ओडिशा में यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा की मौत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के विरोध में कांग्रेस समेत आठ विपक्षी दलों ने गुरुवार को ओडिशा बंद का आह्वान किया, जिसे राज्यभर में भारी जनसमर्थन मिला। बंद के दौरान विभिन्न जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। कहीं ट्रेन रोकी गई तो कहीं सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। जगह-जगह बाजार बंद रहे और यातायात पूरी तरह ठप नजर आया।
Published: undefined
भद्रक जिले में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर टायर जलाए, जिससे ट्रकों की लंबी कतार लग गई और यातायात घंटों बाधित रहा। रेलवे ट्रैक पर भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। वहीं भुवनेश्वर में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बसों का चक्काजाम कर दिया, जिससे यात्री पैदल ही घर लौटने को मजबूर हो गए। कई प्रमुख बाजारों और दुकानों को बंद रखा गया और पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा, “यह सिर्फ एक बंद नहीं, बल्कि पीड़िता को न्याय दिलाने का संकल्प है। राज्य के कोने-कोने से हज़ारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। जनता का भरपूर समर्थन हमारे साथ है। सरकार की चुप्पी और कार्रवाई में लचर रवैये ने लोगों को नाराज कर दिया है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द न्याय नहीं दिया तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
इस बंद में कांग्रेस के अलावा बीजू जनता दल (बीजेडी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) , सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) जैसे प्रमुख विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे। मयूरभंज, कटक, बालासोर, संबलपुर और राउरकेला जैसे इलाकों में भी व्यापक प्रदर्शन हुए।
Published: undefined
12 जुलाई को बालासोर के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की एक 20 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न से परेशान होकर कॉलेज के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था। उसे गंभीर हालत में भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां 14 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया। यह घटना पूरे ओडिशा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर चुकी है।
इस घटना के बाद सरकार के खिलाफ जनता और राजनीतिक दलों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा है कि प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और दोषियों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined