हालात

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप, एक मिलियन डॉलर की मांग की

धमकी भरे ईमेल में लिखा था, "विषय- ब्लास्ट। ये आपके हवाई अड्डे के लिए आखिरी चेतावनी है। अगर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर पते पर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों के अंदर टर्मिनल-2 को विस्फोट करके उड़ा देंगे। एक और अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा।"

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मुंबई में बने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये धमकी 23 नवंबर को ईमेल की जरिए दी गई। इस मेल में 10 लाख डॉलर 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन में देने की मांग की गई।

Published: undefined

इस मामले पर मुंबई पुलिस ने कहा, "पुलिस ने ईमेल आईडी-quaidacasrol@gmail.com का उपयोग करके धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।"

धमकी भरे ईमेल में लिखा था, "विषय- ब्लास्ट। ये आपके हवाई अड्डे के लिए आखिरी चेतावनी है। अगर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर पते पर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों के अंदर टर्मिनल-2 को विस्फोट करके उड़ा देंगे। एक और अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा।"

Published: undefined

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस धमकी भरे ईमेल को भेजने वाले शख्स की पहचान करने में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस को कई धमके भरे कॉल आ चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined