हालात

दिल्ली चुनाव में AAP की हार पर स्वाति मालीवाल बोलीं- बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे सच्चाई के सामने...

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं आज काफी भावुक हूं, हमने इस जीत के लिए बड़ा संघर्ष किया। आम आदमी पार्टी को हराने के लिए, मेरे ऊपर बहुत सारे अत्याचार हुए और मैंने सहन किया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी को लगातार घेर रही हैं। इस बीच, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहीं।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं आज काफी भावुक हूं, हमने इस जीत के लिए बड़ा संघर्ष किया। आम आदमी पार्टी को हराने के लिए, मेरे ऊपर बहुत सारे अत्याचार हुए और मैंने सहन किया। मैं उनसे लड़ी और आज इसलिए मैं बहुत भावुक हूं कि किस तरीके से मेरे ऊपर प्रताड़ना की गई, लेकिन बुराई कितनी भी ताकतवर हो, सच्चाई की ही जीत होती है। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं और जो मेरे सामने लोग थे, वे काफी ताकतवर थे। मैं तो एक आम इंसान की तरह थी, लेकिन आज सच्चाई की जीत हुई।

Published: undefined

इससे पहले उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर हनुमान मंदिर जाने की जानकारी दी थी। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के नतीजों को लेकर रविवार को एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने पिछले साल आई चुनौतियों से निपटने के लिए भगवान का आभार जताया।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, "पिछला वर्ष चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन भगवान का आशीर्वाद हर कदम पर साथ रहा। आज कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर प्रभु का धन्यवाद करने और आशीर्वाद रूपी ऊर्जा प्राप्त करने जा रही हूं। जय बजरंग बली।"

Published: undefined

27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली की 70 सीटों में से 48 पर भाजपा ने परचम लहराया। जबकि, 'आप' को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की छवि को सबसे ज्यादा डेंट करने का काम किया है। स्वाति मालीवाल ने कैमरे के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दुर्दशा की पोल खोलने का काम किया।

Published: undefined

दरअसल, स्वाति मालीवाल ने विधानसभा चुनाव के बीच लगातार बादली, देवली, विकासपुरी समेत अलग-अलग इलाकों पर जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की। वह सोशल मीडिया पर दिल्ली की बदहाली के वीडियो और तस्वीरें शेयर भी करती रहीं। वह गली-गली जाकर कूड़े के ढेर, मलिन बस्तियों में गंदे टॉयलेट, ओवरफ्लो सीवर, गंदे पानी की सप्लाई को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रहीं। यहां तक कि मतदान से ठीक पहले यमुना नदी के मुद्दे पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को कठघरे में खड़ा करने से पीछे नहीं हटी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined