
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य नया बिहार बनाना है, जिसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी।
Published: undefined
पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना के वेटरिनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं। उनकी उम्र हो चुकी है और उनके आसपास कोई भी अति पिछड़ा समाज का प्रतिनिधि नहीं है। वे सिर्फ ठगने का काम करते हैं।
Published: undefined
तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा, "उनके चाचा अचेत हो गए हैं और हाईजैक भी हो चुके हैं।" उन्होंने कहा कि अब बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है। हम नई सोच के हैं, नया बिहार बनाना है। उन्होंने कहा कि एनडीए के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है। केवल वोट बैंक बनाकर रखा है। जब हमारी सरकार बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा, बल्कि 'पावर बैंक' बनेगा।
Published: undefined
आरजेडी नेता ने बीजेपी पर कर्पूरी ठाकुर के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे नेता कर्पूरी ठाकुर ने सबसे पहले पिछड़ों को आरक्षण दिलाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि आज हम लोगों की ताकत के कारण केंद्र की सरकार को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की थी।
Published: undefined
तेजस्वी ने महागठबंधन की सरकार बनने पर अपने किए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं से वादा किया है कि कोई भी पढ़ा लिखा युवक घर पर नहीं बैठेगा। उन्होंने महागठबन्धन के 17 महीने की सरकार में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी जुबान पक्की है। हम जो कहते हैं, करेंगे। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार को रिस्पेक्ट देने वाला चुनाव है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined