हालात

फाइजर ने भारत में कोरोना वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी का आवेदन लिया वापस, जानें क्या है वजह

फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी लेने के लिए दिए गए आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है। इससे पहले, कंपनी को ब्रिटेन और बहरीन में इस तरह की मंजूरी मिल चुकी थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी लेने के लिए दिए गए आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है। इससे पहले, कंपनी को ब्रिटेन और बहरीन में इस तरह की मंजूरी मिल चुकी थी।

Published: undefined

फाइजर के प्रवक्ता ने कहा, "अपने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी पाने के लिए फाइजर ने 3 फरवरी को ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लिया था। बैठक में हुए विचार-विमर्श और हमारी समझ के आधार पर मंजूरी के लिए और अधिक जानकारियों की जरूरत होगी, लिहाजा कंपनी ने इस समय अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।"

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि फाइजर अथॉरिटी के साथ जुड़ा रहेगा क्योंकि बाकी जानकारियां इकट्ठा करने के बाद कंपनी फिर से मंजूरी के लिए आवेदन करेगी। फाइजर अपने वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। ताकि इस वैक्सीन को भविष्य में उपयोग करने के लिए उपलब्ध कराया जा सके।"

Published: undefined

बयान में कहा गया है कि फाइजर प्राधिकरण के साथ संपर्क में रहेगा और निकट भविष्य में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जानकारी के साथ अनुमति के लिए फिर से आवेदन करेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined