूची में शामिल हो गई है।
Published: undefined
मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने इस लेकर नीतीश की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली और शर्मनाक है। तिवारी ने दावा किया, ‘‘उनकी गतिविधियां राज्य को शर्मसार कर रही हैं। इससे पता चलता है कि उनका दिमाग उनके नियंत्रण में नहीं है। उन्हें नौकरशाहों का एक समूह नियंत्रित कर रहा है। वह बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं।’’
Published: undefined
इससे पहले इसी तरह की एक घटना में मार्च में पटना में ‘सेपक टाकरा विश्व कप’ के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान से पहले सीएम नीतीश कुमार अचानक मंच से चले गए थे। उससे पहले पिछले साल नवंबर में उन्होंने दरभंगा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी। वहीं एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान जब सभी सावधान मुद्रा में थे तो नीतीश हाथ जोड़कर सबको नमस्कार करने लगे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined