बिहार की राजधानी पटना में चेकिंग के दौरान कार ने कई पुलिसकर्मियों को रौंद डाला। इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। दरअसल, पटना के अटल पथ पर बुधवार (11 जून, 2025) की रात वाहन चेकिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी की झंडा लगी एक स्कार्पियो कार वहां पहुंची और कई पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी। कार ने दूसरे वाहन में टक्कर मार दी जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों में से एक महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गई। वो नालंदा की रहने वाली थी। एसके पुरी थाने में उसकी पोस्टिंग थी। दो अन्य घायल पुलिसकर्मियों में एसआई दीपक कुमार और एएसआई अवधेश कुमार शामिल हैं।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने स्कार्पियो कार को रोकने का इशार किया, लेकिन कार ड्राइवर ने चेकिंग में सहयोग करने की जगह पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ा दी। जिससे मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। टक्कर लगने के बाद ड्यूटी पर मौजूद एसके पुरी थाने के तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।
घायल एसआई दीपक मणि, एएसआई अवधेश कुमार और महिला कांस्टेबल कोमल को गंभीर चोटें आई। उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कांस्टेबल कोमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है।
Published: undefined
टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो सवार ने वहां से भागने की कोशिश की और इसी क्रम में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे। मामले में टक्कर मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधीराज कायम हो गया है। वर्दी वाले भी अब यहां सुरक्षित नहीं है। बिहार का ये हाल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined